Top 7 TV Gossips: देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को दिया जन्म, Bigg Boss 18 में री-एंट्री करेगी ये हसीना
Top 7 TV Gossips 19 December, 2024: टीवी पर आज भी कई बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं दूसरी ओर शालिनी पासी को लेकर खबर है कि वह 'बिग बॉस 18' में दोबारा कदम रख सकते हैं।
19 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 19 December, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी-बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन छोटे पर्दे से जुड़े सितारे और इसके शोज चर्चा में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है और एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से शालिनी पासी की एंट्री हो सकती है। इससे इतर सुरभि ज्योति मालदीव में खूब ऐश कर रही हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास लेकर आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें
सुरभि ज्योति ने मालदीव के बीच पर दिये पोज
सुरभि ज्योति इन दिनों पति सुमित सुरी संग मालदीव में वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शॉर्ट्स पहन मालदीव के बीच पर पोज देती नजर आईं।
'दिल मिल गए' एक्टर पंकित ठक्कर का हुआ तलाक
'दिल मिल गए' एक्टर पंकित ठक्कर और एक्ट्रेस प्राची ठक्कर का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। यूं तो उन्होंने 2015 से ही अलग रहना शुरू कर दिया था और साल 2016 में इस बात का ऐलान भी कर दिया था। बता दें कि दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी।
'बिग बॉस 18' में फिर कदम रखेंगी शालिनी पासी
शालिनी पासी को लेकर खबर आ रही है कि वह 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से कदम रखने वाली हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले भी शालिनी पासी ने शो में एंट्री करके घरवालों से खूब सेवा कराई थी।
'बिग बॉस 18' में दिग्विजय राठी संग हो रहे बर्ताव पर फूटा बहन सोनल राठी का गुस्सा
दिग्विजय राठी को बीते दिन 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल ने टास्क से बाहर निकाल दिया। वहीं उनकी गेम पर भी लगातार बिग बॉस सवाल उठा रहे हैं। इस मामले पर अब उनकी बहन सोनल राठी ने नाराजगी जाहिर की। सोनल ने लिखा, "लगातार प्रयासों और जबरदस्त खेल के बाद भी उसे निशाना बनाया जा रहा है, जिसका असर उसकी परफॉर्मेंस पर पड़ रहा है। इसके बाद भी वो अपने लिए और परिवार के लिए लड़ता रहेगा। जनता सब देख रही है। सपोर्ट करते रहिए।"और पढ़ें
अंकिता लोखंडे ने पूजा-पाठ के साथ मनाया जन्मदिन
अंकिता लोखंडे का आज 40वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस और स्टार्स ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा, "प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की शुरुआत हुई। मुझे जन्मदिन की बधाइयां।"
मन्नारा चोपड़ा की झोली में गिरा नया शो
मन्नारा चोपड़ा ने 'बिग बॉस 17' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि वह 'लाफ्टर शेफ 2' का हिस्सा बनने वाली हैं। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर इस बात की घोषणा भी होगी।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म
देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज शेख के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है और इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है। एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, देवोलीना ने 18 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था।
मौसम का राजा किसे कहते हैं, नाम सुनते ही उछल पड़ेंगे
Dec 27, 2024
स्वाद बढ़ाने में इलायची का खूब यूज, देश में कहां होता सबसे ज्यादा उत्पादन
कभी बॉलीवुड के Pookie हुआ करते थे सलमान खान, फटी पैन्ट तो बाल-बॉडी ने बदल डाला सब कुछ, अब बुढ़ापे में ऐसा हुआ भाईजान का हाल
घर के सामने भूलकर भी ना लगाएं ये पौधे, छा जाएगी दरिद्रता
ना जयपुर ना उदयपुर, इस बार घूमें राजस्थान की अनोखी जगहें, भूल जाएंगे सब
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
कांग्रेस मुख्यालय से सुबह साढ़े 9 बजे निकलेगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, आज उनके आवास पर रहेगा पार्थिव शरीर
Guru Ast 2025: साल 2025 में गुरु होंगे अस्त, इन राशियों पर होगी धन की वर्षा
94 साल की उम्र में Suzuki Motors के पूर्व चेयरमैन का निधन, Suzuki को बुलंदियों तक पहुंचाने में निभाई थी बड़ी भूमिका
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर रोक लगा सकती है आपकी ये पसंदीदा ड्रिंक, फायदे जान कभी नहीं कर पाएंगे पीने से मना
लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमलों से था कनेक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited