Top 10 TV Gossips: दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन को ससुरजी ने बनाया खास, TRP की खातिर YRKKH में लीप लाएंगे मेकर्स

Top 10 TV Gossips 8 August, 2024: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ दीपिका कक्कड़ को अपने जन्मदिन पर ससुरजी से तोहफा मिला। वहीं दूसरी ओर रोहित रॉय मुंह बोली बेटी के निधन से दुखी नजर आए।

8 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

8 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 8 August, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरों से भरी रहती है। आए दिन इंडस्ट्री से ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं, जिससे हैरानी भी होती है और खुशी भी। आज का हाल भी टीवी का कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन को उनके ससुरजी ने खास बना दिया है। वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले लीप की खबर पर रोमित राज ने चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

विनेश फोगाट के सन्यास लेने से टूटा इस टीवी एक्टर का दिल
02 / 10

विनेश फोगाट के सन्यास लेने से टूटा इस टीवी एक्टर का दिल

​विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से टीवी एक्टर नकुल मेहता का दिल टूट गया। उन्होंने विनेश फोगाट का ट्वीट के साथ टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया।​

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप की खबर पर बोले रोमित राज
03 / 10

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप की खबर पर बोले रोमित राज

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर अटकलें लग रही हैं कि उसमें जल्द ही लीप आ जाएगा और रोहित की मृत्यु हो जाएगी। इसपर रोमित राज ने चुप्पी तोड़ी। हालांकि उन्होंने लीप के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा, "मैं राजन शाही के साथ काम करके अपना सपना जी रहा हूं। यहां हर दिन आशीर्वाद है और ये शो ही मेरे परिवार की दुआओं का जवाब है।"​और पढ़ें

भाई की शादी में रुबीना ने किया जमकर एंजॉय
04 / 10

भाई की शादी में रुबीना ने किया जमकर एंजॉय

​रुबीना दिलैक ने अपने भाई की शादी से जुड़ी कुछ झलकियां साझा की हैं, जिसमें वह जमकर एंजॉय करती नजर आईं। अपने भाई को दूल्हा बना देख रुबीना दिलैक भावुक भी हो गईं।​

गुल खान के नए शो के लिए गाना गाएंगे बॉलीवुड के ये सिंगर
05 / 10

गुल खान के नए शो के लिए गाना गाएंगे बॉलीवुड के ये सिंगर

​'इमली' मेकर गुल खान जल्द ही नए शो के साथ टीवी पर दस्तक देने वाली हैं। उनके नए शो का टाइटल ट्रैक कोई और नहीं बल्कि शान गाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शो में निहारिका चौकसे और अधिक मेहता मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।​

प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने आयोजित की बेबी शावर पार्टी
06 / 10

प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने आयोजित की बेबी शावर पार्टी

​युविका चौधरी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। इस खुशी में उन्होंने और प्रिंस नरुला ने बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।​

उर्फी जावेद ने याद किये जिंदगी के मुश्किल पल
07 / 10

उर्फी जावेद ने याद किये जिंदगी के मुश्किल पल

​उर्फी जावेद ने कंटेंट क्रिएटर साक्षी शिवदसानी और नैना भान संग बातचीत के दौरान बताया कि 'कोविड-19' के दौरान उनका स्नैपचैट एकाउंट हैक हो गया था, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें भी थीं। उर्फी ने बताया कि किसी ने उन्हें स्टोरी पर पोस्ट कर दिया। हालांकि उसे जल्द ही डिलीट किया गया था, लेकिन लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।​और पढ़ें

एक साथ नजर आई शरारत कास्ट
08 / 10

एक साथ नजर आई 'शरारत' कास्ट

​'शरारत' स्टार प्लस का सबसे चहीता सीरियल रहा है, जिसमें श्रुति सेठ, करणवीर बोहरा, फरीदा जलाल और महेश ठाकुर जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका अदा की। खास बात तो यह है कि सभी सितारे एक बार फिर से साथ आए, जिससे जुड़ा उनका वीडियो वायरल हो रहा है।​

दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन को ससुरजी ने बनाया खास
09 / 10

दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन को ससुरजी ने बनाया खास

​दीपिका कक्कड़ का जन्मदिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था, शोएब इब्राहिम के पिता ने उन्हें रोजाना एक तोहफा दिया। कभी कपकेक तो कभी बकलावा। वहीं बर्थडे के एक दिन पहले दीपिका कक्कड़ को ससुरजी की ओर से 90 मिनट के स्पा सेशन की अपॉइंटमेंट मिली। साथ ही एक लिफाफा भी मिला, जिसमें लिखा था, "लाडली बहू।"​

रोहित रॉय ने दी दिव्या सेठ की बेटी को श्रद्धांजली
10 / 10

रोहित रॉय ने दी दिव्या सेठ की बेटी को श्रद्धांजली

​दिव्या सेठ की बेटी मिहिका का कुछ दिनों पहले निधन हो गया। उन्हें याद करते हुए रोहित रॉय ने लिखा, "तुम्हारा जन्म भले ही दूसरे घर में हुआ, लेकिन तुम हमेशा ही मेरा बच्चा रहोगी। तुम बहुत ही प्यारी बच्ची हो। मुझे याद है कि तुम अपनी मम्मी को परफेक्ट बर्थडे देने के लिए कितना उत्साहित थी। जब तुमने कहा कि बाय रोहित पापा तो मुझे नहीं लगा था कि ये मेरा सबसे बुरा सपना बन जाएगा। मैं दुआ करूंगा कि तुम किसी दूसरे फॉर्म में अपने मां-पापा के पास दोबारा लौटो।"​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited