Top 10 TV Gossips Of Week: रुपाली गांगुली ने रखा राजनीति में कदम, शिवांगी-कुशाल ने सगाई की खबर पर बताई सच्चाई
Top 10 TV Gossips Of The Week: ये पूरा सप्ताह टीवी की दुनिया में हचल मची रही। जहां कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया तो वहीं रुपाली गांगुली ने अच्छे-खासे टीवी करियर के बीच राजनीति में कदम रख दिया। इससे इतर दो सितारों की सगाई की खबरें भी सामने आईं।
इस सप्ताह से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips Of The Week: टीवी की दुनिया में इस सप्ताह कई बड़ी खबरें सुनने को मिलीं। सप्ताह की शुरुआत कृष्णा मुखर्जी और कुंदन सिंह के एक-दूजे पर आरोप प्रत्यारोप से हुई। इसके बाद नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य के भी 'सुपरस्टार सिंगर' के मंच पर झगड़ने की बात सामने आई। लोग तो तब हैरान हुए जब रुपाली गांगुली ने अचानक ही राजनीति में कदम रख लिया। उनके इस कदम से हर कोई हैरान था। वहीं फिर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की सगाई की बातें भी सामने आने लगीं। इसी तरह की हफ्ते भर की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
कृष्णा मुखर्जी के आरोपों पर कुंदन सिंह ने किया पलटवार
कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस के पैसे 39 लाख रुपये नहीं चुराए हैं, साथ ही उन्हें सेट पर बंद भी कर दिया था। इस मामले पर कुंदन सिंह ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह लाइमलाइट में आना चाहती हैं। कुंदन सिंह का कहना है कि कृष्णा मुखर्जी पहले भी ऐसे इल्जाम उनके क्रू-मेंबर्स पर लगा चुकी हैं।
इमली होगा ऑफ एयर
स्टार प्लस का चर्चित शो 'इमली' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद प्रोड्यूसर गुल खान ने की है। 'इमली' को लेकर सई केतन राव ने भी कहा कि अगस्त्य की मौत के बाद इसकी टीआरपी पर असर पड़ा है।
राजन शाही ने किया नए शो का ऐलान
राजन शाही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्टार प्लस पर नया शो लेकर आने वाले हैं। राजन शाही के इस नए शो का नाम 'एक प्रेम कहानी' होगा, जिसमें नए स्टार्स को काम करने का मौका मिलेगा।
खतरों के खिलाड़ी 14 में हुई नई एंट्री
'खतरों के खिलाड़ी 14' से एक नया नाम जुड़ा है। दरअसल, 'रब से है दुआ' एक्टर करणवीर शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अप्रोच किया गया था। उन्होंने शो के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
करण पटेल के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म
करण पटेल को लेकर खबर है कि उन्हें शशांक खैतान की फिल्म ऑफर हुई है, जो कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है।'
रुपाली गांगुली ने राजनीति में रखा कदम
रुपाली गांगुली ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाने का फैसला किया है। उन्होंने बीते बुधवार को भाजपा की सदस्यता हासिल की थी।
'सुपरस्टार सिंगर' पर भिड़े नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य
'सुपरस्टार सिंगर' के मंच पर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि शादी में गाना गाने से औकात कम होती है। उनकी इस बात के लिए नेहा कक्कड़ ने उन्हें करारा जवाब दिया और कहा कि काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है।
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने सगाई पर तोड़ी चुप्पी
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की डेटिंग की खबरों के बाद उनकी सगाई की बात भी सामने आई थी। खबर थी कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब शिवांगी और कुशाल ने ही इन खबरों को अफवाह साबित कर दिया। कुशाल टंडन का कहना है कि मेरी सगाई है और मुझे ही नहीं पता।
अस्पताल में भर्ती हुईं अंकिता लोखंडे
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के हाथ में बुरी तरह चोट लग गई है। वहीं उनके साथ-साथ विक्की जैन की तबीयत भी नासाज हो गई, जिससे दोनों अस्पताल में भर्ती नजर आए।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited