Top 7 South Gossips 03 october: पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, कोंडा सुरेखा को साउथ सितारों ने दिया करारा जवाब

Top 7 South Gossips 03 october: आज यानी 03 अक्टूबर को हम आपके सामने फिर साउथ की बेस्ट खबर लेकर मौजूद हैं। हम साउथ इंडस्ट्री पर पैनी नजर बनाए रखते हैं ताकि आपसे कोई खबर मिस ना हो। आइए जानते हैं आज साउथ जगत में क्या कुछ खास हुआ है। बता दें आज पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा है। वही कोंडा सुरेखा के बयान पर नाराज साउथ जगत अपनी बाते कहा है और नेता की कड़ी निंदा की है। आइए जानते हैं विस्तार से क्या-क्या हुआ है।

Top 7 South Gossips 03 october पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा कोंडा सुरेखा को साउथ सितारों ने दिया करारा जवाब
01 / 08

Top 7 South Gossips 03 october: पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, कोंडा सुरेखा को साउथ सितारों ने दिया करारा जवाब

​Top 7 South Gossips 03 october: आज यानी 03 अक्टूबर को हम आपके सामने फिर साउथ की बेस्ट खबर लेकर मौजूद हैं। हम साउथ इंडस्ट्री पर पैनी नजर बनाए रखते हैं ताकि आपसे कोई खबर मिस ना हो। आइए जानते हैं आज साउथ जगत में क्या कुछ खास हुआ है। बता दें आज पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा है। वही कोंडा सुरेखा के बयान पर नाराज साउथ जगत अपनी बाते कहा है और नेता की कड़ी निंदा की है। आइए जानते हैं विस्तार से क्या-क्या हुआ है।और पढ़ें

पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा
02 / 08

पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग के कारण ये फिल्म 06 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अब फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा है। बता दें फिल्म का ट्रेलर नवंबर के दूसरे सप्ताह यानी 15 नवंबर तक रिलीज हो जाएगा।

सूर्या और ज्योतिका की बेटी को मिला पुरस्कार
03 / 08

सूर्या और ज्योतिका की बेटी को मिला पुरस्कार

सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया को उसकी नई डॉक्यूमेंट्री 'लीडिंग लाइट' के लिए पुरस्कार मिला है। जिसकी तस्वीरें उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

थलपति 69 में हुई प्रकाश राज की एंट्री
04 / 08

थलपति 69 में हुई प्रकाश राज की एंट्री

थलपति विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में हाल ही में बॉबी देओल की एंट्री हुई थी। अब इस फिल्म में प्रकाश राज की एंट्री हुई है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।

कोंडा सुरेखा ने कहा मेरी जीभ फिसल गई थी
05 / 08

कोंडा सुरेखा ने कहा मेरी जीभ फिसल गई थी

कोंडा सुरेखा ने अपने बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कोंडा सुरेखा ने कहा था कि मैं अपने शब्द वापस ले रही हूं। बात करते वक्त मेरी जीभ फिसल गई। जिस कारण मेरे मुंह से वैसे शब्द निकल गए। मेरे बयान पर जिस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, वो दुखी कर देने वाले हैं।

तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स कर रही जांच
06 / 08

तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स कर रही जांच

जानी मास्टर की पत्नी आयशा ने पीड़िता के खिलाफ जांच की मांग की है। बता दें तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार आयशा ने कई सबूत पेशा भी किए हैं।

अमला अक्किनेनी का बयान
07 / 08

अमला अक्किनेनी का बयान

साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बता दें तेलंगाना की वन एवं पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक बयान दिया था जो आग की तरह फैल गया। इस बयान पर नागार्जुन अक्किनेनी की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी ने लिखा-यह देखकर आश्चर्य हुआ कि एक महिला मंत्री राक्षस कैसे बन सकती है।और पढ़ें

नेशनल अवॉर्ड के लिए जानी मास्टर को मिली जमानत
08 / 08

नेशनल अवॉर्ड के लिए जानी मास्टर को मिली जमानत

नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए पुष्पा कोरियोग्राफर जानी मास्टर को जमानत दी जा रही है। बता दें ये जमानत याचिका 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मंजूर की गई है। कोरियोग्राफर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited