Top 10 TV Gossips 6 June: तलाकशुदा हैं GHKKPM की रीवा, अयोध्या की हार पर मुकेश खन्ना ने BJP को मारा ताना
Top 10 TV Gossips 6 June: टीवी की दुनिया में आज भी उथल-पुथल मची हुई है। एक्ट्रेस सुमित सिंह ने शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद इसका सच बताया। वहीं अयोध्या की हार पर मुकेश खन्ना ने भाजपा को तंज कसा है।
6 जून से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 6 June: टीवी के गलियारे में आज कल रोजाना ही बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर मुकेश खन्ना ने पार्टी पर तंज कसा है तो वहीं दूसरी ओर सुधांशु पांडे भी स्मृति ईरानी का हौसला बढ़ाते दिखाई दिये। इससे इतर सुमित सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें वायरल होते ही बताया कि वह तलाकशुदा हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
करण वोहरा के चक्कर में मेकअप रूम में बंद हो गई थीं उल्का गुप्ता
उल्का गुप्ता ने बताया कि करण वोहरा और निहान उनके साथ प्रैंक कर चुके हैं, जिसके चक्कर में वह मेकअप रूम में भी बंद हो गई थीं। उल्का गुप्ता ने इस बारे में कहा, "मैं मेकअप रूम में बंद हो गई थी और इन लोगों ने क्रु मेंबर को भी प्रैंक में शामिल करके मुझे डराने की कोशिश की थी।"
'झनक' एक्ट्रेस काजल पिसल की हुई सर्जरी
'झनक' एक्ट्रेस काजल पिसल को सिस्टिक हाइपरप्लास्मिया हो गया था, जिसके वजह से उन्हें अपनी सर्जरी तक करानी पड़ी। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी है।
रणबीर कपूर की रामायण पर आया दीपिका चिखलिया का रिएक्शन
रणबीर कपूर और सई पल्लवी की 'रामायण' पर अब दीपिका चिखलिया का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि लोग अभी भी 'रामायण' बना रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्हें बार-बार रामायण नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि जब वो इसे बनाना चाहेंगे, इसमें कुछ नया जोड़ देंगे। एक नई कहानी, एक नया एंगल और नया लुक। लेकिन जो आप करेंगे, उससे पूरे 'रामायण' का प्रभाव ही गलत हो जाएगा।
मीरा देओस्थले ने किया महेश पांडे पर पलटवार
मीरा देओस्थले के फीस न चुकाने का आरोप पर महेश पांडे ने कहा था कि उनके पास बैंक स्टेटमेंट है। वहीं अब मीरा देओस्थले ने भी उनपर पलटवार किया है। मीरा का कहना है कि अगर हैं तो उन्हें दिखाएं। बता दें कि मीरा के करीब 3,78,000 रुपये महेश पांडे पर बकाया हैं।
अनुषा दांडेकर ने ठुकराया 'बिग बॉस ओटीटी 3'
अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, "अगर आप मेरा नाम गूगल करेंगे तो आप देखेंगे कि मुझे किसी बॉक्स में फिट करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ये झूठ है। मैंने किसी से भी कॉल पर बात नहीं की है और इस शो के लिए वो लोग मुझे कभी फोन करेंगे भी नहीं, क्योंकि उन्हें मेरा जवाब मालूम है। अब कोई कंफ्यूजन नहीं है ना। मुझे पीआर के लिए पैसे मिलने चाहिए। मुझे पसंद आ रहा है कि लोग मेरा नाम इस्तेमाल कर रहे हैं।"
सुमित सिंह ने बताया शादी का सच
सुमित सिंह और शगुन पांडे के अफेयर की खबरों के बीच उनकी शादी की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसने सबको हैरान कर दिया था। लेकिन अब सुमित सिंह ने मामले का सच बताया है. उन्होंने इस बारे में कहा, "ये मेरी निजी जिंदगी है। दूसरी बात ये कि मैं और मेरे पति अलग हो चुके हैं। मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। 2018 में हमारी शादी हुई थी, लेकिन अब हम साथ नहीं हैं। हमें अलग हुए वक्त हो गया। हां मेरा बेटा भी है, जिसका नाम रूद्र है।"
'पंड्या स्टोर' के बंद होने से दुखी हैं कंवर ढिल्लों
कंवर ढिल्लों ने 'पंड्या स्टोर' के बंद होने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे टीम के लिए बुरा लगा, क्योंकि उस शो से बहुत से घर चलते हैं। करीब 300 से 400 लोगों का घर उस शो के कारण चलता था। जब भी मैं उस टीम से मिलता था, मुझे खूब सारा प्यार मिलता था, क्योंकि मैंने करीब 1-2 साल तक उसमें काम किया।
अमेठी से स्मृति ईरानी की हार पर बोले सुधांशु पांडे
अमेठी से स्मृति ईरानी की हार के बाद कई टीवी सितारे उनका सहारा बने। वहीं अब सुधांशु पांडे ने भी कमेंट करते हुए लिखा, "आपने हमेशा ही देश को गर्व महसूस कराया है और हमारे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा भी रही हैं। आप वापिस जरूर आओगे।"
मुकेश खन्ना ने लिया भाजपा को आड़े हाथों
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अयोध्या की सीट पर हार मिली। इसपर मुकेश खन्ना ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ-साथ आसपास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने की कोशिश करनी चाहिए। करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां की जनता के लिए भी रखना जरूरी हैं, फिर चाहे वो राम मंदिर हो, चारों धाम हो या फिर जयपुर निकट खाटू श्याम का मंदिर हो। श्रद्धा स्थलों को टूरिस्ट स्पॉट न बनने दें।"
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 21, 2024
तीन साल फोन से दूरी, UPSC क्रैक कर रचा इतिहास, कम उम्र में बनीं IAS
यूं ही नहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं गौतम अडानी, कामयाबी के लिए घोल कर पी चुके हैं ये बातें
Brain Teaser: अगर तस्वीर में लिखे लड़के का नाम बता दिए तो माने जाएंगे सुपर जीनियस, क्या आपमें है दम
Baba Vanga Predictions: 2025 को लेकर बाबा वेंगा की चेतावनी, दुनिया के विनाश की होगी शुरुआत
केवल महंगे फोन में ही मिलते हैं ये खास फीचर्स, 99% को नहीं होगा पता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited