Top 7 TV Gossips: एल्विश यादव साल 2025 में लेंगे 7 फेरे! TRP गिरते ही GHKKPM में हुआ ये बड़ा बदलाव

Top 7 TV Gossips 13 February 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ एल्विश यादव ने 'लाफ्टर शेफ 2' में शादी का हिंट दिया तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' का टाइम स्लॉट चेंज होने वाला है।

13 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

13 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 13 February 2025: रोज की तरह आज भी टीवी की दुनिया बड़ी खबरों से भरी हुई है। एल्विश यादव से लेकर अली गोनी जैसे कई टीवी सितारे सुर्खियों में आ गए हैं। दूसरी तरफ 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ एल्विश यादव ने 'लाफ्टर शेफ 2' में अपनी शादी का हिंट दिया है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' के टाइम स्लॉट में बदलाव होने वाला है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रणवीर अल्लाबादिया के विवाद के बीच निशाने पर आए कपिल शर्मा
02 / 08

रणवीर अल्लाबादिया के विवाद के बीच निशाने पर आए कपिल शर्मा

रणवीर अल्लाबादिया के विवाद के बीच कपिल शर्मा भी अपने एक कमेंट को लेकर निशाने पर आ गए हैं। कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स में क्रिकेट देखने के शौकीन बच्चों पर कहा था, "क्रिकेट का मैच शुरू होना था 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं।" इस बात के लिए जहां कुछ लोग कपिल शर्मा का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि कबड्डी से कपिल का मतलब मां-बाप के बीच होने वाली लड़ाई से है।

शादी के बंधन में बंधेंगे एल्विश यादव
03 / 08

शादी के बंधन में बंधेंगे एल्विश यादव

'लाफ्टर शेफ 2' से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें भारती सिंह एल्विश यादव से कहती दिखीं कि उन्हें यू-ट्यूबर की पार्टनर से 2025 में मिलना है। इसपर एल्विश यादव ने कहा, "2025 में मिलना है आपको? शादी में बुलाऊं आपको?" उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

समय रैना के सपोर्ट में आईं राखी सावंत
04 / 08

समय रैना के सपोर्ट में आईं राखी सावंत

राखी सावंत ने समय रैना के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उदित नारायण को भी आड़े हाथों लिया। राखी सावंत वीडियो में कहती दिखाई दीं, "समय मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। होता है कभी कभी, उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं। बहुत अच्छा बंदा है। मैं समझती हूं कि रणवीर ने गलत बोला है। लेकिन और भी तो सब बोलते हैं। उदित नारायण लड़की को किस कर रहा है, उसे कोई कुछ नहीं बोल रहा। तब देश की जनता खराब नहीं हो रही है।"

अली गोनी ने किया समय रैना का सपोर्ट
05 / 08

अली गोनी ने किया समय रैना का सपोर्ट

अली गोनी ने समय रैना के सपोर्ट में एक ट्वीट शेयर किया है। इसमें अली गोनी ने लिखा, "उन्होंने समय को 'लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट करने पर मजबूर कर दिया। केवल उस एक एपिसोड को डिलीट करना चाहिए था। उसने शो को सफल बनाने के लिए मेहनत की है। कुछ दिनों पहले सब उसकी तारीफ कर रहे थे, अब उसके खिलाफ हैं।"

गुम है किसी के प्यार में के टाइम स्लॉट में होगा बदलाव
06 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' के टाइम स्लॉट में होगा बदलाव

'गुम है किसी के प्यार में' जहां पहले रात के 8 बजे टेलीकास्ट होता था तो वहीं अब उसकी जगह 'जादू तेरी नजर' टेलीकास्ट होगा। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, चैनल ने 'गुम है किसी के प्यार में' को और पहले का स्लॉट देने का फैसला किया है।

उडारियां की शूटिंग के दौरान सरगुन मेहता को लगा था 70 लाख रुपये का चूना
07 / 08

'उडारियां' की शूटिंग के दौरान सरगुन मेहता को लगा था 70 लाख रुपये का चूना

सरगुन मेहता ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह 70 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुई थीं। सरगुन मेहता ने इस बारे में कहा, "जब हमारे शो 'उडारियां' का सेट बन रहा था तो मेरे साथ 70 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ था। लेकिन उस वक्त रवि ने मुझे सहारा दिया।"

टीआरपी में बुरी तरह लुढ़का गुम है किसी के प्यार में
08 / 08

टीआरपी में बुरी तरह लुढ़का 'गुम है किसी के प्यार में'

'गुम है किसी के प्यार में' का इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में बुरा हाल नजर आया। शो की टीआरपी जहां बीते सप्ताह 2.3 थी तो वहीं इस सप्ताह ये लुढ़ककर 1.5 पहुंच गई है। हैरत की बात तो यह है कि पांच सालों में पहली बार ऐसा है, जब 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग इतनी खराब रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited