Top 10 TV Gossips 8 May: समर्थ संग ब्रेकअप के बाद एल्विश को डेट कर रही हैं ईशा! TMKOC के टप्पू के हाथ लगा ये शो

Top 10 TV Gossips 8 May: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को डेट करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के राज अनादकट के हाथ नया शो लगा है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 8 May: बॉलीवुड की तरह टीवी की दुनिया में उथल-पुथल का बने रहना तय है। टीवी से आए दिन बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं जो लोगों को हैरान भी करती हैं और खुश भी। यही हाल आज की खबरों में भी देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपने और एल्विश यादव के डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार राज अनादकट के हाथ नया शो लगा है। इससे इतर अंकित गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' क्यों ठुकराया। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

मिस्टर एंड मिसेज माही में हुई अर्जित तनेजा की एंट्री
02 / 10

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में हुई अर्जित तनेजा की एंट्री

​जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक्टर अर्जित तनेजा की एंट्री हुई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा बनकर बहुत खुशी महसूस हो रही है।"​

राजन शाही ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब
03 / 10

राजन शाही ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब

​राजन शाही ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "टीवी इंडस्ट्री में 32 साल पूरा करने पर गर्व हो रहा है। रोजाना ही अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहा हूं। थु थु थु। सारे बुरे कमेंट्स के लिए और सारे अच्छे कमेंट्स के लिए भी।"​

माही विज ने मम्मी-पापा के लिए दुबई में खरीदा घर
04 / 10

माही विज ने मम्मी-पापा के लिए दुबई में खरीदा घर

​माही विज ने दुबई में अपने मम्मी पापा के लिए आलीशान घर खरीदा है। उन्होंने इस मौके पर कहा, "जब मैं मुंबई आई थी तो मुझे 10 से 15 किराये के घर में भटकना पड़ा था। कभी सोचा नहीं था कि मैं अपने लिए घर खरीदूंगी और अपने मम्मी-पापा को भी दिलाऊंगी।"​

TMKOC एक्टर राज अनादकट के हाथ लगा नया शो
05 / 10

TMKOC एक्टर राज अनादकट के हाथ लगा नया शो

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर राज अनादकट अब गुजराती टीवी शो में नजर आएंगे। उनके हाथ एक नया टीवी शो लगा है, जिसमें वह सना अमीन शेख के साथ मुख्य बूमिका अदा करते दिखाई देंगे। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "इस सफर के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं। मैं लीड रोल निभाने वाला हूं।"​

खतरों के खिलाड़ी 14 में हुई शिल्पा शिंदे की एंट्री
06 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई शिल्पा शिंदे की एंट्री

​'खतरों के खिलाड़ी 14' के जरिए शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह 'झलक दिखला जा 10' के दौरान हुए विवादों को भुलाकर टीवी पर कदम रखेंगी।​

एल्विश यादव संग डेटिंग की खबरों पर बोलीं ईशा मालवीय
07 / 10

एल्विश यादव संग डेटिंग की खबरों पर बोलीं ईशा मालवीय

​ईशा मालवीय ने एल्विश यादव संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उनका और एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों साथ नजर आए थे। इसपर ईशा मालवीय ने कहा, "ये इसलिये था क्योंकि मेरा गाना आया था 'वे पागला' और मैं उसको प्रमोट कर रही थी। उसमें क्या है, ऐसा कुछ नहीं है। एल्विश को मैं जानती थी लेकिन हम कभी मिले नहीं थे। और फिर जब हम मिले तो हमने रील बनाई, कोलाबोरेशन में पोस्ट किया। बस।"​और पढ़ें

शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ करेंगे दूसरी बार बेबी प्लानिंग
08 / 10

शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ करेंगे दूसरी बार बेबी प्लानिंग

​शोएब इब्राहिम ने अपने यू-ट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शोएब परिवार संग नजर आए। इस वीडियो में शोएब की नानी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि उनके घर जल्द ही दूसरा नन्हा मेहमान आए। इसके बाद से ही शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के दूसरी बेबी प्लानिंग की अटकलें लगने लगीं।​

तो इसलिए अंकित गुप्ता ने मारी खतरों के खिलाड़ी 14 को लात
09 / 10

तो इसलिए अंकित गुप्ता ने मारी 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लात

​बता दें कि अंकित गुप्ता का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए सामने आया था। लेकिन शो से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिये। इसकी वजह साझा करते हुए अंकित गुप्ता ने कहा, "मेरी मेकर्स के साथ मीटिंग हुई थी। लेकिन उसी वक्त मुझे 'माटी से बंधी डोर' का भी ऑफर आया। मैं एक्टिंग करना चाहता था। 'खतरों के खिलाड़ी' हम बाद में भी कर सकते हैं।"​और पढ़ें

YRKKH की इन हसीनाओं ने रिक्रिएट किया हीरामंडी का लुक
10 / 10

YRKKH की इन हसीनाओं ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' का लुक

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला, प्रीति पुरी चौधरी, श्रुति उल्फत, गर्विता साधवानी और श्रुति रावत ने 'हीरामंडी' के अंदाज में पोज दिया। ये पोटो प्रीति पुरी चौधरी ने सोशल मीडिया से शेयर की है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited