Top 10 TV Gossips 30 May: मुनव्वर की दूसरी शादी पर अर्जुन बिजलानी का बड़ा बयान, शोएब ने बेटे को दिलाई फरारी

Top 10 TV Gossips 30 May: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिलीं। जहां निखिल पटेल ने अपने और दलजीत कौर के अलग होने पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं मुनव्वर फारूरी और मेहजबीन कोटवाला की शादी पर अर्जुन बिजलानी ने बयान दिया है।

30 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

30 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 30 May: टीवी की दुनिया में हर बार की तरह आज भी हलचल मची हुई है। किसी की शादी पर बन आई है तो किसी ने अपने करियर से जुड़ी अहम चीज का खुलासा किया है। दलजीत कौर संग तलाक की खबरों पर अब निखिल पटेल ने चुप्पी तोड़ी है और सारी चीजें बयां की हैं। वहीं दूसरी ओर दिव्या अग्रवाल ने बताया है कि उन्होंने तलाक की खबरों पर रिएक्शन क्यों दिया था। इन सबसे इतर निया शर्मा ने भी रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है। इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

फिलिस्तीन के लिए बिना-सोचे समझे पोस्ट करने वालों को राजीव अदातिया की फटकार
02 / 10

फिलिस्तीन के लिए बिना-सोचे समझे पोस्ट करने वालों को राजीव अदातिया की फटकार

​राजीव अदातिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर कर उन लोगों को फटकार लगाई है, जिन्होंने 'ऑल आईज ऑन रफा' को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उनका कहना है कि जो कभी फिलिस्तीन का नाम लेने से डरते थे। वो अचानक जाग उठे हैं। फिलिस्तीन और गजा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करो, लेकिन पहले ये बताओ कि ये हैं क्या। तब जाकर मैं तुम लोगों पर विश्वास करूंगा कि तुम कहना क्या चाहते हो।​और पढ़ें

तो इस वजह से दिव्या अग्रवाल ने तलाक पर दिया बयान
03 / 10

तो इस वजह से दिव्या अग्रवाल ने तलाक पर दिया बयान

​दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वह तलाक पर कोई बयान नहीं देना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि चीजें वक्त के साथ बदल जाएंगी। दिव्या ने आगे कहा, "मैं कोई बयान नहीं देना चाहती थी। लेकिन मेरी बुआ, चाची, चाचा और दोस्त कॉल करने लगे। ऐसे में मुझे सफाई देनी पड़ी। मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें, न कि निजी जिंदगी के बारे में।"​और पढ़ें

दीपिका-शोएब ने बेटे को तोहफे में दी फरारी
04 / 10

दीपिका-शोएब ने बेटे को तोहफे में दी फरारी

​शोएब इब्राहिम को उनके बेटे रुहान ने कुछ दिनों पहले अब्बा कहा था। इस बात से शोएब की खुशी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने बेटे को तोहफे में फरारी दे दी। हालांकि ये बच्चों वाली फरारी कार है। शोएब का कहना है कि वह बेटे के लिए इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते थे, क्योंकि वह अब बैठने लगा है।​

डॉक्टर पलकी के रूप में खूबसूरत लगीं अद्रिजा रॉय
05 / 10

डॉक्टर पलकी के रूप में खूबसूरत लगीं अद्रिजा रॉय

​'कुंडली भाग्य' में अद्रिजा रॉय डॉक्टर पलकी की भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने हाल ही में डॉक्टर पलकी का लुक भी अपनाया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इससे जुड़ी उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।​

ईशा मालवीय ने पापा के लिए खरीदी कार
06 / 10

ईशा मालवीय ने पापा के लिए खरीदी कार

​ईशा मालवीय ने अपने पापा के जन्मदिन पर उन्हें तोहफे में कार दी है। ईशा मालवीय ने इसकी तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।​

निया शर्मा ने बताया रिलेशनशिप स्टेटस
07 / 10

निया शर्मा ने बताया रिलेशनशिप स्टेटस

​निया शर्मा इन दिनों 'सुहागन चुड़ैल' में नजर आ रही हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे रिलेशनशिप स्टेटस पूछा गया। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिंगल हैं ौर अपनी जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी जिंदगी में कोई नहीं है जो मुझे मैसेज कर रहा हो। मुझे मालूम है कि ये थोड़ा बोरिंग है, लेकिन बेस्ट है और शांतिपूर्ण है।"​और पढ़ें

दलजीत कौर संग रिश्ता खत्म कर चुके हैं निखिल पटेल
08 / 10

दलजीत कौर संग रिश्ता खत्म कर चुके हैं निखिल पटेल

​निखिल पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका और दलजीत कौर का रिश्ता उसी दिन खत्म हो गया था, जब एक्ट्रेस केन्या से वापिस आई थीं। निखिल के मुताबिक, दलजीत को केन्या में एडजस्ट होने में परेशानी हो रही थी। वह अपने करियर को याद कर रही थीं। इसके साथ ही निखिल ने बताया कि दलजीत उनकी जिंदगी में वापिस आना चाहती हैं, लेकिन अब वह हदें पार कर चुकी हैं।​और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी की शादी पर आया अर्जुन बिजलानी का रिएक्शन
09 / 10

मुनव्वर फारूकी की शादी पर आया अर्जुन बिजलानी का रिएक्शन

​मुनव्वर फारूकी की शादी पर अब अर्जुन बिजलानी ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मुझे पता ही नहीं था। मैं इंस्टाग्राम देख रहा था और तब मुझे पता चला कि उसकी शादी हो गई है। अच्छा है। अगर उसे दोबारा प्यार मिला और वह सेटल होना चाहता है तो मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है। मेरा मानना है कि हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए।"​और पढ़ें

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के दिन संजीदा शेख को शूट करना पड़ा था ये मुश्किल सीन
10 / 10

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के दिन संजीदा शेख को शूट करना पड़ा था ये मुश्किल सीन

​संजीदा शेख ने बताया कि जब उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर मिली थी तो वह अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस शूटिंग के दौरान उन्हें एक फनी सीन शूट करना था, जो कि उनके लिए बहुत मुश्किल था। क्योंकि सिद्धार्थ उनके बहुत अच्छे दोस्त थे।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited