Top 10 TV Gossips: इस हैंडसम हंक के साथ इश्क लड़ाएंगी शिवांगी जोशी, पूल में बच्चों संग चिल करती दिखीं देबिना

Top 10 TV Gossips 4 May: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। एक्टर नकुल मेहता के हाथ नई फिल्म लगी है। वहीं शिवांगी जोशी, करण वाही के साथ पर्दे पर इश्क लड़ा सकती हैं।

टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 4 May: टीवी को नाम का छोटा पर्दा कहा जाता है, यहां हलचल हद से ज्यादा ही मची रहती है। आज भी टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां नकुल मेहता अब तमन्ना भाटिया के साथ पर्दे पर इश्क लड़ाते नजर आएंगे। वहीं शिवांगी जोशी भी करण वाही के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं। उनके अलावा देबिना बनर्जी ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेटियों के साथ चिल करती नजर आईं। इसी तरह की टीवी की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

अस्पताल में जिगर के टुकड़े से मिलीं भारती सिंह
02 / 10

अस्पताल में जिगर के टुकड़े से मिलीं भारती सिंह

​भारती सिंह सर्जरी के कारण कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। खास बात तो यह है कि स्पेशल परमिशन के तहत वह अपने बेटे गोला से मिलीं। दोनों को साथ देख फैंस भी खुश नजर आए।​

निक्की तंबोली को आई मृत भाई की याद
03 / 10

निक्की तंबोली को आई मृत भाई की याद

​'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली ने अपने मृत भाई को याद किया। उन्होंने रक्षाबंधन की तस्वीर साझा की, जिसमें वह भाई के हाथ में राखी बांधती दिखीं। उन्होंने लिखा, "मेरा भाई हमेशा मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव में साथ रहा है।"​

सामंथा रुथ प्रभू को पसंद आई उर्फी जावेद की ड्रेस
04 / 10

सामंथा रुथ प्रभू को पसंद आई उर्फी जावेद की ड्रेस

​उर्फी जावेद ने बीते कुछ दिनों पहले एक इवेंट में ब्लैक कलर का मैजिकल गाउन पहना था, जिसमें तितलियां और फूल बने थे। उनकी ये ड्रेस सामंथा रुथ प्रभू को पसंद आई और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी का फोटो शेयर कर 'खूबसूरत' लिखा।​

नकुल मेहता के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म
05 / 10

नकुल मेहता के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म

​नकुल मेहता के हाथ बॉलीवुड फिल्म लगी है। वह तमन्नाह भाटिया और डायना पेंटी की फिल्म 'डेयरिंग पार्टनर्स' में नजर आएंगे। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।​

पूल में बच्चों के साथ एंजॉय करती दिखीं देबिना बनर्जी
06 / 10

पूल में बच्चों के साथ एंजॉय करती दिखीं देबिना बनर्जी

​देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया से पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी दोनों बेटियों के साथ पूल में एंजॉय करती दिखीं। देबिना बनर्जी की ये पोस्ट सुर्खियों में आ गई है।​

कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आईं रिद्धिमा पंडित
07 / 10

कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आईं रिद्धिमा पंडित

​रिद्धिमा पंदित ने खुलेआम कृष्णा मुखर्जी का सपोर्ट किया। उन्होंने प्रोड्यूसर को फटकार लगाते हुए कहा, "आप हमारे मालिक नहीं हैं, हमारे वक्त के मालिक हैं। अगर हमने कोई बदतमीजी की है तो आपके पास कानूनी रास्ता है। लेकिन आप मानसिक और शारीरिक तौर पर हमें परेशान नहीं कर सकतीं। हम आपके शो का चेहरा हैं अपना खून-पसीना भी लगा रहे हैं।"​और पढ़ें

पंड्या स्टोर में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री
08 / 10

'पंड्या स्टोर' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

​'पंड्या स्टोर' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी ही नहीं बल्कि कास्ट में भी बदलाव होगा। जल्द ही 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' एक्ट्रेस खुशबू सावन 'पंड्या स्टोर' में कदम रखती नजर आएंगी।​

करण वाही संग इश्क लड़ाएंगी शिवांगी जोशी
09 / 10

करण वाही संग इश्क लड़ाएंगी शिवांगी जोशी

​शिवांगी जोशी जल्द ही मिनी सीरीज 'कपल गोल्स' में नजर आ सकती हैं। इस सीरीज में शिवांगी जोशी के साथ करण वाही भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।​

रुबीना को इनसिक्योर कहने पर अविनाश सचदेवा को अभिनव शुक्ला का करारा जवाब
10 / 10

रुबीना को 'इनसिक्योर' कहने पर अविनाश सचदेवा को अभिनव शुक्ला का करारा जवाब

​अविनाश सचदेवा ने अपने एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक को 'पजेसिव और इनसिक्योर' कहा। इसपर अभिनव शुक्ला ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। एक्टर ने कहा, "रिलेशनशिप वाले लोगों को मेरी सलाह है कि जब तुम्हारा पिछला रिश्ता खत्म हो जाए तो पूरी तरह खत्म कर दो। पुरुष बनो और उस लड़की के बारे में कोई बात मत करो। पिछली बातों को बिल्कुल मत दोहराओ, इससे कोई फायदा नहीं।"​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited