Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
Top 7 TV Gossips 15 January, 2025: टीवी से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जल्द ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से निकलते ही चाहत पांडे ने ईशा सिंह को घटिया बताया है।
15 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 15 January, 2025: टीवी का गलियारा आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। कोई अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में है तो कोई अपने करियर के कारण सुर्खियों में आ गया है। टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है, जो अभिरा का हीरो बन सकते हैं। दूसरी ओर ईशा सिंह की हरकतों पर चाहत पांडे ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही एक्ट्रेस की सोच को घटिया कहा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम हाजिर हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
रजत दलाल के समर्थन में आए 'बिग बॉस 18' के एक्स कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 18' के एक्स कंटेस्टेंट अरफीन खान ने ट्वीट कर रजत दलाल को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, "रजत दलाल को बिग बॉस जीतना चाहिए। हर इंसान की अच्छी साइड को एक मौका जरूर मिलना चाहिए।"
फिनाले से पहले कटा शिल्पा शिरोडकर का पत्ता
'बिग बॉस 18' में फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कट गया है। खबरों की मानें तो वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे चल रही थीं। वहीं दूसरी ओर बाकी 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में एक कदम आगे बढ़ गए हैं।
अविनाश मिश्रा के सपोर्ट में आई 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज का टैग मिला। इसपर अंकिता खरे ने उनका सपोर्ट किया और कहा, "मुझे लगता है कि किसी को भी आधारहीन चीजों पर किसी को लड़कीबाज कहने का हक नहीं है। खासकर टीवी पर, जो कि किसी की जिंदगी पर दाग छोड़ सकता है। हम उसके दोस्त, परिवार सब जानते हैं कि वो कैसा है। हमें किसी और से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं।"
'कैसे मुझे तुम मिल गए' से कटा प्रतीक्षा होनमुखे का पत्ता
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अपने आसपास इतने अच्छे लोगों को पाकर मेरा हर दिन एक त्योहार जैसा गुजरता था। शूट का मेहरा पहला दिन घबराहट से भरा था, लेकिन जिस पल में मैंने कदम रखा, वो मेरा घर बन गया। मुझे ये भरोसा दिलाने के लिए शुक्रिया कि इस इंडस्ट्री में अभी भी अच्छी बची है।"
ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
ईशा सिंह ने चाहत पांडे और अरफीन खान पर भद्दी टिप्पणी की थी। इस बात को लेकर अब चाहत पांडे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "ईशा ने जो मेरे और अरफीन जी के बारे में कहा है, वो उन्होंने अपना नेचर दिखाया है कि उनकी सोच कितनी घटिया है। कितने नीचे स्तर की है। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ये कमेंट्स किये हमारे बारे में।"
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी इस हैंडसम हंक की एंट्री
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लीप के बाद सीरियल में कदम रख सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शो में अभिरा का नया हीरो बन सकते हैं।
अर्जुन बिजलानी की मां की हालत हुई गंभीर
अर्जुन बिजलानी की मम्मी की हालत अस्पताल में गंभीर चल रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं अब एक्टर ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत में कहा, "वो अभी भी ठीक नहीं हैं। वो आईसीयू में हैं। मां को अभी तक ठीक हो जाना चाहिए था। उन्हें डायबिटीज भी है तो मुझे उनकी चिंता हो रही है।"
K अक्षर से बेबी गर्ल के लिए क्यूट नाम
Jan 15, 2025
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited