Top 7 TV Gossips: ऊप्स मुमेंट का शिकार हुई GHKKPM की सवि, शादी के बाद ऐसी हो गई मुनव्वर फारूकी की जिंदगी

Top 7 TV Gossips 17 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला संग शादी की बाद की जिंदगी बयां की है तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' की भाविका शर्मा कैमरे के सामने ऊप्स मुमेंट का शिकार हो गईं।

17 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

17 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 17 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा से लेकर मुनव्वर फारूकी जैसे कई सितारे आज सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ भाविका शर्मा कैमरे के सामने ऊप्स मुमेंट का शिकार हो गईं। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला संग शादी के बाद बदले अपने हालात बयां किये हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-

तेजस्वी प्रकाश की खातिर मां ने गिरवी रख दिये थे अपने सोने के कंगन
02 / 08

तेजस्वी प्रकाश की खातिर मां ने गिरवी रख दिये थे अपने सोने के कंगन

तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि उनकी मां ने उनकी परवरिश के दौरान बहुत से त्याग किये हैं। तेजस्वी ने बताया कि एक बार उन्होंने अपनी मां से कार लेने की मांग की। इसपर उनकी मां ने अपने सोने के कंगन गिरवी रख दिये थे और उनके लिए सेकंड हैंड कार खरीदी थी।

अंजली आनंद के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म
03 / 08

अंजली आनंद के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद अंजली आनंद के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग चुकी है। खबरों की मानें तो अब उनके साथ 'धमाल 4' लगी है, जिसमें वह अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख के साथ अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

शादी को लेकर राजीव अदातिया ने कसा तंज
04 / 08

शादी को लेकर राजीव अदातिया ने कसा तंज

'बिग बॉस 15' फेम राजीव अदातिया इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर शादी जैसे रिश्ते पर तंज कसा है। राजीव अदातिया ने कहा, "शादी जैसी चीजें आजकर केवल फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट बनकर रह गई हैं। कहानी खत्म।"

हिना खान को ट्रोल करने के चक्कर में रोजलिन खान ने की हदें पार
05 / 08

हिना खान को ट्रोल करने के चक्कर में रोजलिन खान ने की हदें पार​

रोजलिन खान ने हिना खान पर फिर से तंज कसा है। रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, "इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा है। दिन रात बस एक ही न्यूज है 9 महीनों से। कोई है तो इस को 'पद्मश्री' दे दो। 'दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर' पे तो मीडिया राहत की सांस ले और कुछ और काम करे।"

दूसरी शादी के बाद ऐसे बदली मुनव्वर फारूकी की जिंदगी
06 / 08

दूसरी शादी के बाद ऐसे बदली मुनव्वर फारूकी की जिंदगी

मुनव्वर फारूकी ने सना खान संग पॉडकास्ट में बताया कि मेहजबीन कोटवाला संग शादी के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। मुनव्वर फारूकी ने बताया कि वह बेहद खुश हैं और इस वक्त घर पर उनके अलग ही माहौल है। जबकि पिछले साल वह बिल्कुल असहाय और टूटा हुआ सा महसूस करते थे। मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला को पजल का गुम हुआ परफेक्ट पीस बताया, जिसके मिलने से उनकी जिंदगी ही बदल गई।

ऊप्स मुमेंट का शिकार हुईं भाविका शर्मा
07 / 08

ऊप्स मुमेंट का शिकार हुईं भाविका शर्मा

भाविका शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि कंवर ढिल्लों के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा है। इस वीडियो में भाविका शर्मा एलिस कौशिक और नेहा हरसोरा के साथ पोज देती दिखीं। लेकिन तभी उनकी टॉप में कुछ परेशानी हो गई, जिसे एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर ठीक करने की कोशिश की।

निमृत कौर आहलुवालिया ने अपकमिंग फिल्म के लिए सीखी घुड़सवारी
08 / 08

निमृत कौर आहलुवालिया ने अपकमिंग फिल्म के लिए सीखी घुड़सवारी

निमृत कौर आहलुवालिया जल्द ही गुरु रंधावा के साथ फिल्म 'शौंकी सरदार' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में वह फिल्म के लिए 'घुड़सवारी' करती नजर आईं। यूं तो निमृत कौर आहलुवालिया को घुड़सवारी पहले से ही आती थी, लेकिन अब वो इसे और सुधारने की कोशिश कर रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited