Top 7 TV Gossips: श्रद्धा आर्या ने नन्ही सी जान को सीने से लगाकर सुनाई लोरी, TV पर लौटेगा कविता कौशिक का FIR

Top 7 TV Gossips 10 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपनी नन्ही सी जान की पहली झलक लोगों को दिखाई है। वहीं दूसरी ओर एफआईआर की पूरी टीम एक बार फिर से साथ दिखाई दी।

10 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 08

10 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 10 December, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी स्टार्स से लेकर इसके शोज से जुड़ी चटपटी और मजेदार खबरें सुनाई देती हैं। आज का हाल ही कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखाई है। वहीं दूसरी ओर एफआईआर की टीम एक साथ नजर आई, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

रोहन मेहरा संग नजर आएंगी मुस्कान बामने
02 / 08

रोहन मेहरा संग नजर आएंगी मुस्कान बामने

'अनुपमा' की पाखी बन सुर्खियां बटोरने वाली मुस्कान बामने के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, वह अल्तमश फरीदी के गाने में नजर आएंगी, जिसमें वह रोहन मेहरा के साथ दिखाई देंगी।

श्रद्धा आर्या ने दिखाई नन्ही सी जान की झलक
03 / 08

श्रद्धा आर्या ने दिखाई नन्ही सी जान की झलक

श्रद्धा आर्या ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गई। श्रद्धा आर्या अपनी इस तस्वीर में बेटे को सीने से लगाए नजर आईं। फोटो देख फैंस भी बलाएं लेते नजर आ रहे हैं।

रुबीना दिलैक के बच्चों ने एंजॉय की पहली स्नोफॉल
04 / 08

रुबीना दिलैक के बच्चों ने एंजॉय की पहली स्नोफॉल

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इस वक्त अपनी दोनों बेटियों के साथ हिमाचल प्रदेश में मौजूद हैं। खास बात तो यह है कि वहां रहते हुए उन्होंने जिंदगी की पहली बर्फबारी भी एंजॉय की। अभिनव शुक्ला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों क्यूट लगीं।

शहनाज गिल ने वेलवेट सूट पहन दिखाई खूबसूरती
05 / 08

शहनाज गिल ने वेलवेट सूट पहन दिखाई खूबसूरती

शहनाज गिल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मरून रंग का वेलवेट सूट पहन पोज देती नजर आईं। शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक साथ आई FIR की पूरी टीम
06 / 08

एक साथ आई FIR की पूरी टीम

कविता कौशिक स्टारर 'एफआईआर' ने लोगों का खूब दिल जीता है। खास बात तो यह है कि शो की पूरी टीम एक बार फिर से साथ नजर आई। इन तस्वीरों को कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "हाय दय्या कहां जाऊं मैं एफआईआर लिखवाऊं।" उनकी इन फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "क्या एफआईआर वापिस आ रहा है।"और पढ़ें

परिवार संग बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंचे मुनव्वर फारूकी
07 / 08

परिवार संग बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंचे मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ दोस्त सदाकत की शादी में पहुंचे। मुनव्वर फारूकी ने पूरे परिवार के साथ कपल संग पोज भी दिया। फोटो में मुनव्वर फारूकी, उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला और दोनों बच्चे नजर आए। सबके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दी।

दिशा परमार की एक साल की बेटी ने क्लिक की सेल्फी
08 / 08

दिशा परमार की एक साल की बेटी ने क्लिक की सेल्फी

दिशा परमार ने अपनी बेटी नव्या की सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। खास बात तो यह है कि ये सेल्फी नव्या ने खुद क्लिक की है। इस फोटो के कैप्शन में दिशा परमार ने लिखा, "बिल्कुल बूढ़े अंकल और आंटियों की तरह पिक्चर क्लिक कर रही है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited