Top 10 TV Gossips: तो इसलिए एलिस कौशिक ने नहीं की ईशा सिंह की मम्मी से बात, पूजा बनर्जी ने काटी TV से कन्नी
Top 10 TV Gossips 9 January 2025: टीवी का गलियारा एक बार फिर से बड़ी खबरों से भर गया है। जहां 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी ने बताया है कि वह अभी टीवी पर नहीं लौटने वालीं। वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे पर रोने के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
9 जनवरी से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 9 January 2025: टीवी की दुनिया तमाम बड़ी खबरों से भरी हुई है। आज 9 जनवरी को टीवी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं। जहां एक तरफ एलिस कौशिक ने ईशा सिंह की मम्मी से बात न करने पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर पूजा बनर्जी ने बताया है कि वह टीवी पर अभी बिल्कुल भी नहीं लौटने वाली हैं। इससे इतर मानस शाह ने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें
'अनुपमा' से निकलकर दिल्ली घूम रही हैं अलीशा परवीन
'अनुपमा' में राही का रोल अदा कर चुकीं अलीशा परवीन को शो से कुछ वक्त पहले रिप्लेस कर दिया गया था। लेकिन अब वह इन सभी चीजों से आगे बढ़कर दिल्ली की सर्दी का लुत्फ उठा रही हैं। अलीशा परवीन ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
दीपिका कक्कड़ हुईं बुरी तरह ट्रोल
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़ ये बोलते-बोलते रो पड़ीं कि मैं आज उन्हें प्रस्तुत कर रही हूं, जिन्हें ये बोलकर दबाया जाता है कि किचन में तो खाना ही बनाना है। हां, हूं मैं होमकुक। लेकिन दीपिका कक्कड़ शो में रोने के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गईं। लोगों ने उनपर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, "इसकी ओवरएक्टिंग खत्म ही नहीं होती।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बस करो बहन, व्लॉग में काफी है इतनी एक्टिंग।"और पढ़ें
TV से कुछ वक्त की दूरी बनाएंगी पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी ने टेली टॉक संग इंटरव्यू में बताया कि वह टीवी पर वापसी अभी नहीं करना चाहती हैं। उनका इस सिलसिले में कहना है, "मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी थोड़ी बड़ी हो जाए। एक बार उसकी स्कूलिंग शुरू हो गई तो मैं टीवी पर लौटने का सोच सकती हूं।मैं वेब सीरीज करना पसंद करूंगी। अभी मुझे लगातार ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मैं मना कर रही हूं।"और पढ़ें
रेड ड्रेस में लाल मिर्च सी तीखी लगीं मनीषा रानी
मनीषा रानी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस पहने पोज देती नजर आईं। इन फोटोज में मनीषा रानी का लुक और अंदाज तारीफ के काबिल लगा।
मानस शाह ने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर तोड़ी चुप्पी
मानस शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे हंसी आती है ये सब देखकर कि किसी ने एक फोटो पोस्ट कर दी तो लोगों ने उसे क्रॉप करते-करते बात का बतंगड़ बना दिया। मानस शाह ने कहा कि जिन कपड़ों में चाहत का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वो 'हमारी बहू सिल्क' के सेट का है। उसे सच में सूट पहनना, पायल पहनना पसंद है।और पढ़ें
रजत दलाल को मिला इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट का सपोर्ट
राहुल वैद्य ने हाल ही में 'बिग बॉस 18' को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैंने अभी तक सीजन नहीं देखा है। लेकिन मैं आंख बंद करके भी रजत दलाल को सपोर्ट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जीतें। इतिहास देखकर कह सकते हैं कि थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑल द बेस्ट।"
top 10 tv gossips (366)
top 10 tv gossips (367)
top 10 tv gossips (368)
7 हत्याएं, 2 किडनैपिंग और एक रेप... कत्ल के बाद सनकी कातिल लिखता था हथियार का रिव्यू
पिछले 12 सालों में विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ है
वो देश जहां इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, करोड़ों का पैकेज
कपूरों की बहू होकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं श्वेता बच्चन, अंबानियों की शादी में किसी का उड़ा मजाक तो कुछ में लगीं भाभी ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी
Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स
बिना शादी के मां बनेंगी सलमान खान की EX-GF सोमी अली, फैंस के साथ शेयर की ख्वाहिश
Game Changer Opening BO Prediction: राम चरण की फिल्म को मिलेगी धमाकेदार ओपनिंग, थर्मा उठेगा बॉक्स ऑफिस
Australian Open 2025: साल का पहला ग्रैंड स्लैम 12 जनवरी से, क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और अल्कारेज
Next India Captain: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये होगा भारत का अगला कप्तान
Pratyusha Banerjee के EX बॉयफ्रेंड राहुल ने उधेड़ी काम्या पंजाबी की बखिया, लगाए कई संगीन आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited