​Top 7 Bollywood News 18 September: दिवाली पर अजय-कार्तिक की होगी भिड़ंत, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान

​​Top 7 Bollywood News 18 September: आज 18 सितंबर को बॉलीवुड गलियारे में क्या 7 बड़ी खबरें हुईं जानने के लिए पढिए टाइम्स नाउ नवभारत की ये खास रिपोर्ट। जहां एक तरह इस दिवाली दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है, वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे ने अनंत-राधिका की शादी के राज खोले।

01 / 07
Share

यहां पढ़ें बॉलीवुड की 18 सितंबर की 7 बड़ी खबरें

Top 7 Bollywood News 18 September: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज जहां एक तरफ देखने को मिला की इस साल 2024 की दिवाली पर 2 बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में घर बेचने के बाद कंगना रनौत अपने घर पहुँच गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए 18 सितंबर की 7 बड़ी खबरें।

02 / 07
Share

Kangana Ranaut वापिस पहुंची अपने घर

हाल ही में कंगना रनौत ने खुलासा किया की मुंबई में पाली स्थित घर उन्होंने फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टलने की वजह से बेच दिया। अब ऐसे में एक्ट्रेस वापिस से घर पहुँच गई हैं और तस्वीर शेयर कर लिखा कि 'मंडी की बेटी मंडी में'।​

03 / 07
Share

शादी के बाद भी जहीर इकबाल नहीं पकड़ते सोनाक्षी सिन्हा का हाथ?

हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए जहीर इकबाल बताया की आज भी वह शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का हाथ जमाने के आगे पकड़ना भूल जाते हैं। एक्टर ने कहा कि आज भी पब्लिक में जाता हूं तो भूल जाता हूं की सोनाक्षी का हाथ पकड़ना है'।

04 / 07
Share

Priyanka Chopda-Nick Jonas को किस करते देख मालती ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर में शेयर की है जिसमें वह पति निक को किस कर रही हैं। कपल के साथ उनकी बेटी भी है जो माता-पिता को लिपलॉक किस करता देख अपनी आंखें बंद कर लेती हैं ।

05 / 07
Share

Ananya Panday ने खोले राधिका और अनंत अंबानी की शादी के राज

हाल ही में अनन्या पांडे से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की अंबानी जी ने बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए स्टार्स को पैसे दिए थे। जिसे सुन एक्ट्रेस कहती हैं कि ऐसा नहीं है अनंत और राधिका मेरे अच्छे दोस्त हैं इसलिए मैं शादी में शामिल हुई थी।

06 / 07
Share

भूल भुलैया और सिंघम अगेन का होगा क्लैश

आज डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी जो भूल भुलैया संग दिवाली पर रिलीज होगी। अब इस बार दिवाली पर दो बड़े बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कार्तिक के बीच जंग छिड़ेगी।

07 / 07
Share

शाहरुख खान हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट

आज 18 सितंबर की सुबह बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। किंग खान लेदर जैकेट और ब्लैक चश्मा और कैप पहने नजर आए जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रहे थे।