Top 7 TV Gossips: ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं सना खान, मिनी स्कर्ट पहन सुरभि ज्योति ने मालदीव में बिखेरा ग्लैमर
Top 7 TV Gossips 18 December, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ बच्चों पर बयान देने के लिए सना खान ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर सुरभि ज्योति ने मिनी स्कर्ट पहन मालदीव में जलवा बिखेरा है।
18 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 18 December, 2024: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां कुछ खबरें लोगों को खुश कर सकती हैं तो वहीं कुछ खबरें हैरान भी कर सकती हैं। स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में जल्द ही सात साल का लीप आने वाला है। इस लीप के बाद शो की कहानी काफी हद तक बदल जाएगी। दूसरी ओर बच्चों पर कमेंट करने के लिए सना खान ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
मालदीव में सुरभि ज्योति ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज
सुरभि ज्योति इन दिनों पति संग मालदीव में वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह व्हाइट स्कर्ट और टील ग्रीन टॉप में नजर आईं। फोटोज में सुरभि ज्योति का ग्लैमरस लुक कमाल का लगा।
पर्दे पर बढ़ रही इंटीमेसी पर पवित्रा पुनिया का प्रहार
पवित्रा पुनिया ने टेली मसाला संग इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि स्क्रीन पर होने वाली न्यूडिटी के कारण ही रेप की संख्या बढ़ रही है। पवित्रा ने कहा, "उनको (मेकर्स) को लकता है कि इसने दो स्मूच सीन कर दिये तो फिर बटन ही खुलवा दो। जिस लड़की को ऑनस्क्रीन किसी ने ऐसा करते देखा, उसे कोई बहू बेटी की नजर से नहीं देखने वाला। तो ये जो रेपिस्ट बढ़ रहे हैं, ये भी स्क्रीन पर मौजूद इन चीजों की वजह से बढ़ रहे हैं।"
उमर रियाज ने 'बिग बॉस 18' मेकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके बाद विवियन डीसेना ने उनका साथ दिया। लेकिन अब इन चीजों पर चुटकी लेते हुए उमर रियाज ने लिखा, "काश कि मैं माथे पर आए अपने वो निशान दिखा पाता, जो मुझे टास्क के कारण मिले थे। मैं दावे से कह सकता हूं कि चैनल ने वो नहीं दिखाया होगा, क्योंकि मैं उनका नेपो किड नहीं था ना। "
अभिषेक मल्हान संग टूटी जिया शंकर की दोस्ती
जिया शंकर ने बार-बार अभिषेक मल्हान संग लिंक किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। जिया शंकर ने कहा, "आखिरी बार कह रही हूं। फुकरा इंसान से मेरा कोई लेना देना नहीं है। हम केवल दोस्त थे, लेकिन अब वो भी नहीं रहे। मैं किसी भी तरह का मीम पेज भी फॉलो नहीं करती और न इनके बारे में मुझे जानकारी है। अगर कोई मुझपर जबरदस्ती आरोप लगाता है और मेरे कैरेक्टर पर गंदे कमेंट करता है तो सुन लो पांडा गैंग, मैं अपने दम पर यहां तक पहुंची हूं। न कि किसी और की वजह से।"
ट्रोल्स के निशाने पर आईं सना खान
सना खान हाल ही में ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, सना खान ने परिवार बढ़ाने की बात पर कहा था, "मेरे और बच्चे होंगे तो मुझे अच्छा लगेगा, 5 बच्चे, 10 बच्चे। पहले के जमाने में तो लोग 12-12 बच्चे कर लेते थे।" सना खान की इस बात पर एक यूजर ने लिखा, "10/12 बच्चों की बात को बढ़ावा देने पर तुम्हें शर्म आनी चाहिए।"
'माटी से बंधी डोर' में आएगा 7 साल का लीप
रुतुजा बागवे और अंकित गुप्ता स्टारर 'माटी से बंधी डोर' में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है। खबरों की मानें तो शो में जहां रणविजय और वैजू की शादी हो जाएगी। वहीं जया पूरी तरह से शो में विलेन बन जाएगी।
बॉडीकॉन ड्रेस में कावेरी प्रियम ने दिखाई अदाएं
कावेरी प्रियम ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस पहन पोज देती नजर आईं। कावेरी प्रियम की इन फोटोज को देख लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
मुंबई में कैसे पलटी नाव? जिसमें अब तक 13 लोगों की हुई मौत; 100 से अधिक लोगों का हुआ रेस्क्यू
Star Spotted Today: कूल लुक में स्पॉट हुईं करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा की सादगी ने जीता दिल
सिर्फ रिमोट से किया लॉक, तो भी चोरी हो सकती है कार, जानें लॉक करने का सही तरीका
काम निकलते ही 'तू कौन-मैं कौन' करने लगे ये लव बर्ड्स, इश्क को सूली पर चढ़ाकर बढ़े आगे
Test में यह अवॉर्ड जीतने वाले गेंदबाज, अश्विन का रहा दबदबा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited