Top 10 TV Gossips 9 May: दिव्यांका से शादी नहीं करना चाहते थे विवेक, आसिम के नए रिलेशन पर हिमांशी ने तोड़ी चुप्पी

Top 10 TV Gossips 9 May: टीवी के गलियारे से आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। विवेक दहिया का कहना है कि वह पहले दिव्यांका त्रिपाठी से शादी नहीं करना चाहते थे। वहीं आसिम रियाज संग मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल होने के बाद हिमांशी खुराना ने पोस्ट शेयर की है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 9 May: टीवी का मोहल्ला आज भी कई बड़ी और दिलचस्प खबरों से भरा पड़ा है। जहां विवेक दहिया ने शादी के कई सालों बाद बताया है कि वह दिव्यांका त्रिपाठी से शादी नहीं करना चाहते थे। वहीं अब 'खतरों के खिलाड़ी 14' में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की एंट्री हुई है। इससे इतर गुरचरण सिंह के मामले में पुलिस ने नया अपडेट दिया है। कुछ इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। ये खबरें आपको हैरान भी कर सकती हैं और खुश भी। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर-और पढ़ें

यॉट पर डांस करती दिखीं जैस्मिन भसीन
02 / 10

यॉट पर डांस करती दिखीं जैस्मिन भसीन

​जैस्मिन भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाइट वन पीस पहनकर यॉट पर डांस करती नजर आईं। इस दौरान उनका चुलबुलापन देखने लायक रहा।​

10 से ज्यादा बैंक एकाउंट चला रहे हैं गुरचरण सिंह
03 / 10

10 से ज्यादा बैंक एकाउंट चला रहे हैं गुरचरण सिंह

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर गुरचरण सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस ने हाल ही में उनसे जुड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि गुरचरण सिंह एक नहीं बल्कि कई बैंक एकाउंट चला रहे थे। उन्होंने आखिरी बार एटीएम से 14 हजार रुपये निकाले थे।​

खतरों के खिलाड़ी 14 में हुई कृष्णा श्रॉफ की एंट्री
04 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई कृष्णा श्रॉफ की एंट्री

​'खतरों के खिलाड़ी 14' से अब एक और नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जल्द ही शो में कदम रख सकती हैं। यह उनका डेब्यू शो होगा।​

दिव्यांका त्रिपाठी से शादी नहीं करना चाहते थे विवेक दहिया
05 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी से शादी नहीं करना चाहते थे विवेक दहिया

​विवेक दहिया ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया कि वह शुरुआत में दिव्यांका त्रिपाठी से शादी नहीं करना चाहते थे। वह अपने को-स्टार पंकज भाटिया से कहते थे कि दिव्यांका इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं। उनके रहने का तरीका अलग होगा, बड़ा घर होगा तो मैं ये सब कैसे जुटा पाऊंगा। हालांकि को-स्टार पंकज भाटिया के समझाने पर विवेक और दिव्यांका की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया।​और पढ़ें

ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं तेजस्वी प्रकाश
06 / 10

ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं तेजस्वी प्रकाश

​तेजस्वी प्रकाश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत से ब्रांडेड कपड़े और डिजाइनर आउटफिट नहीं पहन पाती हैं, क्योंकि वह उनका खर्च नहीं उठा पातीं। ऐसे में ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, "दुबई में घर खरीदा है और कपड़ों के लिए पैसे नहीं हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना झूठ काहे बोलती हो बहन।"​और पढ़ें

उर्फी जावेद को मेट गाला में देखना चाहते हैं अली गोनी
07 / 10

उर्फी जावेद को मेट गाला में देखना चाहते हैं अली गोनी

​अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि उर्फी जावेद मेट गाला के लिए बनी हैं। उन्होंने उर्फी जावेद के ब्लैक गाउन की तारीफ करते हुए कहा, "वो गाउन सच में खूबसूरत था, जिसके लिए मैंने उन्हें निजी तौर पर मैसेज किया।"​

खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अनुपमा को बाय कह गए आशीष मेहरोत्रा
08 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए 'अनुपमा' को बाय कह गए आशीष मेहरोत्रा

​'अनुपमा' एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने अचानक ही शो को अलविदा कह दिया। उनके यूं शो से जाने के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि कहीं उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' या 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए तो शो छोड़ा।​

पुकार में लीड रोल अदा करेंगे अभिषेक निगम
09 / 10

'पुकार' में लीड रोल अदा करेंगे अभिषेक निगम

​सायली सालुंखे स्टारर 'पुकार' सोनी टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खबर के मुताबिक, शो में अभिषेक निगम लीड एक्टर के रोल में नजर आ सकते हैं।​

आसिम और मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल होते ही हिमांशी खुराना ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
10 / 10

आसिम और मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल होते ही हिमांशी खुराना ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

​हिमांशी खुराना ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा नजर आया, "मैं चुप हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।" हिमांशी खुराना की ये स्टोरी, आसिम रियाज और मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल होने के बाद आई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited