Top 10 TV Gossips: हिना खान का शादी से उठा विश्वास, TRP आते ही 'लाफ्टर शेफ' से टली बला
Top 10 TV Gossips 6 September, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। जहां एक तरफ हिना खान का स्टेटस देख माना जा रहा है कि शादी पर से उनका विश्वास उठ चुका है। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ' से भी बला टलती हुई नजर आ रही है।
6 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 6 September, 2024: टीवी की इंडस्ट्री को कहा जाता है कि ये बॉलीवुड के मुकाबले छोटी है। लेकिन आए दिन इस इंडस्ट्री से खबरें बड़ी-बड़ी ही सुनने को मिलती हैं। जहां एक तरफ हिना खान के क्रिप्टिक स्टेटस देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका शादी पर से विश्वास उठ चुका है। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ' के टीआरपी में हिट होते ही उसपर से बला टल गई है। इससे इतर 'खतरों के खिलाड़ी 14' की फिनाले डेट भी सामने आ चुकी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें
रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री में पूरे हुए 24 साल
रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में 24 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने पति अश्विन के शर्मा के साथ फोटो शेयर की थी। रुपाली गांगुली ने लिखा, "24 साल और आगे भी गिनती जारी। हमेशा के लिए...।"
रुबीना दिलैक ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बिकिनी पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। रुबीना की ये तस्वीरें पिछले साल की हैं। उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा, "एक साल पहले...वक्त कितनी जल्दी चला जाता है।"
करण जौहर के शो में नजर आएंगी उर्फी जावेद
करण जौहर अपने नए शो 'द ट्रेटर्स' के साथ ओटीटी की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। इस शो के लिए पहले करण कुंद्रा, सुधांशु पांडे और जैस्मिन भसीन का नाम सामने आया था। वहीं अब खबर है कि इसमें उर्फी जावेद भी नजर आ सकती हैं।
भारती ने प्रेग्नेंसी से एक दिन पहले पी थी शराब
भारती सिंह ने बताया कि हम पार्टी कर रहे थे और बियर पी रहे थे, तभी मैंने चेक किया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पर एक लाइन थी। भारती ने कहा कि मैंने दोबारा चेक किया तो उसमें दो लाइन दिखी। भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत डॉक्टर से मुलाकात की, जिसने उन्हें बताया कि वह बीते सात सप्ताह से प्रेग्नेंट हैं।और पढ़ें
टीवी के हेक्टिग शेड्यूल के कारण डिप्रेशन में चली गई थीं शमा सिकंदर
शमा सिकंदर ने बताया है कि टेलीविजन में बगैर ब्रेक लिये काम करने की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था। शमा ने कहा, "मैंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। मैं डिप्रेशन में चला गया था और आत्महत्या करने का भी ख्याल बना लिया था। लेकिन शुक्र है कि मेरे मां-बाप ने वक्त पर मुझे बचा लिया।"
'खतरों के खिलाड़ी 14' का इस दिन होगा फिनाले
'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले की तारीख तय हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शो का फिनाले इसी महीने की 15 तारीख को शूट किया जाएगा। वहीं ये अक्टूबर में टेलीकास्ट हो सकता है।
काम के चक्कर में खतरे में पड़ी थी शिल्पा शिंदे की आबरू
शिल्पा शिंदे ने बताया कि करियर की शुरुआत में वह एक ऑडिशन के लिए गई थीं। वहां फिल्ममेकर ने कहा कि तुम समझो कि मैं बॉस हूं और तुम्हें मुझे सिड्यूस करना है। शिल्पा शिंदे ने आगे बताया कि उस फिल्ममेकर ने उनपर हावी होने की कोशिश की थी, लेकिन वक्त पर ही एक्ट्रेस वहां से निकल आईं।
शादी से उठा हिना खान का भरोसा
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक स्टेटस शेयर किया। इसमें एक महिला से सवाल किया गया कि आप अपने यंग वर्जन को क्या सलाह देंगी। इसपर महिला ने कहा, "कभी शादी मत करना।" हिना खान का ये स्टेटस देख लोग भी परेशान हो गए।
'लाफ्टर शेफ' नहीं होगा बंद
'लाफ्टर शेफ: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' को लेकर खबर है कि ये अभी बंद नहीं होगा। इससे जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक संग बातचीत में कहा, "लाफ्टर शेफ' को जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।"
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited