Top 10 TV Gossips 31 May: शुभमन गिल की दुल्हन बनेगी ये TV हसीना! इस एक्टर में फैंस को दिखी सिद्धार्थ शुक्ला की छवि

Top 10 TV Gossips 31 May: टीवी की दुनिया में हर पल हलचल ही मची रहती है। ऐसा ही नजारा आज भी देखने को मिल रहा है। जहां रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल संग शादी रचाने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है तो वहीं एक एक्टर को देख लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई।

31 मई से जुड़ी टीवी की कई बड़ी खबरें
01 / 10

31 मई से जुड़ी टीवी की कई बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 31 May: टीवी के गलियारे से रोजाना कई खबरें सुनने को मिलती हैं। आज भी टीवी इंडस्ट्री में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां आज रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल संग शादी करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। तो वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी पर सुंबुल तौकीर खान ने बड़ी बात कही है। इससे इतर रोमानिया में अभिषेक कुमार तौलिया लपेटकर डांस करते नजर आए। इसी तरह की टीवी की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-और पढ़ें

कपिल शर्मा संग फिर काम करेंगे अली असगर
02 / 10

कपिल शर्मा संग फिर काम करेंगे अली असगर

​कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर तूफान मचा रहा है। लोगों ने शो में नानी यानी अली असगर को भी देखने की इच्छा जाहिर की। इसपर उनसे सवाल भी किया गया, जिसपर उन्होंने कहा, "मुझे भविष्य का नहीं पता, लेकिन अभी मैं अपने चैट शो 'चड्डी बड्डी' के साथ बहुत बिजी हूं।"​

अस्पताल में भर्ती हुईं जैस्मिन भसीन की मम्मी
03 / 10

अस्पताल में भर्ती हुईं जैस्मिन भसीन की मम्मी

​जैस्मिन भसीन मुसीबतों में घिर गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की मम्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपनी मम्मी की अस्पताल से तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी सबसे स्ट्रॉन्ग मम्मा।"​

ट्रोल्स के आगे पत्नी की ढाल बने शोएब इब्राहिम
04 / 10

ट्रोल्स के आगे पत्नी की ढाल बने शोएब इब्राहिम

​दीपिका कक्कड़ ने बतौर व्लॉगर 4 साल पूरे कर लिये हैं। ऐसे में शोएब ने उन्हें केक और बुके के साथ सरप्राइज दिया। इस दौरान व्लॉग में शोएब ने बताया कि दीपिका को जितना प्यार मिला है, उससे कहीं ज्यादा नफरत भी मिली है। ट्रोल्स ने कोई मौका नहीं छोड़ा दीपिका को परेशान करने का, लेकिन उनकी ये हरकत कोई मायने नहीं रखती।​और पढ़ें

एमसी स्टेन ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
05 / 10

एमसी स्टेन ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

​एमसी स्टैन ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "या खुदा मौत दे।" इस पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी। वहीं अब एमसी स्टैन ने एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा दिखा, "थक गया हूं।" उनकी ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं।​

मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी पर आया सुंबुल तौकीर खान का रिएक्शन
06 / 10

मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी पर आया सुंबुल तौकीर खान का रिएक्शन

​मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी की है। इसपर अब सुंबुल तौकीर खान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि वो इंसान फिर से अपनी जिंदगी शुरू कर रहा है किसी के साथ। मैं बहुत खुश हूं और उन्हें बधाइयां देता हूं। उन्हें मेरा ढेर सारा प्यार और उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहे। वो हमेशा खुश रहें।"​और पढ़ें

इस एक्टर में दिखी लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की छवि
07 / 10

इस एक्टर में दिखी लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की छवि

​बॉलीवुड एक्टर जिबरान खान जल्द ही 'इश्क विश्क रिबाउंड' के जरिए फिल्मी दुनिया में फिर से कदम रखने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनका वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों ने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी कहा। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि सिद्धार्थ शुक्ला का अगर बेटा होता तो वह ऐसे ही दिखता।​

साउथ के इस सुपरस्टार पर भड़के नकुल मेहता
08 / 10

साउथ के इस सुपरस्टार पर भड़के नकुल मेहता

​तेलुगू स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर एक एक्ट्रेस को धक्का देते नजर आए। हालांकि एक्ट्रेस सबके सामने हंस पड़ीं। लेकिन लोगों को वीडियो पसंद नहीं आया। नकुल मेहता ने भी नंदामुरी बालाकृष्ण पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें बेहूदा बताया।​

शुभमन गिल की दुल्हन बनेंगी रिद्धिमा पंडित
09 / 10

शुभमन गिल की दुल्हन बनेंगी रिद्धिमा पंडित

​रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल को लेकर अचानक अटकलें लगने लगीं कि दोनों शादी करेंगे। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। अगर होगा तो वह खुद बता देंगी।​

रोमानिया पहुंच रणबीर कपूर बने अभिषेक कुमार
10 / 10

रोमानिया पहुंच रणबीर कपूर बने अभिषेक कुमार

​अभिषेक कुमार ने रोमानिया से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तौलिया पहनकर रणबीर कपूर के 'सावरिया' गाने पर डांस करते नजर आए। इस वीडियो को देख फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई का अलग ही जलवा है।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited