होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Top 7 TV Gossips: धर्म की बेड़ियां तोड़ हिना ने रमजान में खेली होली, नील भट्ट के 'मेघा बरसेंगे' पर लगेगा ताला

Top 7 TV Gossips 14 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ हिना खान ने रमजान में होली का त्यौहार मनाया। वहीं दूसरी ओर नील भट्ट स्टारर 'मेघा बरसेंगे' पर कभी भी गाज गिर सकती है।

14 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें 14 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Share

14 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 14 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। हिना खान से लेकर युविका चौधरी जैसे कई सितारे चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ हिना खान ने धर्म की बेड़ियां तोड़कर रमजान में भी धूमधाम से होली मनाई। वहीं दूसरी ओर नील बट्ट स्टारर 'मेघा बरसेंगे' कम टीआरपी के कारण मेकर्स के निशाने पर आ गया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

मेघा बरसेंगे पर लग सकता है ताला मेघा बरसेंगे पर लग सकता है ताला
02 / 08
Share

'मेघा बरसेंगे' पर लग सकता है ताला

नील भट्ट और नेहा राणा स्टारर 'मेघा बरसेंगे' पर जल्द ही ताला लग सकता है। बताया जा रहा है कि नील भट्ट का ये शो चैनल के निशाने पर आ गया है। अगर इसकी टीआरपी में सुधार नहीं हुआ तो इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

03 / 08
Share

डेटिंग लाइफ पर बोले शालीन भनोट

शालीन भनोट से पैपराजियों ने पूछा कि इस वक्त आपकी जिंदगी में रंग कौन भर रहा है। इसपर शालीन भनोट ने जवाब दिया कि आप लोग भर रहे हैं। मैं सुबह उठता हूं तो मुझे पता चलता है कि मैं किसे डेट कर रहा हूं और किसे नहीं।

04 / 08
Share

युविका चौधरी ने नन्ही लाडली संग मनाई होली

युविका चौधरी ने अपनी नन्ही बेटी एकलीन के साथ होली मनाई। एक्ट्रेस ने फोटोज भी शेयर कीं, जिसमें युविका के गालों पर गुलाल लगा नजर आया। वहीं एक्ट्रेस के गोद में बेटी दिखाई दी। युविका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

05 / 08
Share

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं अंकिता लोखंडे

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे रोल के लिए 'समझौता' करने के लिए कहा गया था। लेकिन असहज होते ही उन्होंने वो रोल ठुकरा दिया। अंकिता लोखंडे ने ये तक बताया कि एक बड़े एक्टर संग हाथ मिलाते ही उन्हें असहज महसूस होने लगा था।

06 / 08
Share

करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने साथ में मनाई होली

करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पार्टी में साथ में होली मनाई। दोनों का क्यूट अंदाज देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि करण वीर मेहरा ने बताया था कि वह और चुम दरांग अपने रिश्ते की नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं।

07 / 08
Share

हिना खान ने धर्म की बेड़ियां तोड़ मनाई होली

हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह गुलाल में पूरी तरह से रंगी नजर आईं। इस स्टोरी को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "जब परिवार आप पर फूलों वाली होली की बरसात करे।"

08 / 08
Share

एलिमनी के आरोप पर अदिति शर्मा ने किया खुलासा

अदिति शर्मा के एक्स पति अभिनीत कौशिक ने उनपर आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उनके 25 लाख रुपये एलिमनी मांगी है। इसपर अदिति शर्मा ने कहा, "अभिनीत कह रहे हैं कि मैंने उनसे पैसे मांगे हैं। अगर मुझे मांगना होता तो क्या मैं सिर्फ 25 लाख रुपये ही मांगती। मैंने वो पैसे मांगे हैं जो मेरे है। मेरे वकील ने मेरी चीजें अभिनीत से वापिस मांगी हैं।"