Top 7 TV Gossips: हिना खान ने साझा किया घंटों चली सर्जरी का अनुभव, चुम को मिला अरुणाचल प्रदेश के CM का सपोर्ट

Top 7 TV Gossips 10 January 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' फेम चुम दरांग को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का समर्थन मिला है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने घंटों चली अपनी सर्जरी का अनुभव साझा किया है।

01 / 08
Share

10 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 10 January 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। टीवी स्टार्स के साथ-साथ टीवी शोज भी चर्चा में आ गए हैं। 'बिग बॉस 18' से सबके दिलों पर राज करने वाली चुम दरांग को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का समर्थन मिला है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने घंटों चली अपनी सर्जरी का अनुभव सबके सामने जाहिर किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 08
Share

अविनाश मिश्रा को लेकर हंसा सिंह ने की भविष्यवाणी

अविनाश मिश्रा को लेकर खबर आई थी कि वह 'गुम है किसी के प्यार में' की भाविका शर्मा को डेट कर रहे हैं। वहीं अब मशहूर टैरो कार्ड रीडर हंसा सिंह ने भी इस बात से सहमति जताई है। उनका कहना है कि अविनाश मिश्रा की शो से बाहर एक गर्लफ्रेंड है, जिसे वह अपनी नई दोस्त के लिए बदल देंगे।

03 / 08
Share

TMKOC फेम गुरुचरण सिंह की हालत हुई गंभीर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार अदा करने वाले गुरुचरण सिंह की हालत काफी गंभीर हो गई है। उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर ने बीते 19 दिनों से कुछ खाया-पिया नहीं है। यहां तक कि उन्होंने ये भी कह दिया है कि मुझे 13 या 14 जनवरी को पता चल जाएगा कि मैं इस धरती पर रहूंगा भी या नहीं।

04 / 08
Share

ओटीटी पर तूफान मचाने के लिये तैयार हैं हेली शाह

हेली शाह जल्द ही सारेगामा की अपकमिंग एयरलाइन पर आधारित वेबसीरीज का हिस्सा बनने वाली हैं। बता दें कि हेली शाह कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आती है।

05 / 08
Share

हिना खान ने साझा किया सर्जरी का अनुभव

हिना खान ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में अपनी सर्जरी का अनुभव साझा किया और बताया कि 8 घंटे की सर्जरी को 15 घंटे लगे थे। हिना खान ने इस बारे में कहा, "जब मुझेओटी की ओर ले जा रहे थे तो सभी गेट पर खड़े थे। मैंने एक मुस्कान के साथ सबकी ओर देखा और उस चीज ने सब बदल दिया। जब मैं ओटीटी से बाहर आई तो सब वहीं थे। मैंने सोचा कि इनपर क्या बीती होगी।"

06 / 08
Share

चुम दरांग को मिला अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपोर्ट

'बिग बॉस 18' में धाक जमाकर बैठीं चुम दरांग को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का समर्थन मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, "मैं इस बात को जानकर खुश हूं कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की एक बेटी 'बिग बॉस 18' में टॉप 10 में पहुंच गई है। आप उन्हें समर्थन दिखाएं और चुम को वोट करना न भूलें। मैं उम्मीद करता हूं कि वह शो की विनर बनें और आने वाले दूसरी उपलब्धियों को भी हासिल कें।"

07 / 08
Share

समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार बुरी तरह हुए ट्रोल

समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए वे ट्रोल भी हो गए। दरअसल, वीडियो में उनसे कोई पूछता नजर आया कि यहां देखो दोनों पनीर शेयर कर रहे हैं। इसपर समर्थ ने कहा, "लड़की शेयर कर ली, तुम पनीर की बात कर रही हो।"

08 / 08
Share

चांदनी शर्मा ने नहीं छोड़ा है झनक

चांदनी शर्मा को लेकर लगातार खबर आ रही थी कि वह 'झनक' से विदा लेने वाली हैं। लेकिन इस मामले पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। चांदनी शर्मा ने इस बारे में कहा, "इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। इस वक्त ट्रैक झनक के गुजरात जाने और वहां उसके नए परिवार पर ध्यान दे रहा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।"