Top 7 South Gossips 21 September: रात 12 बजे Devra का पहला शो, जयम संग डेटिंग अफवाहों के बीच Kenishaa Francis ने तोड़ी चुप्पी
Top 7 South Gossips 21 September: आज फिर हम आपके सामने साउथ की बड़ी खबरे लेकर आ गए हैं। हर रोज हम आपके सामने साउथ की मजेदार खबरे लेकर आते हैं। एक-एक मिनट हम साउथ जगत पर पैनी नजरें बनाएं रखते हैं ताकि आप से कोई खबर मिस ना हो जाएं। आइए जानते हैं कि साउथ जगत में आज क्या-क्या खास हुआ है। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण आभार व्यक्त किया है। बता दें एक्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा है-देवरा रिलीज के लिए नया जीओ पारित करने और तेलुगु सिनेमा के लिए आपके निरंतर समर्थन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के माननीय सीएम, श्री चंद्रबाबू नायडू गरु और माननीय उपमुख्यमंत्री, श्री पवन कल्याण गरु को मेरा दिल से आभार।"आइए जानते हैं साउथ सिनेमा में और क्या-क्या खास हो रहा है।
Top 7 South Gossips 21 September: रात 12 बजे Devra का पहला शो, जयम संग डेटिंग अफवाहों के बीच Kenishaa Francis ने तोड़ी चुप्पी
Top 7 South Gossips 21 September: आइए जानते हैं कि साउथ जगत में आज क्या-क्या खास हुआ है। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण आभार व्यक्त किया है। वही रजनीकांत ने बिग बी की जमकर तारीफ की है। हाल ही में शादी की अदिति राव हैदरी एकदम सिंपल लुक में स्पॉट हुई है। एक्ट्रेस को देखकर लोग ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि शादी किए अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं। और पढ़ें
रजनीकांत ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद दोबारा बड़े पर्दा पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफें की। एक्टर ने कहा-ह 82 साल की उम्र में भी 10 घंटे काम करते हैं।
बिना सिंदूर-मंगलसूत्र के नजर आईं अदिति
अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग 16 सितंबर को सात फेरे लिए थे। हाल ही में एक्ट्रेस को एकदम सिंपल लुक में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस बिना सिंदूर-मंगलसूत्र के नजर आई। अब फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि आपकी शादी को केवल पांच दिन ही हुए हैं।
केनिषा फ्रांसिस ने चुप्पी तोड़ी
जयम रवि संग डेटिंग की अफवाहों के बीच केनिषा फ्रांसिस ने चुप्पी तोड़ी है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर लिखा था-जयम रवि केनिषा फ्रांसिस के साथ सुरक्षित है?' इसपर केनिषा फ्रांसिस ने यूजर को जवाब दिया है। केनिशा ने कहा, "आप अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित हैं? आप खुद के साथ सुरक्षित हैं? अपनी सभी असुरक्षाओं के साथ सुरक्षित हैं? क्या आप अपने आस-पास के सभी दोस्तों के साथ सुरक्षित हैं? आप दूसरों के लिए सबसे पहले एक सुरक्षित व्यक्ति हैं? मैं आपके लिए शांति और प्यार की कामना करती हूँ।" अब ये जवाब तेजी से वायरल हो रहा है।और पढ़ें
सारिपोधा सानिवारम ओटीटी रिलीज
सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद अब सारिपोधा सानिवारम जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। नानी स्टारर यह फिल्म 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
ऑडियो लॉन्च इवेंट में रजनीकांत ने किया डांस
हाल ही में फिल्म वेट्टैयान का ऑडियो लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में रजनीकांत ने भी शानदार डांस किया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अनिरुद्ध और रजनीकांत जमकर थिरकते हैं, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं और जोरों से चिल्लाने लगते हैं और तालियां बजाते हैं।
ठग लाइफ की शूटिंग हुई पूरी
कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में मेकर्स ने फोटो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और ठग लाइफ के निर्देशक मणिरत्नम साथ नजर आ रहे हैं।
12 बजे देवरा का पहला शो
जूनियर एनटीआर की देवरा 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म अब आंध्र प्रदेश में रिलीज के दिन यानि 26 सितंबर की रात 12 को इस फिल्म का पहला शो रिलीज होगा। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का आभार जताया है। उन्होंने लिखा- देवरा रिलीज के लिए नया जीओ पारित करने और तेलुगु सिनेमा के लिए आपके निरंतर समर्थन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के माननीय सीएम, श्री चंद्रबाबू नायडू गरु और माननीय उपमुख्यमंत्री, श्री पवन कल्याण गरु को मेरा दिल से आभार।"और पढ़ें
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप का $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Paddy bonus: ड्रोन सर्वे से मिलेगा हर किसान को धान बोनस, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited