Top 7 TV Gossips: महाकुंभ परिवार संग पहुंचे TV के श्रीकृष्ण, 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका ने गाड़े झंडे

Top 7 TV Gossips 1 February, 2025: टीवी की दुनिया आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में फिर से झंडे गाड़ दिये हैं। वहीं सौरभ राज जैन परिवार संग महाकुंभ पहुंचे हैं।

1 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

1 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 1 February, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई दिलचस्प खबरों से भरा हुआ है। लेकिन कुछ खबरें जहां फैंस को खुश कर सकती हैं तो वहीं कुछ बातें हैरान करने वाली भी हैं। दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में झंडे गाड़ दिये हैं। उन्होंने पहली इम्यूनिटी पिन जीत ली है। दूसरी तरफ टीवी के श्रीकृष्ण अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। वहीं यामिनी मल्होत्रा ने बताया है कि उन्हें मुंबई में अभी तक घर नहीं मिल पाया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में नहीं मिल रहा घर
02 / 08

यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में नहीं मिल रहा घर

यामिनी मल्होत्रा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक मुंबई में कोई घर नहीं मिल पाया है। यामिनी मल्होत्रा ने बताया कि वह जिस भी ब्रोकर या मकानमालिक से मिलीं, उन्हें लगता है कि एक्टर्स ड्रग्स लेते हैं, देर रात तक पार्टी करते हैं और किराया देने में आना-कानी करते हैं। यामिनी ने बताया कि वह इस धारणा को बदलना चाहती हैं।

लिंकअप रूमर्स के चक्कर में टूटी फरमान हैदर और समृद्धि शुक्ला की दोस्ती
03 / 08

लिंकअप रूमर्स के चक्कर में टूटी फरमान हैदर और समृद्धि शुक्ला की दोस्ती!

'सावी की सवारी' के दौरान फरमान हैदर और समृद्धि शुक्ला ने साथ काम किया। लेकिन फरमान की एक्स-गर्लफ्रेंड जूही का आरोप है कि दोनों एक-दूजे को डेट करने लगे थे। इन लिंकअप रूमर्स पर अब समृद्धि ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा, "लोग कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही। क्या मायने रखता है, ये आपको तय करना है। हमारे सेट इतने करीब हैं। अगर आप अपने दोस्तों के लिए नहीं हैं तो जिंदगी में किसके लिए हैं?"

वैभवी हंकारे ने बताया रेखा संग काम करने का अनुभव
04 / 08

वैभवी हंकारे ने बताया रेखा संग काम करने का अनुभव

वैभवी हंकारे ने हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' के जरिए रेखा संग काम करने का अनुभव बताया। वैभवी हंकारे ने कहा, "ये सपने के सच होने जैसा था। मैं करियर में इतनी जल्दी इसका अनुभव करके बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। उनकी मौजूदगी में रहना ही बहुत बड़ी बात थी।"

करण वीर मेहरा की बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान अस्पताल में थीं उनकी मम्मी
05 / 08

करण वीर मेहरा की 'बिग बॉस 18' की जर्नी के दौरान अस्पताल में थीं उनकी मम्मी

करण वीर मेहरा ने हाल ही में फराह खान के यू-ट्यूब व्लॉग में बताया कि जब वह 'बिग बॉस 18' में थे तो उनकी मम्मी को डेंगू हो गया था, जिससे उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा। इस दौरान अभिषेक कुमार ने किसी तरह से उनकी मम्मी का नंबर ढूंढ निकाला और उनसे शो देखने के लिए मना किया।

दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गाड़ दिये झंडे
06 / 08

दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में गाड़ दिये झंडे

सोनी टीवी पर आने वाले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कई सितारे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शो में हाल ही में एक टास्क हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट्स को शेफ विकास खन्ना की डिश 'ब्रह्मांड' को रिक्रिएट करना था। इस टास्क में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और दीपिका कक्कड़ ने बाजी मारी। लेकिन टास्क की विजेता दीपिका कक्कड़ रहीं, जिससे उन्हें पहली इम्यूनिटी पिन मिली।

रेड बैकलेस ड्रेस में प्रियंका चाहर चौधरी ने लगाया हॉटनेस का तड़का
07 / 08

रेड बैकलेस ड्रेस में प्रियंका चाहर चौधरी ने लगाया हॉटनेस का तड़का

प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस में नजर आईं। इन फोटोज में प्रियंका चाहर चौधरी का लुक काबिल-ए-तारीफ लगा। फोटोज में उनका लुक देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे।

परिवार संग महाकुंभ पहुंचे सौरभ राज जैन
08 / 08

परिवार संग महाकुंभ पहुंचे सौरभ राज जैन

टीवी के श्रीकृष्ण यानी सौरभ राज जैन अपने परिवार के साथ महाकुंभ का हिस्सा बने। उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। वहीं एक फोटो में सौरभ राज जैन अपने दो बच्चों के साथ दिखाई दिये।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited