Top 7 TV Gossips: जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद TV पर लौटेंगी श्रद्धा आर्या, सौरभ राज जैन को नहीं मिल रहा काम!

Top 7 TV Gossips 12 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने बताया है कि वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। वहीं सौरभ राज जैन ने अपनी पोस्ट में जाहिर किया है कि उन्हें ढंग का कोई काम नहीं मिल रहा है।

12 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

12 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 12 March, 2025: टीवी से हमेशा की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां कोई टीवी पर वापसी के लिए तैयार है तो वहीं कोई ऐसा भी है जिसे अब ढंग का काम इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा है। सौरभ राज जैन ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर जाहिर किया कि उन्हें इंडस्ट्री में अब कहीं भी अच्छा काम नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर श्रद्धा आर्या ने बताया कि वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगी शनाया ईरानी
02 / 08

'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएंगी शनाया ईरानी

शनाया ईरानी को लेकर खबर है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए उन्हें अप्रोच किया है। हालांकि एक्ट्रेस या मेक्स की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

इंडियन आइडल 15 का हिस्सा बनेंगे अभिषेक बच्चन
03 / 08

'इंडियन आइडल 15' का हिस्सा बनेंगे अभिषेक बच्चन

'इंडियन आइडल 15' ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही अभिषेक बच्चन भी शिरकत करते नजर आएंगे। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनेंगे।

बड़े अच्छे लगते हैं फिर से से सामने आया हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी का लुक
04 / 08

'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से सामने आया हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी का लुक

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का लुक 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से सामने आया है। फोटो में शिवांगी जोशी चश्मा लगाए नजर आईं, जिसमें वह बेहद क्यूट लगीं। वहीं हर्षद चोपड़ा के अंदाज ने भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सौरभ राज जैन को इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा अच्छा काम
05 / 08

सौरभ राज जैन को इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा अच्छा काम

सौरभ राज जैन ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके कैप्शन से उन्होंने जाहिर किया कि उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम नहीं मिल रहा है। सौरभ राज जैन ने इस बारे में कहा, "करीब 15 किलोग्राम वजन कम किये। वैसे भी जब अच्छा काम नहीं मिलता है तो भूख कम लगती है।"

शगुन पांडे के हाथ लगा नया शो
06 / 08

शगुन पांडे के हाथ लगा नया शो

'मीत' एक्टर शगुन पांडे टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। शगुन पांडे के हाथ जीटीवी का अपकमिंग शो लगा है, जिसे शशि सुमीत प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि इस शो का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

टीवी पर कमबैक के लिए तैयार हैं श्रद्धा आर्या
07 / 08

टीवी पर कमबैक के लिए तैयार हैं श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या ने टेली चक्कर को दिये इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकती हैं। श्रद्धा आर्या ने कमबैक के सवाल पर कहा, "जल्द ही! मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मुझे चीजें ऐसी चुननी पड़ेंगी जो मेरी अभी की जिंदगी से तालमेल बैठा सके और मेरे शेड्यूल के लिए भी ठीक हो।"

अदिति शर्मा संग गलत व्यवहार करते थे सामर्थ्य गुप्ता
08 / 08

अदिति शर्मा संग गलत व्यवहार करते थे सामर्थ्य गुप्ता!

अदिति शर्मा के एक्स पति अभिनीत कौशिक ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि सामर्थ्य गुप्ता उनके साथ गलत व्यवहार करते थे। अभिनीत कौशिक ने बताया कि ये सब खुद अदिति ने उन्हें बताया था कि सामर्थ्य उन्हें बेबी डॉल कहते थे, साथ ही उनके साथ गलत व्यवहार करते थे। लेकिन चैनल के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से उन्हें सामर्थ्य गुप्ता संग बात करनी पड़ी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited