Top 10 TV Gossips: मोनोकिनी पहन Tina Datta ने दिखाई हॉटनेस, रजत-सवि की सगाई में रंग जमाने एंट्री करेगा ये सिंगर
Top 10 TV Gossips 9 August, 2024: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ टीना दत्ता ने मोनोकिनी पहन पूल में डुबकी लगाई है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में शान की एंट्री होने वाली है।
9 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 9 August, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं, चाहे वह किसी कलाकार से जुड़ी हो या फिर किसी सीरियल से जुड़ी हो। ऐसा ही हाल टीवी इंडस्ट्री का आज भी देखने को मिल रहा है, जहां एक साथ कई बड़ी खबरें मौजूद हैं। एक तरफ टीना दत्ता ने मोनोकिनी पहनकर पूल में डुबकी लगाई है। वहीं शहनाज गिल अमेरिका की सड़क पर एक शख्स की वजह से बुरी तरह डर गईं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'खतरों के खिलाड़ी 14' में लौटेंगी शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे 'खतरों के खिलाड़ी 14' से एलिमिनेट हो गई हैं। लेकिन उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा शो में कदम रखेंगी। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं पता। इस चीज पर अभी सस्पेंस ही बने रहने दो। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती।"
'मैडम सर' एक्ट्रेस गुलकी जोशी को डेटिंग ऐप पर मिला प्यार
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गुलकी जोशी को डेटिंग ऐप पर अपना प्यार मिल गया। गुलकी जोशी ने बताया कि वह टीवी की दुनिया से नाता नहीं रखते हैं। गुलकी जोशी का कहना है कि वह जानबूझकर उनके साथ सबके सामने नहीं आना चाहतीं, क्योंकि इससे लोगों की नजर लग जाती है।
'खतरों के खिलाड़ी 14' की आई सबसे खराब टीआरपी
'खतरों के खिलाड़ी 14' की टीआरपी इस सप्ताह 1.7 रही, जो कि अभी तक के सभी सीजन के लॉन्च एपिसोड की सबसे कम टीआरपी थी। बताया जा रहा है कि शो के शुरुआती एपिसोड में ही बिग बॉस वाली हरकतें होने के कारण इसकी टीआरपी गिरी है।
करण कुंद्रा ने अक्षय कुमार संग शेयर की फोटो
अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'खेल खेल में' के प्रमोशन के लिए 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर आए थे। इससे जुड़ी तस्वीरें करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में होगी इस बॉलीवुड सिंगर की एंट्री
'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत की जल्द ही सगाई होने वाली है। इस सगाई के मजे को दोगुना करने के लिए शो में सिंगर शान की एंट्री होने वाली है, जो अपनी सुरीली आवाज से सगाई में रंग भर देंगे।
'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का होगा महासंगम
टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जल्द ही महासंगम होने वाला है। बता दें कि इसकी टीआरपी इन दिनों काफी कम चल रही है, जिसे देखकर मेकर्स ने ये फैसला किया है।
अमेरिका की सड़कों पर डर गईं शहनाज गिल
शहनाज गिल इन दिनों अमेरिका में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजे में पिज्जा खाती नजर आईं। लेकिन तभी वहां पर कैप्टन अमेरिका की युनिफॉर्म में एक शख्स आ गया, जिसने उनका पिज्जा लेने की कोशिश की। उस शख्स के कारण शहनाज गिल डर गईं।
'झनक' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर 'झनक' में जल्द ही एक्ट्रेस रोमा अरोड़ा की एंट्री होने वाली है। बता दें कि वह शो में बतौर झनक नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने 'जीटीवी के कुंडली भाग्य' में भी अहम भूमिका अदा की थी।
मोनोकिनी पहन टीना दत्ता ने पूल में लगाई डुबकी
टीना दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन पूल में डुबकी लगाती नजर आईं। इस दौरान टीना दत्ता ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का लुत्फ भी उठाया।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited