Top 7 TV Gossips: श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों संग मनाई लोहड़ी, GHKKPM को ठुकराते ही इस हसीना को मिला नया शो

Top 7 TV Gossps 14 January, 2025: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही अंकिता खरे को नया शो मिल गया।

14 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

14 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossps 14 January, 2025: टीवी की दुनियाआज कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। टीवी के चर्चित सितारे और शोज फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही अंकिता खरे को नया शो मिल गया। इससे इतर 'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना हॉस्पिटल बेड पर बैठकर मेकअप करती नजर आईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

अंकिता खरे के हाथ लगा नया शो
02 / 08

अंकिता खरे के हाथ लगा नया शो

'गुम है किसी के प्यार में' को हाल ही में अलविदा कह गईं अंकिता खरे की झोली में नया शो गिरा है। वह जल्द ही कलर्स टीवी के 'मेरी भव्य लाइफ' में नजर आने वाली हैं।

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं रुपाली गांगुली
03 / 08

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि जिस वक्त वह सिनेमा में काम कर रही थीं, उस वक्त भी कास्टिंग काउच मौजूद था। रुपाली गांगुली न ने कहा, "हो सकता है कि कुछ लोगों ने इसे न झेला हो, लेकिन मुझ जैसे लोगों ने इसे देखा है और मैंने फैसला किया था कि मैं उसे न चुनूं।"

बिग बॉस 18 में इस कंटेस्टेंट्स को जीतते हुए देखना चाहते हैं मुनव्वर फारूकी
04 / 08

'बिग बॉस 18' में इस कंटेस्टेंट्स को जीतते हुए देखना चाहते हैं मुनव्वर फारूकी

'बिग बॉस 18' के सिलसिले में मुनव्वर फारूकी से सवाल किया गया कि कौन शो का विजेता बन सकता है। इसपर मुनव्वर फारूकी ने कहा, "विवियन डीसेना जीतना चाहिए यार, बहुत बढ़िया आदमी है।"

बिग बॉस 18 में जीत दर्ज कर सकते हैं करण वीर मेहरा
05 / 08

'बिग बॉस 18' में जीत दर्ज कर सकते हैं करण वीर मेहरा!

'बिग बॉस 18' के सिलसिले में हाल ही में एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद से बात की गई कि उनके मुताबिक टॉप 2 कंटेस्टेंट्स कौन हैं और कौन ये शो जीत सकता है। इसपर संदीप सिकंद ने कहा, "शो में मेरे दो खास दोस्त हैं करण और विवियन। मैंने शुरुआत से ही कहा है कि इनमें से कोई जीतना चाहिए। लेकिन जिस तरह शो जा रहा है, उस हिसाब से करण के मौके ज्यादा हैं।"और पढ़ें

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने जुड़वा बच्चों के साथ मनाई पहली लोहड़ी
06 / 08

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने जुड़वा बच्चों के साथ मनाई पहली लोहड़ी

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। इससे जुड़ी तस्वीरें भी श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में दोनों की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई।

top 7 tv gossips 497
07 / 08

top 7 tv gossips (497)

top 7 tv gossips 498
08 / 08

top 7 tv gossips (498)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited