Top 10 TV Gossips 4 June: इस रियलिटी शो में दिखेंगे मुनव्वर फारूकी, शगुन पांडे को डेट कर रही हैं GHKKPM की रीवा
Top 10 TV Gossips 4 June: टीवी के गलियारे से आए दिन बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। जहां मुनव्वर फारूकी नए शो में एंट्री कर सकते हैं तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर सुमित सिंह और शगुन पांडे में झगड़ा हो गया।
टीवी की 4 जून से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 4 June: टीवी के गलियारे में हमेशा ही हलचल मची रहती है। कभी किसी शो में लड़ाई होती है तो कभी किसी की जिंदगी में उथल-पुथल मची होती है। एंटरटेनमेंट गलियारे से आ रही खबर के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर शगुन पांडे और सुमित सिंह के बीच झगड़ा हो गया। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी एक रियलिटी शो में जल्द ही कदम रख सकते हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
योगेंद्र विक्रम सिंह ने 'तेरी मेरी डोरियां' को कहा अलविदा
'तेरी मेरी डोरियां' को योगेंद्र विक्रम सिंह ने अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। एक्टर ने लिखा, "हमारी अधूरी कहानी। दिलजीत और अकीर का बॉन्ड। मुझे मालूम है कि आप में से बहुत से लोग निराश हैं, लेकिन कई बार अंत होना तय होता है। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।"
मीरा देओस्थले को अभी तक नहीं मिली 'विद्या' शो के लिए फीस
मीरा देओस्थले साल 2019 में 'विद्या' सीरियल में नजर आई थीं। उनका ये शो साल 2020 में ही बंद हो गया था। लेकिन अभी तक उन्हें इसकी फीस नहीं मिली है। मीरा देओस्थले ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।
'पंड्या स्टोर' के बंद होने से दुखी हैं रोहित चंदेल
रोहित चंदेल 'पंड्या स्टोर' के बंद होने से आज भी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि शो की कहानी अच्छी चल रही थी, साथ ही हम अलग-अलग जगह पर शूटिंग कर रहे थे। बता दें कि 'पंड्या स्टोर' के आखिरी दिन वह रो पड़े थे।
तो इस वजह से शहजादा धामी के मामले में कुछ नहीं बोलीं समृद्धि शुक्ला
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर शहजादा धामी को अचानक ही शो से निकाल दिया गया। उन्होंने हाल ही में दिये इंटरव्यू में पूरा मामला साझा किया। लेकिन इन सब पर उनकी को-स्टार समृद्धि शुक्ला ने चुप्पी बनाए हुई थी। उन्होंने इसका कारण साझा करते हुए कहा, "शो में कुछ चीजें ऐसी हुईं थीं जो ये कदम उठाने का कारण बनी थीं। लेकिन मैं इन सबसे दूर ही रहना चाहूंगी।"
वरुण धवन को इन टीवी सितारों ने दी बधाइयां
वरुण धवन और नताशा दलाल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर दी है। वरुण धवन को कई टीवी सितारों ने भी बधाइयां दीं। मौनी रॉय, अर्जित तनेजा, नीति टेलर जैसे सितारों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाइयां दीं।
'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर आसिम रियाज ने दिखाया गुरूर
'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर आसिम रियाज की शालीन भनोट और अभिषेक कुमार से लड़ाई हो गई थी। इसके साथ ही आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी से भी बहस की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम ने तड़ी दिखाते हुए कहा था, "मैं शालीन भनोट और आसिम रियाज के साथ काम नहीं करूंगा। मैं हर 3 महीने में एक नई कार लेता हूं।"
शगुन पांडे को डेट कर रही हैं 'गुम है किसी के प्यार में' की रीवा?
'गुम है किसी के प्यार में' की रीवा यानी सुमित सिंह को लेकर खबर है कि वह एक्टर शगुन पांडे को डेट कर रही हैं और दोनों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। उनसे जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "वो एकदम कबीर सिंह की तरह आए थे। इतनी आवाज आ रही थी, चार मेकअप रूम तक सुनाई दे रहा था। फिर हिरोईन को पैनिक अटैक आया और शूटिंग 2 घंटे के लिए रुकी रही। इन सबसे बीच फिर ब्रेक हो गया और नाश्ता शुरू करना पड़ा।"
'स्प्लिट्सविला 15' में नजर आएंगे मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर है कि वह 'स्प्लिट्सविला 15' के सेमी फिनाले में कदम रखेंगे। खबर के मुताबिक, बिग बॉस 17 विजेता वहां बतौर मेहमान नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस मामले पर उन्होंने कोई आधिकारिक कमेंट नहीं किया है।
'गुम है किसी के प्यार में' के लिए इस एक्टर को किया गया अप्रोच
'गुम है किसी के प्यार में' के लिए पहले जहां हितेश भारद्वाज का नाम सामने आया था तो वहीं अब एक्टर परम सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited