Top 10 TV Gossips 31 July: सुंबुल तौकीर खान ने को-एक्टर को मारी लात, आसिम रियाज की पोल खोलेंगी हिमांशी खुराना!

Top 10 TV Gossips 31 July: टीवी जगत से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ सुंबुल तौकीर खान ने डांस सिखाने के चक्कर में को-एक्टर को लात मारी। वहीं दूसरी ओर अर्जुन बिजलानी का शो बंद होने की कगार पर आ गया है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 31 July: टीवी जगत आज कई बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां किसी शो के बंद होने की खबर सामने आई है तो वहीं किसी स्टार ने अपने को-एक्टर क ही लात मार दी। 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे आसिम रियाज से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं अर्जुन बिजलानी का चर्चित सीरियल 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' बंद होने की कगार पर आ गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

अनुपमा में वापसी पर बोलीं अश्लेषा सावंत
02 / 10

'अनुपमा' में वापसी पर बोलीं अश्लेषा सावंत

​रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही अंकुश-बरखा की वापसी होने वाली है और ये किरदार रोहित बख्शी और अश्लेषा सावंत अदा कर रहे हैं। अश्लेषा सावंत ने शो में वापसी पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि हमारा ट्रैक कुछ एपिसोड के लिए ही है। मेरा ट्रैक अनुपमा में बहुत अच्छा था। अश्लेषा सावंत ने बताया कि मुझे खुशी है कि बरखा की वापसी हुई, क्योंकि ये बहुत ही ग्लैमरस किरदार था, जिसे कोई नहीं भुला सकता।​और पढ़ें

आसिम रियाज संग झगड़े पर बोले अभिषेक कुमार
03 / 10

आसिम रियाज संग झगड़े पर बोले अभिषेक कुमार

​'खतरों के खिलाड़ी 14' में अभिषेक कुमार का आसिम रियाज से झगड़ा हो गया था। इसपर अभिषेक कुमार ने कहा, "शो में जितना दिखाया गया, वो पूरा नहीं था। बहुत चीजें हुई थीं। मुझे जलन दिख गई थी। मेरे तरफ उसका ये दिख गया था कि ये लड़का ऊपर कैसे बढ़ गया है। भाई किस्मत की बात है, मेहनत की बात है। जलन किसी के साथ किसी की नहीं होनी चाहिए। उसकी जलन वहीं दिख गई थी।"​और पढ़ें

बंद होने की कगार पर आया प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति
04 / 10

बंद होने की कगार पर आया 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति'

​एक्ट्रेस निक्की शर्मा और एक्टर अर्जुन बिजलानी का 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' बंद होने की कगार पर आ गया है। शो का आखिरी एपिसोड 13 अगस्त को शूट होगा।​

सुंबुल तौकीर खान ने अपने को-स्टार को मारी लात
05 / 10

सुंबुल तौकीर खान ने अपने को-स्टार को मारी लात

​सुंबुल तौकीर खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'काव्या' एक्टर मिष्कट वर्मा को डांस सिखाती नजर आईं। लेकिन मिष्कट वर्मा बार-बार गलत स्टेप कर रहे थे, जिसपर सुंबुल तौकीर खान ने उन्हें लात मार दी।​

आसिम रियाज की पोल खोलेंगी हिमांशी खुराना
06 / 10

आसिम रियाज की पोल खोलेंगी हिमांशी खुराना

​हिमांशी खुराना इन दिनों लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज साझा कीं। इनमें से एक पर लिखा था, "इस पीढ़ी को समझने की जरूरत है कि निमरा अहमद ने क्या लिखा था, "किसी इंसान के पास ये इख्तियार नहीं होना चाहिए कि वो सिर्फ लफ्जों से आपका जेहानी सुकून छीन सके।" वहीं अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, "मैं अपनी कहानी का खुलासा करने के लिए तैयार हूं।"​और पढ़ें

गुल खान के नए शो में नजर आएंगे अधिक मेहता और निहारिका चौकसे
07 / 10

गुल खान के नए शो में नजर आएंगे अधिक मेहता और निहारिका चौकसे

​टीवी की मशहूर प्रोड्युसर गुल खान नए शो के साथ कलर्स टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनके शो में पहले रणदीप राय और अदिति शर्मा कास्ट होने वाले थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि अधिक मेहता और निहारिका चौकसे शो के लीड कलाकार बनेंगे।​

टीना दत्ता ने बीच पर दिखाई अदाएं
08 / 10

टीना दत्ता ने बीच पर दिखाई अदाएं

​टीना दत्ता ने हाल ही में मालदीव से जुड़ी नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पिंक मिडी पहनकर बीच पर पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों में टीना दत्ता का अंदाज कातिलाना था।​

जेनिफर मिस्त्री से मुले गुरुचरण सिंह
09 / 10

जेनिफर मिस्त्री से मुले गुरुचरण सिंह

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी जेनिफर मिस्त्री से मुलाकात की। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी साझा किया है, जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आए।​

वंशज से इस एक्टर ने किया किनारा
10 / 10

'वंशज' से इस एक्टर ने किया किनारा

​'वंशज' सीरियल से मोहित कुमार ने किनारा कर लिया है। उन्होंने मैसेज शेयर करते हुए लिखा, "एक अतुल्य सफर का आज अंत हो गया। नील के किरदार को निभाना एक सम्मान की बात है। मैं इस समर्थन के लिए बहुत ही आभारी हूं।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited