Top 7 TV Gossips: TRP गिरते ही 'गुम है किसी के प्यार में' पर लगेगा ताला, प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने की हेवी एक्सरसाइज

Top 7 TV Gossips 13 August, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही चौंकाने वाली खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही हाल आज भी बना हुआ है, जिसमें 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर अफवाहें आ रही हैं कि ये बंद होने वाला है। वहीं दूसरी ओर दृष्टि धामी प्रेग्नेंसी की चिंता को ताक पर रखकर एकसरसाइज करती नजर आईं।

13 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

13 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 13 August, 2024: टीवी की दुनिया लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। लेकिन आए दिन टीवी की इस इंडस्ट्री से बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो लोगों को भी हैरान करती हैं। ऐसा ही हाल टीवी का आज भी देखने को मिला। जहां 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही है कि शो बंद होने वाला है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम पायल मलिक अस्पताल में भर्ती हुई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इन 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता का नाम आया सामने
02 / 08

'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता का नाम आया सामने

​'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर खबर आ रही है कि इसके विजेता का नाम लीक हो गया है। वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर गश्मीर महाजनी हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।​

दलजीत कौर पर पति निखिल पटेल ने लगाया आरोप
03 / 08

दलजीत कौर पर पति निखिल पटेल ने लगाया आरोप

​निखिल पटेल ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दलजीत कौर पर आरोप लगाया कि वह फेम के कारण केन्या छोड़कर भारत आई थीं। निखिल पटेल का कहना है कि उन्होंने शादी को बचाने की कोशिश की। यहां तक कि जब भी वह दलजीत से फोन पर बात करते थे तो दलजीत उनसे गाली-गलोज करती थीं।​

अस्पताल में भर्ती हुईं पायल मलिक
04 / 08

अस्पताल में भर्ती हुईं पायल मलिक

​'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम पायल मलिक को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सौतन कृतिका मलिक ने अपने व्लॉग में बताया था कि पायल मलिक को ब्लड प्रेशर के कारण अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया।​

गुम है किसी के प्यार में पर लगेगा ताला
05 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' पर लगेगा ताला?

​'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग को गिरता देख खबर आने लगी थी कि ये बंद होने वाला है। हालांकि ये केवल अफवाह ही साबित हुई। बता दें कि 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी में भले ही पांचवे नंबर पर आ गया है, लेकिन इसकी रेटिंग को उठाने के लिए मेकर्स लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।​

दृष्टि धामी ने प्रेग्नेंसी में बहाया पसीना
06 / 08

दृष्टि धामी ने प्रेग्नेंसी में बहाया पसीना

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को भारी सामान नहीं उठाना चाहिए। लेकिन एक्ट्रेस दृष्टि धामी इस मिथ्या को तोड़ते हुए कसरत करती नजर आईं। उनका अंदाज फैंस को भी पसंद आया।​

एकता कपूर की महाभारत पर भड़के मुकेश खन्ना
07 / 08

एकता कपूर की महाभारत पर भड़के मुकेश खन्ना

​मुकेश खन्ना ने साल 2008 में बनी एकता कपूर की 'महाभारत' पर तंज कसा है। एकता कपूर की महाभारत में द्रौपदी के शरीर पर टैटू नजर आया। इसपर मुकेश खन्ना ने तंज कसा, साथ ही कहा कि ये पांडव खुले बदन में मॉडल्स जैसे लग रहे हैं।​

अक्टूबर तक टला प्रणाली राठौड़ का दुर्गा
08 / 08

अक्टूबर तक टला प्रणाली राठौड़ का 'दुर्गा'

​टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि शो के प्रमोशन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसका प्रोमो वीडियो जहां पिछले हफ्ते रिलीज होने वाला था तो वहीं अब इसपर भी रोक लगा दी गई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited