Top 7 South Gossips 7 November: समांथा रुथ प्रभु का Liplock Kiss हुआ वायरल, सूर्या की कंगुवा से सामने आया जबरदस्त गाना

​समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी आने वाली फिल्म सिटाडेल के कारण चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस की कई तस्वीरें उनके आने वाली फिल्म से वायरल हो रही है।

समांथा रुथ प्रभु का Liplock Kiss हुआ वायरल
01 / 08

समांथा रुथ प्रभु का Liplock Kiss हुआ वायरल

समांथा रुथ प्रभु इन दिनों दो कारण से चर्चा में बनी हुई है। पहला अपने एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी के कारण। वही दूसरा कारण उनकी आने वाली फिल्म सिटाडेल है। इस फिल्म में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म से एक्ट्रेस का एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ किस करती हुई नजर आ रही हैं। वही ऐसी अफवाह है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद छुट्टी हो गई है। आइए जानते हैं और क्या खास हुआ साउथ जगत में। और पढ़ें

कियारा आडवाणी होगी टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल
02 / 08

कियारा आडवाणी होगी टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। वही ऐसी खबर है कि 9 नवंबर, 2024 को लखनऊ में टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया है, जिसमें गेम चेंजर की टीम के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

समांथा रुथ प्रभु का किसिंग वीडियो
03 / 08

समांथा रुथ प्रभु का किसिंग वीडियो

समांथा रुथ प्रभु वरुण धवन के साथ सिटाडेल-हनी बनी में नजर आईं हैं। इसी सीरीज से उनका किसिंग वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।

कंगुवा का नया गाना रिलीज
04 / 08

कंगुवा का नया गाना रिलीज

कंगुवा का नया गाना 'मन्नीप्पु' अब रिलीज हो चुका है। ये गाना दिल को छूने वाला है। सूर्या पर फिल्माया गया यह गाना माफी की भावना को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करता है। फैंस इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं।

म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद हुई फिल्म से आउट
05 / 08

म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद हुई फिल्म से आउट

पुष्पा 2 को लेकर ऐसी अफवाह है कि म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद को बैकग्राउंड स्कोर देने से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह फिल्ममेकर एस थमन पर विचार कर रहे हैं। इस खबर को सुनकर फैंस निराश हैं।

ठग लाइफ इस दिन होगी रिलीज
06 / 08

'ठग लाइफ' इस दिन होगी रिलीज

कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून 2025 को रिलीज होगी। आज कमल हासन के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ है। इस रिलीज हुए टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

घाटी का नया पोस्टर हुआ रिलीज
07 / 08

घाटी का नया पोस्टर हुआ रिलीज

अनुष्का शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही है।अनुष्का शेट्टी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'घाटी' का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस एकदम खतरनाक लुक में नजर आ रही हैं। बता दें इस पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में सिगार लिए और खून से लथपथ लुक में नजर आ रही हैं।

महेश बाबू का नया लुक हुआ वायरल
08 / 08

महेश बाबू का नया लुक हुआ वायरल

महेश बाबू अपने फ्रेंच दाढ़ी वाले लुक से तहलका मचा रहे हैं। एक्टर की अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस का कहना है कि एक्टर का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म एसएसबी29 के लिए है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited