Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'

Top 7 TV Gossips 15 January, 2025: टीवी से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जल्द ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से निकलते ही चाहत पांडे ने ईशा सिंह को घटिया बताया है।

15 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

15 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 15 January, 2025: टीवी का गलियारा आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। कोई अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में है तो कोई अपने करियर के कारण सुर्खियों में आ गया है। टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है, जो अभिरा का हीरो बन सकते हैं। दूसरी ओर ईशा सिंह की हरकतों पर चाहत पांडे ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही एक्ट्रेस की सोच को घटिया कहा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम हाजिर हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

रजत दलाल के समर्थन में आए बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट
02 / 08

रजत दलाल के समर्थन में आए 'बिग बॉस 18' के एक्स कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 18' के एक्स कंटेस्टेंट अरफीन खान ने ट्वीट कर रजत दलाल को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, "रजत दलाल को बिग बॉस जीतना चाहिए। हर इंसान की अच्छी साइड को एक मौका जरूर मिलना चाहिए।"

फिनाले से पहले कटा शिल्पा शिरोडकर का पत्ता
03 / 08

फिनाले से पहले कटा शिल्पा शिरोडकर का पत्ता

'बिग बॉस 18' में फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कट गया है। खबरों की मानें तो वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे चल रही थीं। वहीं दूसरी ओर बाकी 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में एक कदम आगे बढ़ गए हैं।

अविनाश मिश्रा के सपोर्ट में आई गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस
04 / 08

अविनाश मिश्रा के सपोर्ट में आई 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज का टैग मिला। इसपर अंकिता खरे ने उनका सपोर्ट किया और कहा, "मुझे लगता है कि किसी को भी आधारहीन चीजों पर किसी को लड़कीबाज कहने का हक नहीं है। खासकर टीवी पर, जो कि किसी की जिंदगी पर दाग छोड़ सकता है। हम उसके दोस्त, परिवार सब जानते हैं कि वो कैसा है। हमें किसी और से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं।"और पढ़ें

कैसे मुझे तुम मिल गए से कटा प्रतीक्षा होनमुखे का पत्ता
05 / 08

'कैसे मुझे तुम मिल गए' से कटा प्रतीक्षा होनमुखे का पत्ता

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अपने आसपास इतने अच्छे लोगों को पाकर मेरा हर दिन एक त्योहार जैसा गुजरता था। शूट का मेहरा पहला दिन घबराहट से भरा था, लेकिन जिस पल में मैंने कदम रखा, वो मेरा घर बन गया। मुझे ये भरोसा दिलाने के लिए शुक्रिया कि इस इंडस्ट्री में अभी भी अच्छी बची है।"और पढ़ें

top 7 tv news 6
06 / 08

top 7 tv news (6)

top 7 tv news 5
07 / 08

top 7 tv news (5)

top 7 tv news 4
08 / 08

top 7 tv news (4)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited