Top 10 TV Gossips 9 July: ठंडे बस्ते में गया प्रणाली राठौड़ का शो! TV पर नए सीजन के साथ लौटेगा 'कथा अनकही'
Top 10 TV Gossips 9 July: टीवी की दुनिया से एक साथ कई बड़ी खबरें सुनने व देखने को मिल रही हैं। जहां गुरचरण सिंह ने अपनी गुमशुदगी की वजह जाहिर की है। वहीं 'कथा अनकही' को लेकर अनुमान लग रहे हैं कि शो वापिस लौट सकता है।
टीवी की 9 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 9 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से पटी रहती है। आए दिन इंडस्ट्री से कुछ चौंकाने वाली चीजें सुनने को मिलती हैं। 'उडारियां' के सेट पर सिक्ख समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर प्रणाली राठौड़ का शो शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। इससे इतर 'लाफ्टर शेफ' में जल्द ही ओरहान अवात्रामणि की एंट्री हो सकती है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'उडारियां' के सेट पर हुआ हंगामा
'उडारियां' के सेट पर सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने से इसकी शूटिंग रुक गई है। बताया जा रहा है कि सेट पर बने गुरुद्वारे में कोई जूते पहनकर चलता नजर आया, जो कि सिक्ख समुदाय के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने मामले को लेकर मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप भी लगाया।
इस रियलिटी शो में होगी ऑरी की एंट्री
कलर्स के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसमें ओरहान अवात्रामणि यानी ऑरी की एंट्री हो सकती है। बता दें कि वह पहले 'बिग बॉस 17' में भी नजर आ चुके हैं।
ठंडे बस्ते में गया प्रणाली राठौड़ और ध्रुव भंडारी का अपकमिंग शो
प्रणाली राठौड़ और ध्रुव भंडारी कलर्स टीवी पर नए शो के साथ एंट्री मारने वाले थे। लेकिन खबर आ रही है कि उनका ये शो ठंडे बस्ते में जा चुका है। बताया जा रहा है कि चैनल को प्रणाली राठौड़ और ध्रुव भंडारी के शो के लिए कोई स्लॉट खाली नहीं मिल रहा है।
'साराभाई वर्सेज साराभाई' फ्लॉप होने पर बोले जेडी मजेठिया
'साराभाई वर्सेज साराभाई' फ्लॉप होने की बात पर प्रोड्यूसर और एक्टर जेडी मजेठिया ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में कहा, "भारत बहुत ही औसत दर्जे की सोच वाले लोगों का देश है। मैं बुरा नहीं बोल रहा हूं। बस मतलब ये है कि वो अपनी जिंदगी में सिनेमा से कुछ खास उम्मीदें नहीं रखते हैं। वे बहुत ही छोटी और हल्की चीजें ही देखना पसंद करते हैं। वे अपना दिमाग ज्यादा नहीं चलाना चाहते।"
लोकप्रियता के कारण गायब हुए थे गुरचरण सिंह
गुरचरण सिंह ने हाल ही में अपनी गुमशुदगी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि वह लोकप्रियता के कारण नहीं बल्कि परेशानी के कारण गायब हुए थे। उन्होंने इस बारे में कहा, "हमारा प्रॉपर्टी को लेकर काफी विवाद चल रहा था और इसपर पैसे भी खूब खर्च हो चुके हैं। इसके वजह से मेरी वित्तीय स्थिति खराब हो गई थी, जिससे मैं परेशान हो गया था। मैं अपने माता-पिता के कारण काफी आध्यात्मिक बन चुका हूं और जब मुझे मेरी जिंदगी में परेशानी लगी तो मैं भगवान की ओर चला गया।"
सोनी टीवी पर होगी 'कथा अनकही 2' की एंट्री
सोनी टीवी पर अभी तक कई टीवी शोज ने रंग जमाया है। इसमें 'कथा अनकही' भी शामिल है। लेकिन इसे जल्दबाजी में बंद कर दिया गया। दर्शकों का मानना है कि शो को एक और मौका दिया जाना चाहिए और कथा व वियान की कहानी छोटे पर्दे पर दिखाई जानी चाहिए।
कैलीफोर्निया में ऐश कर रही हैं अनुष्का सेन
अनुष्का सेन ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया है। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस विदेशों में छुट्टियां मना रही हैं। अनुष्का सेन फिल्हाल कैलीफोर्निया में हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं।
श्वेता तिवारी की खूबसूरती ने बनाया लोगों को दीवाना
श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। श्वेता तिवारी की फोटोज देख लोगों ने कहा, "मैम अपनी बेटी से ज्यादा सुंदर तो आप हो।"
ट्रोल्स पर भड़कीं आयशा खान
आयशा खान ने उनके डांस पर भद्दे कमेंट करने वालों और बलात्कार की धमकी देने वालों को करारा जवाब दिया है। आयशा खान ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "लोगों के साथ क्या गलत है? क्या ये बेवकूफ लोग दूसरों को जीने देंगे या नहीं।"
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited