Top 7 TV Gossips: बीमार शरीर के साथ मालदीव में ऐश कर रही हैं हिना खान, TMKOC की सोनू इस दिन लेगी 7 फेरे

Top 7 TV Gossips 13 November, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ हिना खान कैंसर ग्रस्त होकर भी मालदीव में घूम रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू की शादी की तारीख तय हो गई है।

13 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

13 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 13 November, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन छोटे पर्दे से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। ऐसा ही हाल आज का भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ हिना खान कैंसर को भुलाकर मालदीव में एंजॉय कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की झील मेहता की शादी की तारीख पक्की हो चुकी है। इससे इतर रश्मि देसाई ने कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन खबरों पर-और पढ़ें

करण वीर मेहरा की बॉडी देख पिघलीं बिग बॉस 18 की फीमेल कंटेस्टेंट्स
02 / 08

करण वीर मेहरा की बॉडी देख पिघलीं 'बिग बॉस 18' की फीमेल कंटेस्टेंट्स

'बिग बॉस 18' का हाल ही में प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा शर्टलेस होकर पूल में डुबकी लगाते नजर आए। उनकी बॉडी देख चाहत पांडे, कशिश कपूर और यहां तक कि शिल्पा शिरोडकर भी अपनी नजर नहीं हटा पाईं।

शादी के बंधन में बंधेंगी झील मेहता
03 / 08

शादी के बंधन में बंधेंगी झील मेहता

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की झील मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खास बात तो यह है कि झील मेहता की शादी की तारीख पक्की हो गई है। वह इसी साल 28 दिसंबर को सात फेरे लेंगी।

बिग बॉस 18 में दस्तक देंगे ये दो बॉलीवुड कलाकार
04 / 08

'बिग बॉस 18' में दस्तक देंगे ये दो बॉलीवुड कलाकार

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर हर सप्ताह कोई न कोई सेलिब्रिटी जरूर आते हैं। इस बार भी शो में रंग जमाने के लिए विक्रांत मैसी और राशी खन्ना पहुंचेंगे। दोनों अपनी मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट्स' का प्रमोशन करने 'बिग बॉस 18' में आएंगे।

रश्मि देसाई ने बताया कास्टिंग काउच का अनुभव
05 / 08

रश्मि देसाई ने बताया कास्टिंग काउच का अनुभव

रश्मि देसाई ने बताया कि काम के चक्कर में वह भी कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं। वह 16 साल की उम्र में एक शख्स के पास काम मांगने गई थीं। लेकिन उस शख्स ने उन्हें बेहोश कर फायदा उठाने की कोशिश की। रश्मि देसाई ने बताया कि उन्हें असहज महसूस हुआ और वह तुरंत वहां से बाहर आ गईं। रश्मि देसाई ने ये बात अपनी मम्मी से बताई और उन्होंने उस शख्स को तमाचा भी मारा।और पढ़ें

मदालसा शर्मा ने बॉडीकॉन ड्रेस में काटा गदर
06 / 08

मदालसा शर्मा ने बॉडीकॉन ड्रेस में काटा गदर

मदालसा शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद कमाल लगीं। मदालसा शर्मा की इन तस्वीरों को देख फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

दुबई में ऐश कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा
07 / 08

दुबई में ऐश कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा

क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों दुबई में वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में क्रिस्टल डिसूजा का लुक देखने लायक रहा।

हिना खान मालदीव में कर रही हैं एंजॉय
08 / 08

हिना खान मालदीव में कर रही हैं एंजॉय

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन इन सबके बीच हिना खान मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने मालदीव से जुड़ी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बगैर विग लगाए सैर करती दिखाई दीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited