Top 7 TV Gossips: श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों संग मनाई लोहड़ी, GHKKPM को ठुकराते ही इस हसीना को मिला नया शो

Top 7 TV Gossps 14 January, 2025: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही अंकिता खरे को नया शो मिल गया।

01 / 08
Share

14 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossps 14 January, 2025: टीवी की दुनियाआज कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। टीवी के चर्चित सितारे और शोज फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एक तरफ श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही अंकिता खरे को नया शो मिल गया। इससे इतर 'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना हॉस्पिटल बेड पर बैठकर मेकअप करती नजर आईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Share

अंकिता खरे के हाथ लगा नया शो

'गुम है किसी के प्यार में' को हाल ही में अलविदा कह गईं अंकिता खरे की झोली में नया शो गिरा है। वह जल्द ही कलर्स टीवी के 'मेरी भव्य लाइफ' में नजर आने वाली हैं।

03 / 08
Share

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि जिस वक्त वह सिनेमा में काम कर रही थीं, उस वक्त भी कास्टिंग काउच मौजूद था। रुपाली गांगुली न ने कहा, "हो सकता है कि कुछ लोगों ने इसे न झेला हो, लेकिन मुझ जैसे लोगों ने इसे देखा है और मैंने फैसला किया था कि मैं उसे न चुनूं।"

04 / 08
Share

'बिग बॉस 18' में इस कंटेस्टेंट्स को जीतते हुए देखना चाहते हैं मुनव्वर फारूकी

'बिग बॉस 18' के सिलसिले में मुनव्वर फारूकी से सवाल किया गया कि कौन शो का विजेता बन सकता है। इसपर मुनव्वर फारूकी ने कहा, "विवियन डीसेना जीतना चाहिए यार, बहुत बढ़िया आदमी है।"

05 / 08
Share

'बिग बॉस 18' में जीत दर्ज कर सकते हैं करण वीर मेहरा!

'बिग बॉस 18' के सिलसिले में हाल ही में एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद से बात की गई कि उनके मुताबिक टॉप 2 कंटेस्टेंट्स कौन हैं और कौन ये शो जीत सकता है। इसपर संदीप सिकंद ने कहा, "शो में मेरे दो खास दोस्त हैं करण और विवियन। मैंने शुरुआत से ही कहा है कि इनमें से कोई जीतना चाहिए। लेकिन जिस तरह शो जा रहा है, उस हिसाब से करण के मौके ज्यादा हैं।"

06 / 08
Share

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने जुड़वा बच्चों के साथ मनाई पहली लोहड़ी

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहली लोहड़ी मनाई। इससे जुड़ी तस्वीरें भी श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में दोनों की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई।

07 / 08
Share

अस्पताल पहुंचीं हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना की हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आए। लेकिन तस्वीरों में हिमांशी खुराना बेड पर बैठकर मेकअप करती दिखाई दीं, जिसे लेकर लोगों ने सवाल किया कि ये चल क्या रहा है।

08 / 08
Share

पर्ल वी पुरी ने टीवी को कहा अलविदा

पर्ल वी पुरी बीते कई सालों से टीवी के किसी भी शो का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे में उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया है। इसपर पर्ल वी पुरी ने कहा, "मैं टीवी का बहुत सम्मान करता हूं। इसने मुझे बहुत नाम दिया है, फेम दिया है, पैसा दिया है और उपलब्धियां दी हैं। मैं टीवी को ना नहीं कह सकता। लेकिन अभी मैं मूवीज पर काम कर रहा हूं, जिससे टीवी नहीं कर सकता।"