Top 10 TV Gossips 7 May: शोएब इब्राहिम ने धूम-धड़ाके से मनाया पापा का बर्थडे, शिवांगी जोशी ने मां को दिलाई कार
Top 10 TV Gossips 7 May: टीवी के गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। शिवांगी जोशी ने मदर्स डे से पहले ही अपनी मम्मी को कार तोहफे में दी है। वहीं मोहित मलिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौट सकते हैं।
टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 7 May: टीवी का गलियारा हमेशा की बड़ी खबरों से पटा रहता है। आज भी एंटरटेनमेंट की दुनिया से की बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं, जो फैंस को खुश भी कर सकती हैं और हैरान भी। जहां शिवांगी जोशी ने मदर्स डे से पहले कार खरीदकर मम्मी को तोहफा दिया है। वहीं ये भी सुनने को मिल रहा है कि मोहित मलिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर कमबैक कर सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें
शिवांगी जोशी ने मां को दिलाई कार
मदर्स डे में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में शिवांगी जोशी ने अपनी मम्मी के लिए एक खास तोहफा लिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी मम्मी को मदर्स डे से पहले कार तोहफे में दी है।
टीवी पर लौटेगा 'कुल्फी कुमार बाजेवाला'
मोहित मलिक स्टारर 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ने टीवी की दुनिया में खूब धूम मचाया था। वहीं अब खबर आ रही है कि मोहित मलिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' का दूसरा सीजन लेकर भी टीवी पर लौटने वाले हैं।
'इमली' की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुए सई केतन राव
सई केतन राव स्टारर 'इमली' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। स्टार कास्ट ने शो की शूटिंग भी पूरी कर ली है। ऐसे में सई केतन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने शो और दोनों किरदार को लेकर अपनी दिल की बातें लिखीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "उन किरदारों को अलविदा कह रहा हूं, जो मेरा अटूट हिस्सा बन गए थे। हंसी, आंसू और चुनौतियों के लिए शुक्रिया। वो सभी यादें देने के लिए भी शुक्रिया, जो हमेशा मेरे दिमाग में रहेंगी।"और पढ़ें
अद्रिजा रॉय ने भी खत्म की 'इमली' की शूटिंग
'इमली' की शूटिंग खत्म करने पर अद्रिजा रॉय भी अपने किरदार को याद करती नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'इमली' के सेट से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "इमली साइन ऑफ कर रही है।"
शोएब इब्राहिम ने दी पापा को जन्मदिन की बधाई
शोएब इब्राहिम ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाइयां पोस्ट शेयर कर दीं। उन्होंने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मेरी जिंदगी के राजा। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पापा। 60 की उम्र और अभी भी हैंडसम। माशाअल्लाह। अल्लाप आपकी उम्र लंबी करे।"
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' को टॉक्सिक कहे जाने पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित पुरोहित अरमान का रोल अदा कर रहे हैं, जो इन दिनों लोगों को बहुत 'टॉक्सिक' लग रहा है। हालांकि उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "अरमान उलझा हुआ है, लेकिन टॉक्सिक नहीं है। कई झगड़ों के बाद भी वह चाहता है कि अभिरा अपनी पढ़ाई पूरी करे। अरमान ने अभिरा को रिलेशनशिप से जुड़ा कोई वादा नहीं किया है और उसे अपनी जिम्मेदारी ही मानता है।"और पढ़ें
स्टार भारत के नए शो में नजर आएंगे 'फाइटर' एक्टर
'फाइटर' एक्टर तेजन यादव जल्द ही टीवी पर धूम मचाते दिखाई देंगे। तेजन यादव के हाथ स्टार भारत का नया शो लगा है, जिसमें वह अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
बर्थडे पर भी श्रुति चौधरी को नहीं मिली छुट्टी
'मेरा बालम थानेदार' एक्ट्रेस श्रुति चौधरी का आज 16वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर टाइम्स नाउ ने केक के साथ उन्हें सरप्राइज किया। 'मेरा बालम थानेदार' एक्ट्रेस श्रुति चौधरी ने बताया कि इस खास मौके पर भी वह काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, तो मुझे लगा प्लान रद्द करने पड़ेंगे। लेकिन अभी मेरे लिए ढेर सारे केक आ गए।"और पढ़ें
'अनुपमा' और 'मंगल लक्ष्मी' की तुलना पर बोलीं दीपिका सिंह
दीपिका सिंह से 'अनुपमा' और 'मंगल लक्ष्मी' की तुलना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में कहा, "बिल्कुल नहीं। जब मुझे स्क्रिप्ट मिली तब ही साफ हो गया था कि 'मंगल लक्ष्मी' 'अनुपमा' की तरह नहीं है।"
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
Fact Check: टीवी की 'आनंदी' Avika Gor ने सरेआम स्टेज पर किया समय रैना को किस!! वायरल वीडियो देख माथा पीट रहे लोग
खूबसूरती में बी-टाउन एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं सचिन की लाडली, ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रूटीन
Top 7 TV Gossips: 'उड़ने की आशा' में इस एक्टर ने मारी धाकड़ एंट्री, 'मन्नत' के अवतार में क्यूट लगीं आयशा सिंह
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
Year Ender 2024: पुष्पा 2 की चमक में कतई मिस न करें 2024 की ये 7 मूवीज, साल खत्म होने से पहले देख डालें नहीं तो होगा नुकसान
आर्कटिक का बदल रहा मौसम; ग्लेशियर के पिघलने से तटीय बाढ़ का बढ़ा खतरा! नई स्टडी ने चौंकाया
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited