Top 10 TV Gossips: तो इसलिए एलिस कौशिक ने नहीं की ईशा सिंह की मम्मी से बात, पूजा बनर्जी ने काटी TV से कन्नी

Top 10 TV Gossips 9 January 2025: टीवी का गलियारा एक बार फिर से बड़ी खबरों से भर गया है। जहां 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी ने बताया है कि वह अभी टीवी पर नहीं लौटने वालीं। वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे पर रोने के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

01 / 10
Share

9 जनवरी से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 9 January 2025: टीवी की दुनिया तमाम बड़ी खबरों से भरी हुई है। आज 9 जनवरी को टीवी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं। जहां एक तरफ एलिस कौशिक ने ईशा सिंह की मम्मी से बात न करने पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर पूजा बनर्जी ने बताया है कि वह टीवी पर अभी बिल्कुल भी नहीं लौटने वाली हैं। इससे इतर मानस शाह ने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरों पर-

02 / 10
Share

'अनुपमा' से निकलकर दिल्ली घूम रही हैं अलीशा परवीन

'अनुपमा' में राही का रोल अदा कर चुकीं अलीशा परवीन को शो से कुछ वक्त पहले रिप्लेस कर दिया गया था। लेकिन अब वह इन सभी चीजों से आगे बढ़कर दिल्ली की सर्दी का लुत्फ उठा रही हैं। अलीशा परवीन ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

03 / 10
Share

दीपिका कक्कड़ हुईं बुरी तरह ट्रोल

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़ ये बोलते-बोलते रो पड़ीं कि मैं आज उन्हें प्रस्तुत कर रही हूं, जिन्हें ये बोलकर दबाया जाता है कि किचन में तो खाना ही बनाना है। हां, हूं मैं होमकुक। लेकिन दीपिका कक्कड़ शो में रोने के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गईं। लोगों ने उनपर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, "इसकी ओवरएक्टिंग खत्म ही नहीं होती।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बस करो बहन, व्लॉग में काफी है इतनी एक्टिंग।"

04 / 10
Share

TV से कुछ वक्त की दूरी बनाएंगी पूजा बनर्जी

पूजा बनर्जी ने टेली टॉक संग इंटरव्यू में बताया कि वह टीवी पर वापसी अभी नहीं करना चाहती हैं। उनका इस सिलसिले में कहना है, "मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी थोड़ी बड़ी हो जाए। एक बार उसकी स्कूलिंग शुरू हो गई तो मैं टीवी पर लौटने का सोच सकती हूं।मैं वेब सीरीज करना पसंद करूंगी। अभी मुझे लगातार ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मैं मना कर रही हूं।"

05 / 10
Share

रेड ड्रेस में लाल मिर्च सी तीखी लगीं मनीषा रानी

मनीषा रानी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस पहने पोज देती नजर आईं। इन फोटोज में मनीषा रानी का लुक और अंदाज तारीफ के काबिल लगा।

06 / 10
Share

मानस शाह ने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर तोड़ी चुप्पी

मानस शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे हंसी आती है ये सब देखकर कि किसी ने एक फोटो पोस्ट कर दी तो लोगों ने उसे क्रॉप करते-करते बात का बतंगड़ बना दिया। मानस शाह ने कहा कि जिन कपड़ों में चाहत का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वो 'हमारी बहू सिल्क' के सेट का है। उसे सच में सूट पहनना, पायल पहनना पसंद है।

07 / 10
Share

रजत दलाल को मिला इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट का सपोर्ट

राहुल वैद्य ने हाल ही में 'बिग बॉस 18' को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैंने अभी तक सीजन नहीं देखा है। लेकिन मैं आंख बंद करके भी रजत दलाल को सपोर्ट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जीतें। इतिहास देखकर कह सकते हैं कि थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑल द बेस्ट।"

08 / 10
Share

'डोरी 2' में लीड एक्ट्रेस बनेंगी प्रियांशी यादव

'डोरी 2' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें प्रियांशी यादव डोरी के रूप में नजर आईं। ये प्रोमो देख लोग भी एक्साइटेड दिखे।

09 / 10
Share

तो इसलिए एलिस कौशिक ने नहीं दिया ईशा सिंह की मम्मी के मैसेज का जवाब

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह की मम्मी ने बताया था कि एलिस के निकलने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को मैसेज किये, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं अब एलिस कौशिक ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अनजाने नंबर से बहुत कॉल आए थे। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। साथ ही उन्होंने मैसेज भी नहीं पढ़े। लेकिन जैसे ही उन्हें ईशा सिंह की मम्मी की बातें पता चलीं, एक्ट्रेस ने उन्हें तुरंत जवाब दिया और आभार भी जताया।

10 / 10
Share

'बिग बॉस 18' से कटा श्रुतिका अर्जुन का पत्ता

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन का शो से पत्ता कट चुका है। फिनाले से पहले उनके एविक्शन ने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया है। कुछ दर्शकों ने ये तक कहा कि श्रुतिका अर्जुन, ईशा और शिल्पा से ज्यादा शो में रहने के लायक थीं।