Top 10 TV Gossips 7 June: आइफिल टावर के सामने आरती ने किया पति को किस, GHKKPM में हुई इन दो सितारों की एंट्री

Top 10 TV Gossips 7 June: टीवी के गलियारे से आज भी रोजाना की तरह कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही है। उर्फी जावेद ने कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में'

टीवी की आज की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 7 June: टीवी के गलियारे में रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने और देखने को मिल रहे हैं। ये खबरें आपको खुश भी कर सकती हैं और हैरान भी। जहां एक तरफ एक्ट्रेस आरती सिंह आइफिल टावर के सामने अपने पति दीपक चौहान को लिपलॉक किस करती नजर आईं। तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए दो और सितारों के नाम सामने आए हैं जो लीप के बाद इसमें कदम रखेंगे। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर पर लुटाया प्यार
02 / 10

अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर पर लुटाया प्यार

​एकता कपूर के जन्मदिन के मौके पर अंकिता लोखंडे ने उनके साथ फोटोज शेयर कीं, साथ ही कैप्शन में लिखा, "मेरे पसंदीदा इंसान का जन्मदिन है। बर्थडे की शुभकामनाएं एकता मैम, आपको पता है कि आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो। मैंने आपके साथ ही अपना सफर शुरू किया था और तब से हमारा पवित्र रिश्ता बहुत मजबूत है।"​

आइफिल टावर के सामने आरती सिंह ने किया पति को किस
03 / 10

आइफिल टावर के सामने आरती सिंह ने किया पति को किस

​आरती सिंह ने हनीमून से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह आइफिल टावर के सामने अपने पति दीपक चौहान को किस करती नजर आईं। उनकी ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।​

परिवार संग स्विट्जरलैंड घूम रहे हैं हर्षद चोपड़ा
04 / 10

परिवार संग स्विट्जरलैंड घूम रहे हैं हर्षद चोपड़ा

​टीवी के चर्चित एक्टर हर्षद चोपड़ा इन दिनों परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्विट्जरलैंड से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह परिवार संग पोज देते नजर आए।​

निक्की शर्मा और अर्जुन बिजलानी ने बदला वेश
05 / 10

निक्की शर्मा और अर्जुन बिजलानी ने बदला वेश

​'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' से जुड़ी अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का अवतार बिल्कुल अलग नजर आया। इसमें उन्हें पहचानना भी बेहद मुश्किल है।​

कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर बोलीं उर्फी जावेद
06 / 10

कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर बोलीं उर्फी जावेद

​उर्फी जावेद की ड्रेस देखकर लोग अक्सर उन्हें मेटगाला और कांस फिल्मफेस्टिवल में देखने की इच्छा जताई। इसपर रिएक्शन देते हुए उर्फी जावेद ने कहा, "मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे कांस में होना चाहिए। ये कोई बड़ी बात नहीं है। हां आपकी मूवी वहां रिलीज हो रही है तो बड़ी बात है, क्योंकि वो फिल्म फेस्टिवल है। इंफ्लुएंसर तो ऐसे भी चले जाते हैं। ऐसा कोई चाहत नहीं है मेरी।"​और पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में में हुई इन दो सितारों की एंट्री
07 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' में हुई इन दो सितारों की एंट्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले लीप के बाद कई सितारों की एंट्री होने वाली है। अब इस लिस्ट में दो और नाम जुड़ गए हैं। एक्ट्रेस कावेरी प्रियम और वरुण जैन शो में कदम रखेंगे और अहम रोल अदा करते नजर आएंगे।​

खतरों के खिलाड़ी 14 में हुई आसिम रियाज की वापसी
08 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई आसिम रियाज की वापसी

​'खतरों के खिलाड़ी 14' में अपने व्यवहार के लिए आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरा बाकियों के साथ झगड़ा करना बेवकूफाना था। वहीं रोहित शेट्टी ने भी आसिम की माफी कबूल कर शो में उनके लिए रास्ता बनाया।​

शिवांगी जोशी से जलती थीं हिना खान
09 / 10

शिवांगी जोशी से जलती थीं हिना खान

​राजन शाही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वो सीन शूट नहीं करना चाहती थी, जिसमें नायरा को बढ़ावा मिले। इसपर रिएक्शन देते हुए हिना खान ने कहा, "मैंने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा है, क्योंकि मैं उनका सम्मान करती हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब ये चीजें दूसरी तरफ से क्यों आ रही हैं।" हिना खान का कहना है कि चीजें भले ही अच्छे मोड़ पर खत्म नहीं हुईं, लेकिन उनके मन में किसी के लिए कुछ बुरा नहीं है।​और पढ़ें

सर्जरी के तुरंत बाद ही शूटिंग पर लौटीं काजल पिसल
10 / 10

सर्जरी के तुरंत बाद ही शूटिंग पर लौटीं काजल पिसल

​काजल पिसल की हाइपरप्लासिया के कारण सर्जरी हुई थी। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि पोस्ट शेयर करने के अगले दिन ही काजल पिसल शूटिंग पर लौट आई हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited