Top 7 TV Gossips: कीमो के लिए अस्पताल पहुंचीं Hina Khan, मुनव्वर फारूकी की जान पर मंडराया खतरा

Top 7 TV Gossips 17 September, 2024: टीवी का गलियारा रोजाना की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ हिना खान वापिस कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल आ चुकी हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की धमकी मिली है।

17 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 08

17 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 17 September, 2024: टीवी इंडस्ट्री हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। कभी किसी स्टार के कारण तो कभी शो के कारण टीवी का गलियारा बड़ी खबरों से भरा पड़ा नजर आता है। ऐसा ही हाल कुछ आज भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सुनने को मिल रहा है कि मुनव्वर फारूकी की जान पर खतरा मंडरा रहा रहा है। वहीं दूसरी ओर हिना खान कीमोथेरैपी के लिए अस्पताल पहुंची हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने पर बोले शिवम खजुरिया
02 / 08

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने पर बोले शिवम खजुरिया

​शिवम खजुरिया को कुछ दिनों में ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हाथ धोना पड़ा था। इस बारे में बात करते हुए शिवम ने कहा कि हुआ अच्छा ही हुआ। इस बारे में आप लोगों को भी आगे पता चल जाएगा कि जो होता है अच्छा ही होता है।​

माहिर पंढी संग रिलेशनशिप पर बोलीं निमृत कौर आहलुवालिया
03 / 08

माहिर पंढी संग रिलेशनशिप पर बोलीं निमृत कौर आहलुवालिया

​निमृत कौर आहलुवालिया से हाल ही में इंटरव्यू के दौरान माहिर पंढी संग रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया। इसपर निमृत ने कहा, "हम अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मुझे इन सबके बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ये हमारी निजी जिंदगी है और मुझे लगता है कि लोगों को हमारे काम की चर्चा ज्यादा करनी चाहिए।"​

को-स्टार संग शादी करेंगे फहमान खान
04 / 08

को-स्टार संग शादी करेंगे फहमान खान?

​फहमान खान को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह अपनी को-स्टार अदिति शेट्टी के साथ शादी कर सकते हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी खूब उड़ी थीं। बता दें कि फहमान खान और अदिति शेट्टी का एक किस वीडटियो वायरल हुआ था। लेकिन एक्टर का कहना था कि वो एक मिसलीडिंग वीडियो है। वहीं दूसरी ओर अदिति शेट्टी ने भी बताया कि वे केवल दोस्त हैं।​और पढ़ें

बिग बॉस 18 में कदम रखेंगी रामानंद सागर की पोती
05 / 08

'बिग बॉस 18' में कदम रखेंगी रामानंद सागर की पोती?

​'बिग बॉस 18' से हाल ही में रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा का नाम जुड़ा है। बताया जा रहा है कि वह शो में कदम रख सकती हैं। लेकिन उन्होंने इससे पहले 'बिग बॉस' के कई सीजन रिजेक्ट किये हैं। ऐसे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है।​

दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने की सगाई
06 / 08

दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने की सगाई?

​दलजीत कौर ने निखिल पटेल की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह रिंग फिंगर में सोने की अंगूठी पहने नजर आए। दलजीत कौर की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने चोरी-छुपे सगाई कर ली है।​

मुनव्वर फारूकी की जान पर मंडराया खतरा
07 / 08

मुनव्वर फारूकी की जान पर मंडराया खतरा

​मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर आ रही है कि दिल्ली में उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें वापिस मुंबई भेज दिया है। पुलिस को एक केस की जांच के दौरान ये जानकारी मिली थी। ऐसे में पुलिस की स्पेशल सेल ने आईजीआई स्टेडियम और सूर्या होटल की सुरक्षा का निरीक्षण किया।​

काम के बाद वापिस अस्पताल पहुंचीं हिना खान
08 / 08

काम के बाद वापिस अस्पताल पहुंचीं हिना खान

​हिना खान ने हाल ही में दुल्हन बनकर रैंप वॉक की। कैंसर की तकलीफ को भूल हिना खान ने रैंप पर अपना बेस्ट दिया। लेकिन अब दोबारा एक्ट्रेस इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं, जिससे जुड़ी तस्वीर भी हिना खान ने शेयर की है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited