Top 10 TV Gossips: 'अनुपमा' के सेट पर नखरे दिखाती हैं रुपाली! कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan के साथ हुई दगाबाजी
Top 10 TV Gossips 4 September 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी चौंकाने वाली खबरों से भरा है। जहां एक तरफ हिना खान ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर खुद को 'गधी' कहा है। वहीं दूसरी ओर विवियन डीसेना की दूसरी शादी भी मुश्किलों से गुजर रही है।
4 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 4 September 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आए दिन टीवी का गलियारा चौंकाने वाली खबरों से भरा रहता है। जहां एक तरफ हिना खान ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर खुद को 'गधी' कहा है। वहीं दूसरी ओर विवियन डीसेना की दूसरी शादी भी मुश्किलों से गुजर रही है। उनकी पत्नी की सोशल मीडिया पोस्ट देख ऐसी अटकलें लग रही हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
युविका चौधरी ने कराया फोटोशूट
युविका चौधरी ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें वह ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पहनकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
विवियन डीसेना की दूसरी शादी में मचा बवाल
विवियन डीसेना की दूसरी शादी में भी खटपट मचने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, उनकी पत्नी नौरान अली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, "महिलाओं शादी के लिए जल्दबाजी मत करो। एक सिंगल महिला एक हताश बीवी से कहीं अच्छी है।"
गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के झगड़े पर बोले सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' के सेट पर हुए झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं किसी के निजी मामले पर बोलना पसंद नहीं करता हूं। मैं किसी के काम में दखलअंदाजी नहीं करता और न ही मैं किसी की केमिस्ट्री और रिश्ते पर कमेंट करता हूं। मैं कभी किसी के निजी मामलों में कदम नहीं रखूंगा।"
तेजस्वी प्रकाश ने बताया बॉयफ्रेंड को चुप कराने का तरीका
तेजस्वी प्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉयफ्रेंड को चुप कराने का तरीका दिखाती नजर आईं। वह करण कुंद्रा को फेस ट्रीटमेंट के लिए लेकर गई थीं, जहां उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। ऐसे में करण चाहकर भी कुछ नहीं कह सकते थे।
हिना खान ने खुद को बताया 'गधी'
हिना खान ने 'जब वी मेट' से जुड़ा वीडियो शेयर किया था, जिसमें करीना कपूर खुद को 'गधी' कहती नजर आईं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि जब आप इस मतलबी दुनिया के लिए बहुत मासूम हो। इसके साथ ही हिना खान ने भी लिखा, "बहुत बड़ी वाली गधी।"
नीति टेलर के घर आया नन्हा मेहमान
नीति टेलर ने फोटो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि उनके घर नन्हे मेहमान ने कदम रखा है। नीति टेलर की पोस्ट के मुताबिक, वह मासी बन गई हैं और उनकी बहन अदिति ने बेटे को जन्म दिया है।
जसवीर कौर ने खोली रुपाली गांगुली की पोल
रुपाली गांगुली को लेकर खबर थी कि 'अनुपमा' के सेट पर वह नखरे दिखाती हैं। इसपर जसवीर कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "नखरे वो होते हैं, जिन्हें प्रोडक्शन हाउस कभी स्वीकारते हैं तो कभी नहीं। लेकिन 'अनुपमा' के सेट पर हमेशा ही मस्ती होती है। कई बार लोगों को परेशानी होती है, लेकिन काम के लिए हर कोई प्रोफेशनल है।"
कृष्णा-कश्मीरा की शादी के खिलाफ थे उनके पिता
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि वह और कश्मीरा शाह करीब 18 सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन उनके पिता उनके रिश्ते के लिए राजी नहीं थे और बाकी लोगों का भी मानना था कि कश्मीरा शाह, कृष्णा को फंसा रही हैं। कृष्णा ने इसपर कहा, "लेकिन 6 सालों तक साथ रहने के बाद मैंने तय किया कि मुझे जिंदगी मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए जीनी है। 'लोग क्या कहेंगे', इस चीज के लिए नहीं।"
नकुल मेहता ने शेयर की दृष्टि धामी के बेबी शावर की फोटोज
नकुल मेहता ने अपनी खास दोस्त दृष्टि धामी के बेबी शावर की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह और उनकी पत्नी होने वाले मम्मी-पापा दृष्टि धामी और नीरज खेमका के साथ पोज देते दिखाई दिये। इस तस्वीर में सबके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट दिखी।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited