Top 7 TV Gossips: सैफ पर हुए हमले से घबराए ये TV स्टार्स, GHKKPM के सेट से वायरल हुआ धीरज धूपर का लुक
Top 7 TV Gossips 16 January, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ सैफ अली खान पर हुए हमले से कई टीवी स्टार्स हैरान नजर आए। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' से धीरज धूपर का फर्स्ट लुक सामने आया है।
16 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 16 January, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। टीवी के स्टार्स के साथ-साथ इसके शोज भी चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ईशा सिंह की मम्मी ने मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान पर हुए हमले से टीवी स्टार्स परेशान नजर आए। इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में' से धीरज धूपर का लुक सामने आया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'वीर हनुमान' में होगी माहिर पंढी की एंट्री
'सोनी सब' पर जल्द ही 'वीर हनुमान' की एंट्री होने वाली है। खबरों की मानें तो शो में जल्द ही माहिर पंढी की एंट्री होने वाली है। वह सीरियल में विलेन का किरदार अदा कर सकते हैं।
मीडिया पर भड़कीं ईशा सिंह की मम्मी
'बिग बॉस 18' में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईशा सिंह से खूब सवाल किये गए। इस बात पर अब ईशा सिंह की मम्मी ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है, "मीडिया को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। जिस तरह से उन्होंने सवाल उठाए तो मुझे लगा कि कम से कम तह तक जाकर, सच्चाई के साथ चीजें तो करते।"
सैफ अली खान पर हुए हमले से घबराए ये टीवी स्टार
सैफ अली खान पर उनके घर में ही चाकू से हमला हुआ। उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज रहा है। इस मामले पर अब राजीव अदातिया ने रिएक्शन दिया है और लिखा, "सैफ के साथ जो हुआ, उसे सुनकर मैं हैरान हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं दुआ करता हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। मेरा प्यार सैफ, बेबो और बच्चों के साथ है।" वहीं करिश्मा तन्ना ने लिखा, "उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। ये बातें हमें हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सोचने को मजबूर करती है।"
यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करेंगी एकता कपूर
रवि दुबे और सरगुन मेहता के बाद अब एकता कपूर यू-ट्यूबर पर नया चैनल लॉन्च करेंगी और उसपर डेलीसोप का प्रसारण करेंगी। बताया जा रहा है कि एकता कपूर के इस नए शो के लिए अभी तक समर्थ जुरेल, कनिका मान और हर्ष राजपूत का नाम सामने आया है।
इस दिन लॉन्च होगा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, तेजस्वी प्रकाश और कई टीवी सितारों की कुकिंग की परीक्षा लेने आ रहे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लॉन्च डेट मिल गई है। खबरों की मानें तो शो 27 जनवरी को टीवी की दुनिया पर दस्तक देगा।
ब्लू ड्रेस में कातिलाना लगीं सुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू स्लिट ड्रेस में नजर आईं। इन तस्वीरों में सुरभि चंदना का लुक बेहद खूबसूरत लगा। सुरभि चंदना की फोटोज देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
'गुम है किसी के प्यार में' से वायरल हुआ धीरज धूपर का लुक
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही थी कि जल्द ही इसमें धीरज धूपर भी नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सैफ अली खान के मॉकशूट का वीडियो है। इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
सैफ अली खान के घर का चोर रास्ता मिला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात... फॉरेंसिक टीम भी बटोर रही सबूत
ऐसी क्या वजह है कि इस आइलैंड पर 99% समुद्री कछुए मादा पैदा हो रहे, एक बार जरूर पढ़ें
IPL 2025 में KKR को मिले हैं 5 ऐसे ट्रम्प कार्ड, उड़ाने वाले हैं सबके होश
आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर 3 बार जीत दिलाने वाले इकलौते खिलाड़ी
सैफ अली खान की छाती में प्यार का वार कर गईं ये दो हसीनाएं, पटौदी खानदान की बहू बन लगीं थीं इतनी प्यारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited