Top 7 TV Gossips: कैंसर का दर्द छुपाकर मुस्कुराईं Hina Khan, दो नहीं तीन बेटियों की मां हैं रुबीना दिलैक?

Top 7 TV Gossips 10 September, 2024: टीवी की दुनिया में हमेशा ही भूचाल मचा रहता है। आज भी टीवी से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि उनकी दो नहीं तीन बेटियां हैं। वहीं 'अनुपमा' के लिए अटकलें लगने लगीं कि शो जल्द ही बंद हो सकता है।

टीवी की 10 सितंबर से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 08

टीवी की 10 सितंबर से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 10 September, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरें सुनने को मिलती हैं। टीवी का गलियारा आए दिन ऐसी खबरों से पटा रहता है, जो हैरान करने वाली होती हैं। जहां एक तरफ आज हिना खान ने नो-फिल्टर फोटो शेयर की है। वह कैंसर को छुपाकर मुस्कुराती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर रुबीना दिलैक ने बताया कि उनकी दो नहीं तीन बेटियां हैं। लेकिन टीवी की बड़ी खबरें यहीं पर खत्म नहीं होती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों परऔर पढ़ें

आसिम रियाज ने हेटर्स को फिर दिया जवाब
02 / 08

आसिम रियाज ने हेटर्स को फिर दिया जवाब

​नीयति फतनानी के इंटरव्यू के बाद आसिम रियाज एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। नियती फतनानी ने बताया था कि आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी को काफी बुरा-भला कहा था। वहीं अब आसिम रियाज ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। आसिम रियाज ने ट्वीट में लिखा, "कुछ लोगों को हाई-फाइव चेहरे पर चाहिए होता है वो भी बड़ी सी कुर्सी के साथ।"​और पढ़ें

टीवी पर नहीं लौटना चाहते राम कपूर
03 / 08

टीवी पर नहीं लौटना चाहते राम कपूर

​राम कपूर ने जाहिर किया कि वह टीवी पर दोबारा नहीं लौटना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में इस सिलसिले में उन्होंने कहा कि जब आप टीवी पर किसी अच्छे शो को करते हो तो वो लंबे वक्त तक चलता है। ऐसे में आप एक ही रोल में तीन से चार साल के लिए फंस जाते हो।​

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगे राज कुंद्रा
04 / 08

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगे राज कुंद्रा

​'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सलमान खान के शो में कदम रख सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की जा सकती।​

अनुपमा पर लगेगा ताला
05 / 08

'अनुपमा' पर लगेगा ताला?

​'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा की शादी कराने के लिए आध्या बात छेड़ती है। लेकिन अनुपमा ने अभी तक ये प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में बापूजी अनुपमा के बीते हुए कल को याद करते हैं और कहते हैं कि वो सबकुछ नि:स्वार्थ भाव से करती है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता। इसपर अनुज ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, अनुपमा और अनुज की प्रेम कहानी का अंत अच्छा ही होगा। अनुज के इस डायलॉग से लोग मान रहे हैं कि शो बंद हो सकता है।​और पढ़ें

हिना खान ने शेयर की नो फिल्टर फोटो
06 / 08

हिना खान ने शेयर की नो फिल्टर फोटो

​हिना खान ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आईं। इस फोटो के कैप्शन में हिना ने लिखा, "कोई फिल्टर नहीं...।"​

रुबीना दिलैक की हैं तीन बेटियां
07 / 08

रुबीना दिलैक की हैं तीन बेटियां?

​रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि मुझे ट्विन्स नहीं ट्रिप्लेट्स (तीन बच्चे) हुए थे। आज मैं इसका खुलासा करूंगी, क्योंकि मेरी दो नहीं तीन बेटिया हैं। रुबीना दिलैक इस बात के बाद अपनी बहन रोहिणी दिलैक को बुलाती हैं जो अपनी नन्ही सी जान के साथ कदम रखती हैं। बता दें कि रुबीना अपनी बहन रोहिणी की बेटी वेदा को तीसरी बेटी मानती हैं।​और पढ़ें

लाफ्टर शेफ का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर फारूकी
08 / 08

'लाफ्टर शेफ' का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर फारूकी

​'लाफ्टर शेफ' के सेट पर इस सप्ताह मुनव्वर फारूकी की भी एंट्री होगी। दरअसल, वह कुकिंग में अली गोनी का साथ देते नजर आएंगे। दरअसल, राहुल वैद्य को डेंगू हो गया है, जिससे वह शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited