Top 7 TV Gossips: कैंसर पीड़ित हिना ने अपने ही कटे बालों से बनवाई विग, चारू ने बताया राजीव सेन संग रिश्ते का सच
Top 7 TV Gossips 14 August, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी और बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां हिना खान ने अपने ही बालों की विग बनवाकर पहनी है। वहीं राजीव सेन संग रिश्ते पर चारू असोपा ने चुप्पी तोड़ी है।
14 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 14 August, 2024: टीवी ने लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिनेमा से ज्यादा लोगों में टीवी को लेकर चर्चा रहती है। वहीं आए दिन इस इंडस्ट्री के कई बड़ी खबरें भी सुनने को मिलती हैं जो लोगों को खुश भी करती हैं और हैरान भी। ऐसा ही माहौल आज भी है। जहां एक तरफ कैंसर से जूझ रही हिना खान ने सिर मुंडवाने के बाद अपने ही बालों से विग तैयार कराया। वहीं चारू असोपा ने राजीव सेन संग रिश्ते का सच सबके सामने जाहिर किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर-
'बिग बॉस 18' में पक्की हुई 'स्प्लिट्सविला 15' फेम कशिश कपूर की जगह
'बिग बॉस 18' के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब 'स्प्लिट्सविला 15' फेम कशिश कपूर का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, उनसे एक फैन ने पूछा, "आप 'बिग बॉस 18' में आ रहे हो।" इसपर कशिश ने कहा, "हां।" हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में हो रहे झगड़े पर सुंबुल तौकीर खान ने कसा तंज
'खतरों के खिलाड़ी 14' में कंटेस्टेंट्स के बीच कई बार लड़ाइयां देखी जा चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों ने इसे 'बिग बॉस' का टैग दे दिया है। वहीं अब सुंबुल तौकीर खान ने भी इसपर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "कुछ स्टंट और ड्रामा 'खतरों के खिलाड़ी' में डालो। इसके बाद आपको दो अलग-अलग शो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे ये सब चीज इस शो में बहुत ही गैर-जरूरी लग रही हैं। क्योंकि ये स्टंट वाला शो है।"
सपना चौधरी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। दरअसल, उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। लेकिन बार-बार बुलाने पर भी वह सुनवाई में नहीं आईं, जिससे जज ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
हिना खान ने अपने बालों से बनवाया विग
हिना खान ने कैंसर के कारण सिर मुंडवा दिया था। लेकिन उन्होंने अब अपने ही बालों से विग भी बनवाया है, जिसे पहनकर उनके चेहरे पर खुशी अलग ही नजर आई।
करिश्मा तन्ना ने व्हाइट आउटफिट में दिखाई अदाएं
करिश्मा तन्ना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह सोफे पर बैठकर अदाएं दिखाती नजर आईं। करिश्मा तन्ना की इन अदाओं को देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश ने शेयर की सन किस्ड फोटो
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रीन टॉप पहन पोज देती नजर आईं। इस फोटो में तेजस्वी प्रकाश का लुक देखने लायक रहा।
चारू असोपा ने बताई अपने और राजीव सेन के रिश्ते की सच्चाई
चारू असोपा ने अपने और राजीव सेन के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "जो कड़वाहट मेरे और राजीव के बीच थी वो अब खत्म हो चुकी है। हम अब अच्छे दोस्त हैं। हम पुरानी बातों को भूलकर जियाना के लिए आगे बढ़ रहे हैं। राजीव और मेरा तलाक सहमति से हुआ था और वे जियाना के पास आ सकते थे। पहले ये मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमें एहसास हुआ कि ये बेटी की खातिर ये जरूरी है।"
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited