Top 10 TV Gossips: कैंसर के दर्द में तड़प रहीं हिना ने बिखेरी मुस्कान, शाहरुख खान की तारीफ सुन भड़के Big B?

Top 10 TV Gossips 7 September, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जहां हिना खान ने तमाम तकलीफों के बाद भी फैंस को प्रेरित किया है। वहीं अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अपने सामने शाहरुख खान की तारीफ नहीं सुन पाए।

7 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

7 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 7 September, 2024: टीवी का गलियारा आज भी चटपटी और मसालेदार खबरों से भरा पड़ा है। टीवी की ये खबरें ऐसी हैं कि लोग खुश भी होंगे और हैरान भी। जहां एक तरफ कैंसर की तकलीफ से गुजर रहीं हिना खान दर्द में तड़पने के बाद भी सकारात्मकता फैला रही हैं। वहीं मनु भाकर से शाहरुख खान की तारीफ सुनकर अमिताभ बच्चन थोड़े निराश दिखे। इससे इतर एरिका फर्नांडिस ने बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

सा रे गा मा पा में हुई गुरु रंधावा की एंट्री
02 / 10

'सा रे गा मा पा' में हुई गुरु रंधावा की एंट्री

​'सा रे गा मा पा' नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि शो में गुरु रंधावा की एंट्री होने वाली है। गुरु रंधावा शो में बतौर जज नजर आएंगे।​

सनाया ईरानी ने ठुकराई थी आमिर खान की फना
03 / 10

सनाया ईरानी ने ठुकराई थी आमिर खान की 'फना'

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शुरुआत में 'फना' ठुकरा दी थी। सनाया ईरानी ने इस बारे में कहा, "मुझे कॉल आई थी कि वे आमिर खान और काजोल के साथ मूवी बना रहे हैं और उसमें दोस्त का रोल मेरे लिए है। लेकिन मैंने मना कर दिया कि नहीं मुझे केवल लीड रोल करने में दिलचस्पी है। लेकिन उनका फोन दोबारा आया और मुझे आमिर और काजोल पसंद हैं तो मैंने सोचा ये अच्छा अनुभव होगा।"​और पढ़ें

द ट्रेटर्स की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे टीवी सितारे
04 / 10

'द ट्रेटर्स' की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे टीवी सितारे

​करण जौहर ओटीटी पर धाकड़ शो 'द ट्रेटर्स' के साथ दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस शो के लिए जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा और उर्फी जावेद जैसे सितारों के नाम सामने आया है। खास बात तो यह है कि वे इसकी शूटिंग के लिए जैसलमेर भी पहुंच गए हैं। टेलीटॉक से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में कहा, "शो का शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो गया है। आज से ही शूट है, कंटेस्टेंट्स आज ही घर में चले जाएंगे और 20 दिन उसी घर में उन्हें रहना होगा।"​और पढ़ें

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे चंदू
05 / 10

'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनेंगे चंदू

​'बिग बॉस 18' को लेकर अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं अब 'द कपिल शर्मा शो' के चंदन प्रभाकर का नाम भी शो के लिए सामने आया है।​

शाहरुख खान की तारीफ सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन
06 / 10

शाहरुख खान की तारीफ सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन

​'कौन बनेगा करोड़पति 16' में 'दिल तो पागल है' से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मनु भाकर ने कहा, "जब बात प्यार और रोमांस की आती है तो ये केवल शाहरुख खान ही होते हैं।" उनका जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, "देवी जी हमने भी बहुत सी रोमांटिक मूवी में काम किया है।"​

युविका चौधरी-प्रिंस नरुला के घर पधारे बप्पा
07 / 10

युविका चौधरी-प्रिंस नरुला के घर पधारे बप्पा

​युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के घर गणपति बप्पा का आगमन हुआ है। दोनों बप्पा की भक्ति में लीन भी नजर आए। बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरुला जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं।​

मम्मी बनीं स्मृति खन्ना
08 / 10

मम्मी बनीं स्मृति खन्ना

​स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता के घर बेटी ने जन्म लिया है। स्मृति खन्ना ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी है। स्मृति खन्ना का कहना है कि उनका परिवार पूरा हो चुका है।​

दर्द में भी हिना खान ने बिखेरी मुस्कान
09 / 10

दर्द में भी हिना खान ने बिखेरी मुस्कान

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। कीमोथेरैपी के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस भी हो गया है, जिससे उन्हें खाने पीने में परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बाद भी हिना खान ने मुस्कुराते हुए फोटोज शेयर कीं। हिना ने लिखा, "हर चीज दर्द देती है, लेकिन मुस्कुराना नहीं छोड़ सकते।"​

एरिका फर्नांडीस ने बिकिनी पहन दिखाई अदाएं
10 / 10

एरिका फर्नांडीस ने बिकिनी पहन दिखाई अदाएं

​एरिका फर्नांडिस ने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह येलो बिकिनी पहने पोज देती नजर आईं। एरिका फर्नांडिस का ये अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited