Top 7 TV Gossips: हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करेंगी शिवांगी जोशी, जेनिफर मिस्त्री ने खोली TMKOC कलाकारों की पोल
Top 7 TV Gossips 17 January, 2024: टीवी के गलियारे से लगातार बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ हर्षद चोपड़ा नए टीवी शो में शिवांगी जोशी के साथ रोमांस कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों की पोल खोली है।
17 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 17 January, 2024: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी-बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। टीवी के सितारों से लेकर इसके शोज तक चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ हर्षद चोपड़ा के हाथ नया शो लगा है और उनके साथ लीड एक्ट्रेस का रोल अदा करने के लिए शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ का नाम सामने आ रहा है। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने इसके कलाकारों पर नाराजगी जाहिर की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी सात बड़ी खबरों पर-
TMKOC कलाकारों पर भड़कीं जेनिफर मिस्त्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री ने शो की कास्ट पर गुरुचरण सिंह की मदद न करने के लिए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "वो लोग किसी के सगे नहीं हैं। मेरी बहन की मौत हुई थी पिछले साल, तब किसी ने मुझे कॉल तक नहीं किया था। वो कभी मदद नहीं करेंगे।"
हर्षद चोपड़ा की हीरोईन बनने के लिए शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ में लगी रेस
हर्षद चोपड़ा एकता कपूर के नए शो के साथ सोनी टीवी पर कमबैक करते नजर आएंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी हीरोईन बनने के लिए शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ में रेस लगी है। बता दें कि प्रणाली संग पहले भी हर्षद की जोड़ी हिट रही थी। वहीं लोग अब शिवांगी को हर्षद संग देखना चाहते हैं।
'बिग बॉस 18' में मीडिया के सवालों का सामना करेंगे ये सेलिब्रिटी सपोर्टर्स
'बिग बॉस 18' को लेकर बीते दिन खबर आ रही थी कि अब कंटेस्टेंट्स के सेलिब्रिटी सपोर्टर्स मीडिया के सवालों का सामना करेंगे। जहां पहले शालीन भनोट, रुबीना दिलैक और काम्या पंजाबी का नाम सामने आया था। वहीं अब करण वीर मेहरा के लिए बरखा बिष्ट, चुम दरांग के संदीप सिकंद, विवियन डीसेना के लिए विक्की जैन औरर ईशा सिंह के लिए उनके भाई का नाम सामने आया है।
करण वीर मेहरा को मिला अंकिता लोखंडे का सपोर्ट
करण वीर मेहरा को 'बिग बॉस 18' के लिए अंकिता लोखंडे का सपोर्ट मिला है। अंकिता लोखंडे ने ने सोशल मीडिया पर करण वीर मेहरा संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "करण तुमने हम सबको बहुत गर्व महसूस कराया है। घर में दिमाग और रिश्तों के साथ एक गेम, तुमने वो सब कुछ किया। मुझे यकीन है कि ट्रॉफी घर आ रही है दोस्त। तुम इसके लायक हो।"
'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनेगी सिकंदर कास्ट
'बिग बॉस 18' का फिनाले 19 जुलाई को आयोजित होगा। खबर आ रही है कि शो में 'सिकंदर' की कास्ट भी शिरकत करेगी और फिनाले की शोभा बढ़ाती नजर आएगी।
श्रद्धा आर्या से मिलने पहुंचीं उनकी दो को-स्टार्स
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों जुड़वा बच्चों संग वक्त बिता रही हैं। वहीं घर पर उनसे मिलने के लिए दो को-स्टार अंजुम फकीह और सुप्रिया शुक्ला पहुंचीं। इन तस्वीरों को अंजुम फकीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "क्योंकि कुछ रिश्ते आपकी कुंडली में होते हैं। और कुछ आपके भाग्य में।"
दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
दीपिका कक्कड़ को कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में रोने के लिए ट्रोल किया गया था। इसपर अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। दीपिका कक्कड़ ने कहा, "खुश कौन है? खाना कौन बना रहा है? जो करना है करते रहो। कोई दिक्कत नहीं। जो चीज आपको खुश रखती है वो करो। आप मुझसे नफरत करें, मुझे पसंद करें, लेकिन नजरअंदाज नहीं कर सकते।"
16 की उम्र में 26 की लगी ये हसीनाएं, कच्ची उम्र में एक्टिंग से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ दिया पीछे
Fashion Fight: दीपिका के कपड़े चुराकर पहनतीं हैं आलिया भट्ट? शादी तक में कर डाला था कॉपी, आखिरी वाली तो एक ही दर्जी से सिलवाई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited