Top 10 TV Gossips 4 July: कैंसर पीड़ित हिना को जैस्मिन ने दिया ये टैग, BB OTT 3 से बाहर आते ही पॉलोमी ने खोली पोल

Top 10 TV Gossips 4 July: टीवी की दुनिा से आज एक साथ कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ कैंसर के कारण हिना खान ने अपने बाल कटवा दिये। वहीं पॉलोमी दास ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की है।

टीवी की दुनिया की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 4 July: टीवी की दुनिया में हमेशा ही हलचल मची रहती है। आए दिन शो से ऐसी-ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं। आज जहां हिना खान ने अपने बालों को काटकर फैंस को मायूस कर दिया। वहीं दूसरी ओर पॉलोमी दास ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आते ही मेकर्स की पोल खोल दी है। इससे इतर इंडस्ट्री में आ रहे नए सितारों पर श्वेता तिवारी ने तंज कसा है। इस तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

बिग बॉस ओटीटी 3 पर फूटा पॉलोमी दास का गुस्सा
02 / 10

'बिग बॉस ओटीटी 3' पर फूटा पॉलोमी दास का गुस्सा

​पॉलोमी दास ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मेकर्स पर तंज कसने की कोशिश की है। पॉलोमी दास ने लिखा, "सिर्फ इसलिए कि मैंने महिला विरोधी चीज के खिलाफ आवाज उठाई, इन्होंने मुझे दरवाजा दिखा दिया। वे अपने शो में एक मजबूत उसूलों वाली लड़की नहीं चाहते। इसकी जगह ये लोग उन अनपढ़ लोगों को शो में चाहते हैं जो क्रिंज कंटेंट दें।"​और पढ़ें

मनीषा रानी ने खरीदी लग्जरी कार
03 / 10

मनीषा रानी ने खरीदी लग्जरी कार

​मनीषा रानी ने अपने पिता के लिए एक ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, जिससे जुड़ा वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। मनीषा रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मेरे पिता की नई कार। एक बेटी की ओर से उनको एक तोहफा। एक और सपना पूरा हो गया, क्योंकि उनका सपना पूरा करना मेरा सपना है।"​

प्रेग्नेंसी-युविका ने प्रेग्नेंसी के बीच साथ बिताया पल
04 / 10

प्रेग्नेंसी-युविका ने प्रेग्नेंसी के बीच साथ बिताया पल

​युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी में प्रिंस नरुसा उनका खूब ख्याल रख रहे हैं। दोनों ने अपना एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वे क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिंस नरुला ने लिखा, "हैप्पी प्रेग्नेंसी टू अस।"​

आलिया भट्ट संग काम करने पर बोले शांतनु पांडे
05 / 10

आलिया भट्ट संग काम करने पर बोले शांतनु पांडे

​टीवी एक्टर शांतनु महेश्वरी ने आलिया भट्ट के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मूवी में काम किया था। उनके साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए शांतनु महेश्वरी ने कहा, "वह बहुत ही सादगी पसंद इंसान हैं और एक बहुत ही अच्छी इंसान भी हैं।"​

करण पटेल के काम मांगने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी
06 / 10

करण पटेल के काम मांगने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी

​करण पटेल ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर काम मांगा था। इसपर श्वेता तिवारी ने रिएक्शन देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि पॉपुलर कलाकार आजकल टीवी की दुनिया में ज्यादा ही संघर्ष कर रहे हैं। कोई भी आजकल एक्टर बनने आ जाता है कम पैसों में। अगर मैं कहीं काम करूंगी तो अपनी प्रोफाइल के कारण अच्छे पैसे लूंगी। लेकिन आजकल लीड एक्टर भी केवल 5 से 6 हजार में काम करने आ जाते हैं।"​और पढ़ें

वंशज में हुई नए एक्टर की एंट्री
07 / 10

'वंशज' में हुई नए एक्टर की एंट्री

​'वंशज' को लेकर खबर थी कि इसमें नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है। वहीं अब इसमें शाहीन मल्होत्रा ने कदम रखा है, जो यश के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह महाजन परिवार को नाकों चने चबवाने आ रहे हैं।​

हिना खान के कैंसरग्रस्त होने पर जैस्मिन भसीन ने दिया रिएक्शन
08 / 10

हिना खान के कैंसरग्रस्त होने पर जैस्मिन भसीन ने दिया रिएक्शन

​हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसका इलाज एक्ट्रेस ने शुरू करा दिया है। ब्रेस्ट कैंसर के कारण ही हिना खान ने अपने बाल भी कटवा दिये हैं। इस बात पर अब जैस्मिन भसीन ने रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि हिना खान योद्धा हैं और वो जल्द ठीक हो जाएंगी।​

हिना खान ने काटे अपने बाल
09 / 10

हिना खान ने काटे अपने बाल

​हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के कारण अपने बाल कटवा दिये। उनके बालों को कटता देख फैंस में भी मायूसी छा गई। वहीं दृष्टि धामी और मौनी रॉय जैसे सितारों ने हिना खान की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की।​

बादल पे पांव है के सेट पर बिगड़ी एक और एक्टर की तबीयत
10 / 10

'बादल पे पांव है' के सेट पर बिगड़ी एक और एक्टर की तबीयत

​'बादल पे पांव है' के सेट पर अब एक्टर सूरज थापड़ की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि उनके पेट में अचानक दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited