Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
Top 7 TV Gossips 19 January 2025: टीवी की दुनिया से आज भी बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' में स्काई फोर्स प्रमोट किये बगैर ही अक्षय कुमार सेट से चले गए। वहीं दूसरी ओर 'सा रे गा मा पा' को अपना विजेता मिल गया है।
19 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 19 January 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं जो सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एक तरफ उर्फी जावेद 400 सीढ़ियां चढ़कर भगवान शिव के मंदिर में पहुंचीं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' के फिनाले में बगैर 'स्काई फोर्स' को प्रमोट किये ही सलमान खान चले गए। वहीं धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा श्रद्धा आर्या के जुड़वा बच्चों से मिलने पहुंचे। इसी तरह की कई खबरें लेकर आज हम आपके पास पहुंचे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
'बिग बॉस 18' में टॉप 4 में पहुंचे ये सितारे
'बिग बॉस 18' से ईशा सिंह और चुम दरांग का पत्ता कट गया है। जहां सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुईं तो वहीं बाद में उनके चुम दरांग को ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। वहीं अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना टॉप 4 में पहुंच गए हैं।
'बिग बॉस 18' के सेट से बगैर शूटिंग किये चले गए अक्षय कुमार
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि अक्षय कुमार शो से बगैर शूटिंग किये ही चले गए। बताया जा रहा है कि वह दोपहर 2:15 बजे सेट पर पहुंच गए थे। लेकिन सलमान खान सेट पर नहीं आए। ऐसे में 3:15 तक इंतजार करने के बाद वह सेट से चले गए। उन्हें जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल शूटिंग के लिए जाना था।
400 सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 400 सीढ़ियां चढ़कर भगवान शिव के मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने शिव भगवान की प्रतिमा के आगे हाथ भी जोड़े।
एक्टिंग छोड़ने के बाद मंदना करीमी ने निकाली मन की भड़ास
'बिग बॉस 9' का हिस्सा रह चुकीं मंदना करीमी ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है और इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बना रही हैं। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "एक्टिंग ऐसी जॉब रही है, जिसे मैंने बहुत प्यार नहीं किया और न ही इस इंडस्ट्री को। जो वक्त मैंने यहां बिताया, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। लेकिन ये ऐसी चीज बिल्कुल नहीं थी, जिसके लिए मैं भूखी या दीवानी थी।"
'सा रे गा मा पा' की विजेता बनीं श्रद्धा मिश्रा
गायकी के रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में श्रद्धा मिश्रा ने जीत दर्ज की है। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम में 10 लाख रुपये भी मिले हैं। उन्होंने जीत दर्ज करने पर कहा, "ये सपने के सच होने जैसा है।"
श्रद्धा आर्या के जुड़वा बच्चों से मिलने पहुंचे विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर
श्रद्धा आर्या और राहुल नागल जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। वहीं उनसे मिलने के लिए हाल ही में धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा उनके घर पहुंचे। इससे जुड़ी तस्वीरें भी विन्नी अरोड़ा ने शेयर की हैं, जिसमें वह दोनों बच्चों को गोद में लिये नजर आईं।
हिना खान ने मम्मी के साथ शेयर की प्यारी सी रील
हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मम्मी के साथ नजर आईं। इस वीडियो में हिना खान इशारे से अपनी मम्मी को खींचती हैं, जो उनके गालों पर किस करती हैं। अंत में हिना खान भी अपनी मम्मी को प्यार से किस देती हैं।
IPL में किस टीम ने बदले हैं कितने कप्तान
Jan 19, 2025
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी, एक बार जरूर पढ़ें
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited