Top 7 TV Gossips 16 August: माहिरा शर्मा के हाथ लगी फिल्म, अली गोनी ने CM ममता बनर्जी पर कसा तंज

Top 7 TV Gossips 16 August, 2024: टीवी की दुनिया से आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के हाथ नई मूवी लगी है। वहीं कोलकाता रेप केस को लेकर अली गोनी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है।

16 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

16 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 16 August, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आए दिन कभी किसी स्टार की निजी जिंदगी से जुड़ी खबर सुनाई देती है तो कभी किसी शो से जुड़ी बातें सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही हाल आज भी टीवी इंडस्ट्री का है, जहां से बड़ी और हैरान करने वाली बातें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ अली गोनी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर माहिरा शर्मा के हाथ नई मूवी लगी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

ऐश्वर्या शर्मा ने एक्टर विहान वर्मा संग मनाया रक्षाबंधन
02 / 08

ऐश्वर्या शर्मा ने एक्टर विहान वर्मा संग मनाया रक्षाबंधन​

​ऐश्वर्या शर्मा ने 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर विहान वर्मा को अपना भाई माना है। वह हर साल उन्हें राखी बांधती हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने इस बार भी रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही विहान वर्मा को राखी बांधी। उन्होंने वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आए।​

माहिरा शर्मा के हाथ लगी फिल्म
03 / 08

माहिरा शर्मा के हाथ लगी फिल्म

​'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा के हाथ एक फिल्म लगी है, जिसमें वह अर्जुन दास के साथ नजर आ सकती हैं। माहिरा शर्मा की ये फिल्म ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है।​

कविता कौशिक ने पीएम नरेंद्र मोदी से की न्याय की मांग
04 / 08

कविता कौशिक ने पीएम नरेंद्र मोदी से की न्याय की मांग

​'एफआईआर' एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कोलकाता में हुए रेप केस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की मांग की है। कविता कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "आज आपके देश की सभी महिलाएं डर गई हैं। सहमी हुई हैं, घर में सफाई करने वाली से लेकर गृहणी, अध्यापिका, डॉक्टर् और छात्राएं। जिसे देखो सबकी आंखें नम हैं। आप हम सबको हौंसला दिलाने के लिए क्या कर रहे हैं। इंसाफ दिलाइये।"​और पढ़ें

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगा इस किरदार का अंत
05 / 08

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगा इस किरदार का अंत

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही रोहित का किरदार खत्म कर दिया जाएगा। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अरमान और अभिरा की शादी से पहले ही रोहित के किरदार का अंत हो जाएगा।​

अली गोनी ने ममता बनर्जी पर कसा तंज
06 / 08

अली गोनी ने ममता बनर्जी पर कसा तंज

​कोलकाता में पीजीटी डॉक्टर के रेप ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अली गोनी ने भी उनपर तंज कसते हुए लिखा, "मैं इन्हें पसंद करता था, लेकिन अब नहीं।"​

गौहर खान ने मुंह बोले भाई संग मनाया रक्षाबंधन
07 / 08

गौहर खान ने मुंह बोले भाई संग मनाया रक्षाबंधन

​गौहर खान ने अपने मुंह बोले भाई आशीष मंगल के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।​

कंटेंट क्रिएटर रणवीर अलाहाबादिया को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस
08 / 08

कंटेंट क्रिएटर रणवीर अलाहाबादिया को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस

​'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' एक्ट्रेस निक्की शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वह कंटेंट क्रिएटर रणवीर अलाहाबादिया को डेट कर रही हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक निक्की शर्मा ने कुछ नहीं कहा है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited