Top 7 TV Gossips: कंवर ढिल्लों के रंग बदलते ही इस TV एक्टर का फूटा गुस्सा, BB 18 से कटा इस एक्टर का पत्ता

Top 7 TV Gossips 1 November, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ अली गोनी ने कंवर ढिल्लों पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से एक्टर शहजादा धामी का पत्ता कट चुका है।

टीवी की दुनिया की 1 नवंबर से जुड़ी 7 बड़ी खबरें
01 / 08

टीवी की दुनिया की 1 नवंबर से जुड़ी 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 1 November, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई देती हैं जो लोगों को भी हैरान करती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ कंवर ढिल्लों ने कह दिया है कि एलिस कौशिक को उन्होंने प्रपोज नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता के साथ दिवाली सेलिब्रेट की, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

कंवर ढिल्लों पर फूटा अली गोनी का गुस्सा
02 / 08

कंवर ढिल्लों पर फूटा अली गोनी का गुस्सा

कंवर ढिल्लों ने ये सरेआम कह दिया है कि उन्होंने एलिस कौशिक को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है। इस बात से 'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक भी फूट-फूटकर रोईं। वहीं अब इस मामले पर अली गोनी का रिएक्शन आया है। उन्होंने कंवर को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "बिग बॉस का प्रोमो देखा और अब एलिस के लिए बुरा लग रहा है। उस इंसान को बाहर से एलिस का समर्थन करना चाहिए और उसके लिए खड़ा होना चाहिए। लेकिन वो आखिर कर क्या रहा है।"और पढ़ें

सना मकबूल ने खरीदी अपने लिये कार
03 / 08

सना मकबूल ने खरीदी अपने लिये कार

सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीत दर्ज की थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने लिये कार खरीदी है, जो कि मर्सिडीज जीएलएस है। सना मकबूल की इस दौरान खुशी सातवें आसमान पर नजर आई।

अंकित गुप्ता-प्रियंका चाहर चौधरी ने साथ मनाई दिवाली
04 / 08

अंकित गुप्ता-प्रियंका चाहर चौधरी ने साथ मनाई दिवाली

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने इस साल साथ में दिवाली का त्योहार मनाया। अंकित गुप्ता ने प्रियंका को गले लगाते हुए अपनी फोटो भी शेयर कीं, जिसमें दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई।

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के परिवार संग मनाई दिवाली
05 / 08

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के परिवार संग मनाई दिवाली

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की चहेती जोड़ियों में से एक हैं। दोनों के फैंस चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द शादी कर लें। खास बात तो यह है कि तेजस्वी प्रकाश ने इस साल करण कुंद्रा के परिवार के साथ दिवाली मनाई, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

बिग बॉस 18 से कटा इस एक्टर का पत्ता
06 / 08

'बिग बॉस 18' से कटा इस एक्टर का पत्ता

'बिग बॉस 18' से अभी तक कई सितारों का पत्ता कट चुका है। यूं तो दिवाली पर कोई भी कंटेस्टेंट घर नहीं जाता। लेकिन इस बार सलमान खान के शो से शहजादा धामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यूं तो दर्शकों को शहजादा धामी से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

बिग बॉस के पक्षपात पर भड़कीं कीश्वर मर्चेंट
07 / 08

'बिग बॉस' के पक्षपात पर भड़कीं कीश्वर मर्चेंट

टीवी एक्ट्रेस कीश्वर मर्चेंट ने 'बिग बॉस 18' में बिग बॉस के पक्षपात पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "सारा ने राशन दिया तो स्टोर रूम में रखवा दिया। जब अविनाश ने राशन छुपाया था तो बिग बॉस ने एक शब्द नहीं कहा। पक्षपात बिग बॉस।"

दिवाली पर बेटी संग घर आईं युविका चौधरी
08 / 08

दिवाली पर बेटी संग घर आईं युविका चौधरी

युविका चौधरी अपनी नन्ही परी के साथ दिवाली के खास मौके पर अस्पताल से घर आई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर कीं और लिखा, "ये दिवाली बहुत खास है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited