Top 7 TV Gossips: ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं सना खान, मिनी स्कर्ट पहन सुरभि ज्योति ने मालदीव में बिखेरा ग्लैमर

Top 7 TV Gossips 18 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ बच्चों पर बयान देने के लिए सना खान ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर सुरभि ज्योति ने मिनी स्कर्ट पहन मालदीव में जलवा बिखेरा है।

18 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

18 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 18 December, 2024: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां कुछ खबरें लोगों को खुश कर सकती हैं तो वहीं कुछ खबरें हैरान भी कर सकती हैं। स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में जल्द ही सात साल का लीप आने वाला है। इस लीप के बाद शो की कहानी काफी हद तक बदल जाएगी। दूसरी ओर बच्चों पर कमेंट करने के लिए सना खान ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

मालदीव में सुरभि ज्योति ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज
02 / 08

मालदीव में सुरभि ज्योति ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज

सुरभि ज्योति इन दिनों पति संग मालदीव में वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह व्हाइट स्कर्ट और टील ग्रीन टॉप में नजर आईं। फोटोज में सुरभि ज्योति का ग्लैमरस लुक कमाल का लगा।

पर्दे पर बढ़ रही इंटीमेसी पर पवित्रा पुनिया का प्रहार
03 / 08

पर्दे पर बढ़ रही इंटीमेसी पर पवित्रा पुनिया का प्रहार

पवित्रा पुनिया ने टेली मसाला संग इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि स्क्रीन पर होने वाली न्यूडिटी के कारण ही रेप की संख्या बढ़ रही है। पवित्रा ने कहा, "उनको (मेकर्स) को लकता है कि इसने दो स्मूच सीन कर दिये तो फिर बटन ही खुलवा दो। जिस लड़की को ऑनस्क्रीन किसी ने ऐसा करते देखा, उसे कोई बहू बेटी की नजर से नहीं देखने वाला। तो ये जो रेपिस्ट बढ़ रहे हैं, ये भी स्क्रीन पर मौजूद इन चीजों की वजह से बढ़ रहे हैं।"और पढ़ें

उमर रियाज ने बिग बॉस 18 मेकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप
04 / 08

उमर रियाज ने 'बिग बॉस 18' मेकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके बाद विवियन डीसेना ने उनका साथ दिया। लेकिन अब इन चीजों पर चुटकी लेते हुए उमर रियाज ने लिखा, "काश कि मैं माथे पर आए अपने वो निशान दिखा पाता, जो मुझे टास्क के कारण मिले थे। मैं दावे से कह सकता हूं कि चैनल ने वो नहीं दिखाया होगा, क्योंकि मैं उनका नेपो किड नहीं था ना। "और पढ़ें

top 7 tv gossips 349
05 / 08

top 7 tv gossips (349)

top 7 tv gossips 350
06 / 08

top 7 tv gossips (350)

top 7 tv gossips 351
07 / 08

top 7 tv gossips (351)

top 7 tv gossips 352
08 / 08

top 7 tv gossips (352)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited