Top 7 Bollywood News 11 September: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने की आत्महत्या, रिलीज से पहले विवादों में घिरी Border 2

Top 7 Bollywood News 11 September: बॉलीवुड की गलियारों में आज कई बड़ी से लेकर छोटी खबरें सुनने को मिली। जहां के तरह आज मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने सुसाइड कर लिया। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर 2 रिलीज होने से पहले कंट्रोवर्सी के बवंडर में फंस गई है।

बॉलीवुड की दुनिया में आज 11 सितंबर को हुई ये 7 बड़ी खबरें
01 / 08

बॉलीवुड की दुनिया में आज '11 सितंबर' को हुई ये 7 बड़ी खबरें

Top 7 Bollywood News: बॉलीवुड के कलाकार आज सुबह से ही अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज जहां एक तरफ खबर मिली की मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ रिलीज से पहले सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 पर कानूनी गाज गई गई। टाइम्स नो नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आज 11 सितंबर की 7 बड़ी बॉलीवुड खबरें। और पढ़ें

Ramayana की शूटिंग इस दिन शुरू करेंगे यश
02 / 08

Ramayana की शूटिंग इस दिन शुरू करेंगे यश

नितेश तिवारी की रामायण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण में अपने रावण किरदार के लिए यश ने कई लुक टेस्ट दिए हैं और दिसंबर 2024 में शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Stree 2 ने 27वें दिन कमाए इतने करोड़
03 / 08

Stree 2 ने 27वें दिन कमाए इतने करोड़

मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 3 करोड़ रुपए कमाकर अब 533.50 का क्लेशन कर लिया है।श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बताई जा रही है।

रिलीज से Border 2 पर लगा ग्रहण
04 / 08

रिलीज से Border 2 पर लगा ग्रहण?

सनी देओल अपकमिंग स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज से पहले ही विवादों के बवंडर में फंस गई है। आज खबर सामने आई कि फिल्म भरत शाह ने जेपी दत्ता के खिलाफ नोटिस जारी कर कहा है कि उनके पास फिल्म के असली राइट्स हैं।

परदे पर आएगी मीना कुमारी और कमाल अमरोही कि प्रेम कहानी
05 / 08

परदे पर आएगी मीना कुमारी और कमाल अमरोही कि प्रेम कहानी

बॉलीवुड के सबसे फेमस जोड़ी रह चुकी मीना कुमारी और अमरोही कि लव स्टोरी परदे पर दिखाई जाएगी। डायरेक्टर पी सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं।

राणा दगुबती ने छूए शाहरुख खान के पैर
06 / 08

राणा दगुबती ने छूए शाहरुख खान के पैर

आज मुंबई में आईफा अवार्ड्स कि घोषणा हुई जिसमें शाहरुख खान और करण जौहर नजर आए। इसी दौरान जब साउथ एक्टर राणा दग्गुबती स्टेज पर आए तो उन्होंने शाहरुख के साथ करण के पैर छूए।

Raid 2 इस दिन होगी रिलीज
07 / 08

Raid 2 इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 अगले साल 2025 के 21 फरवरी पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के साथ-साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला नजर आने वाले हैं।

Malaika Arora के पिता अनिल ने की आत्महत्या
08 / 08

Malaika Arora के पिता अनिल ने की आत्महत्या

आज सुबह करीब 9 बजे मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने अपने बांद्रा वाले घर के छठे मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बात दें अब तक सुसाइड की क्या वजह थी यह सामने नहीं आई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited