Top 10 TV Gossips 6 July: को-स्टार को डेट कर रही हैं सुंबुल तौकीर खान, हिना ने फ्लॉन्ट किया शॉर्ट हेयर कट
Top 10 TV Gossips 6 July: टीवी की दुनिया में हमेशा ही हलचल मची रहती है। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां हिना खान ने शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट किया है। वहीं सुंबुल तौकीर खान ने मिष्कट वर्मा को डेट करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है।
टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 6 July: टीवी की दुनिया से अक्सर बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। कोई अपनी निजी जिंदगी तो कोई अपने करियर के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है। इसके साथ ही टीवी शोज से हमेशा ही हलचल मची रहती है। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां हिना खान ने शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट किया है। वहीं सुंबुल तौकीर खान ने मिष्कट वर्मा को डेट करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन 10 बड़ी खबरों पर-
शादी के बंधन में बंधेंगी रेनी ध्यानी
'कसम तेरे प्यार की' और 'ये तेरी गलियां' एक्ट्रेस रेनी ध्यानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बात का ऐलान एक्ट्रेस ने खुद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी अरेंज मैरिज थी, लेकिन प्यार में बदल गई।
'ये है चाहतें' में जल्द आएगा लीप
'ये है चाहतें' की टीआरपी रेटिंग दिन पर दिन गिरती ही जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने इसे उठाने के लिए अब फिर से लीप लाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि लीप के बाद काश्वी और अर्जुन की कहानी नए सिरे से शुरू होगी।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखेंगे ये दो स्टार
'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही विक्की कौशल और एमी विर्क नजर आएंगे। वह अनिल कपूर के साथ शो को दिलचस्प बनाने का काम करेंगे। बताया जा रहा है कि विक्की और एमी अपनी मूवी 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए वहां आएंगे।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखेंगी शिवांगी खेडकर
शिवांगी खेडकर अपने खास दोस्त साई केतन राव को खूब सपोर्ट कर रही हैं। लेकिन य्ब खबर आ रही है कि वह खुद भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जा सकती हैं। हालांकि वह वहां साई को सपोर्ट करने जाएंगी।
मिष्कट वर्मा को डेट करने की बात पर सुंबुल तौकीर खान ने तोड़ी चुप्पी
सुंबुल तौकीर खान ने मिष्कट वर्मा को डेट करने की बात पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक अच्छे को-एक्टर हैं जो अच्छे दोस्त भी हैं। जब भी मैं ये चीजें मिष्कट के साथ साझा करती हूं तो वो मुझे सलाह देते हैं कि इसमें न पड़ूं। मायने क्या रखता है, हमारी बॉन्डिंग। हमें अपनी दोस्ती के लिए किसी दूसरे से पूछने की जरूरत नहीं है।"
स्टार प्लस पर एंट्री मारेगा नया सीरियल
'स्टार प्लस' पर जल्द ही बंगाली सीरियल के रीमेक 'गीता एलएलबी' की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि शो में बंगाली एक्ट्रेस श्रीतमा मित्रा मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की कोल्ड वॉर पर सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी
'अनुपमा' के सेट से रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच तनाव की खबरें आई थीं। इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सागर पारेख ने कहा कि दोनों बहुत ही प्रोफेशनल हैं और समझदार भी हैं। उन्हें पता है कि चीजें कैसे सही करनी हैं और वे अपनी बातों से काम पर असर नहीं पड़ने देते। सागर पारेख ने बताया कि ऐसा बहुत बड़ा ड्रामा नहीं है और एक प्वॉइंट पर दो लोगों की एक सोच ना होना साधारण बात है।
जेनिफर मिस्त्री को नहीं मिल रही उनकी मेहनत की कमाई
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न और फीस न देने का आरोप लगाया था। जेनिफर मिस्त्री केस जीत भी गईं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिल रही। यहां तक कि जेनिफर ने बताया कि कोई उनके साथ काम करने के लिए भी तैयार नहीं है।
हिना खान ने गर्व से फ्लॉन्ट किये स्कार और शॉर्ट हेयर
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इन फोटोज में हिना खान के चेहरे पर स्माइल दिखी। वहीं फोटोज में एक्ट्रेस की सर्जरी के निशान भी नजर आए।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited